पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा लॉन्च किए गए ऑपरेशन सिंदूर पर खान सर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से सुधरने की उम्मीद करना व्यर्थ है.
खान सर के अनुसार, 500-1000 आतंकियों को मारने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में तो जैसे 24 करोड़ आतंकवादी ही रहते हैं.
हमारी गलतफहमी है कि पाकिस्तान से आतंकवाद खत्म हो जाएगा. जब तक एक भी पाकिस्तानी जिंदा है, वह आतंकवादी है. हमें इस भ्रम से बाहर निकलना होगा कि पाकिस्तान में कोई अच्छा आदमी भी रहता है, खान सर ने कहा.
पाकिस्तान पर होने वाली जवाबी कार्रवाई से खान सर संतुष्ट नहीं हैं. उनका मानना है कि पाकिस्तान को और भी ज़्यादा नुकसान पहुंचाना चाहिए था. उनके सभी एयरपोर्ट्स को तबाह कर देना चाहिए था. इससे वहां की जनता को पता चलता कि पाकिस्तान ने कितनी बड़ी गलती की है, उन्होंने कहा.
खान सर ने आगे कहा, जहां 24 करोड़ आतंकवादी रहते हों, वहां 500-1000 आतंकवादी मार देने से कुछ नहीं होगा. पाकिस्तान को आर्थिक रूप से इतना कमजोर कर देना चाहिए कि बच्चे-बच्चे को लगे कि पाकिस्तान ने गलत किया. जब पाकिस्तान के लोग खुद कहने लगें कि भारत से मुकाबला मत करो, तब समझ में आएगा.
खान सर ने अफसोस जताया कि पाकिस्तान को उतना नुकसान नहीं पहुंचाया गया, जितनी उम्मीद थी. जब तक वहां नए कब्रिस्तान नहीं बनाए जाते, एक पर एक लाशें नहीं बिछाई जातीं, तब तक पहलगाम हमले का बदला पूरा नहीं होता. इस बार पाकिस्तान को पूरी तरह खत्म कर देना चाहिए था. मेरे मन में यही दुख है, उन्होंने कहा.
गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की हत्या के बाद भारत ने 6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था, जिसके तहत पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया. इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. इसके बाद पाकिस्तान की ओर से तीन दिनों तक ड्रोन और मिसाइलों से हमले किए गए, जिसका भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया. जवाबी कार्रवाई में सेना ने पाकिस्तान के 11 एयरबेसों को तबाह कर दिया.
ये रहा खान सर का पूरा वीडियो,
— Vinod Kumar (@we_knowd) May 18, 2025
देखिए कैसे एक 2 बात समझाई इन्होंने, pic.twitter.com/KIePozoKVq
मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान में जश्न, आर्मी चीफ को चूमते दिखे शाहिद अफरीदी!
पति की सिगरेट की लत छुड़ाने के लिए पत्नी ने किया ऐसा कि उड़ गए सबके होश!
चारपाई पर रेंगती मौत: नींद में डसा नाग, युवक की दर्दनाक मौत!
IPL 2025: प्लेऑफ का टिकट फंसा! एक स्थान, तीन दावेदार, समझिए पूरा गणित
जियो का धमाका: ₹160 में पाएं 3 महीने तक अनलिमिटेड कॉलिंग!
अगले 24 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट! कई राज्यों में गरज-चमक के साथ छींटे
S-400: पहली बार दिखा सुदर्शन चक्र का दम, पाकिस्तान के लिए बना काल!
बारिश से मैच रद्द होने पर RCB का बड़ा फैसला, दर्शकों को मिलेगा टिकट का पूरा पैसा वापस
अफरीदी ने आर्मी चीफ को चूमा, दुश्मन को सबक सिखाने के लिए धन्यवाद कहा, सोशल मीडिया पर उड़े मीम्स
ब्राजील में ब्रिक्स ऊर्जा मंत्रियों की बैठक: भारत ऊर्जा सुरक्षा और सतत विकास पर रखेगा अपना पक्ष