पंजाब किंग्स (PBKS) ने IPL 2025 में सिर्फ दो खिलाड़ियों को रिटेन किया था: शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह। प्रभसिमरन तो 7 साल से टीम का हिस्सा हैं, लेकिन शशांक सिंह को PBKS ने गलती से IPL 2024 में खरीदा था। ऑक्शन के दौरान टीम की को-ऑनर प्रीती जिंटा ने भी खुद इसे स्वीकार किया था।
हालांकि, पिछले सीजन में अपने प्रदर्शन से उन्होंने टीम का दिल जीत लिया था। अब इस सीजन में वह टीम के सबसे अहम प्लेयर बनकर उभर रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ शशांक फील्डिंग में स्टैंड-इन कैप्टन बने और अपनी कप्तानी में टीम को जीत दिलाई।
IPL 2025 के 59वें मैच में PBKS ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 219 रन बनाए। इस दौरान नेहाल वढेरा (76) और शशांक सिंह (59*) ने अर्धशतक लगाकर टीम को 200 के पार पहुंचाया। एक समय PBKS ने 3.1 ओवर में सिर्फ 34 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे।
इसके बाद पहले नेहाल वढेरा ने कप्तान श्रेयस (30) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 67 रन जोड़े। फिर शशांक के साथ 58 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को मिडिल ओवर्स में संभाला। नेहाल के आउट होने के बावजूद शशांक ने एक छोर संभाले रखा।
अंत में ओमरजई के साथ उन्होंने 24 बॉल्स में 60 रन जोड़कर टीम को 219 रन तक पहुंचाया। ये इस सीजन शशांक की दूसरी फिफ्टी है। इससे पहले CSK के खिलाफ भी उन्होंने 52 रन बनाए थे। 12 मैच में उन्होंने अब तक 273 रन बनाए हैं। साथ ही ये पांचवीं बार था, जब इस सीजन नॉट आउट रहे। उनका औसत 68.25 और स्ट्राइक रेट 151.66 का रहा है।
220 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 7 विकेट खोकर 209 रन ही बना सकी। पंजाब ने इस मुकाबले को 10 रनों से जीत IPL 2025 के प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है।
PBKS ने इस सीजन सिर्फ अपनी टीम में बदलाव नहीं किए हैं, बल्कि पूरा कोचिंग स्टाफ सेटअप भी बदल दिया है। 18 सीजन में एक भी ट्रॉफी जीतने में असफल रही टीम नई प्लानिंग के साथ उतरी है। कोच रिकी पोंटिंग के नेतृत्व में टीम ने अपने पॉजिटिव एटीट्यूड से बहुत प्रभावित किया है। KKR के खिलाफ टीम ने 111 रन डिफेंड कर इसे दर्शाया था। हालांकि, दो मैच में टीम थोड़ी अनलकी रही। एक में KKR के खिलाफ बारिश के कारण जब मैच धुल गया, दूसरी बार जब 7 मई को अचानक धर्मशाला में दिल्ली के खिलाफ मैच को रोकना पड़ा था।
*Roaring in the death overs! 🦁 pic.twitter.com/KFAFk52KcZ
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 18, 2025
AAP पार्षदों के इस्तीफे पर भारद्वाज का हमला, कहा - BJP देती है स्क्रिप्ट, वही दोहराते हैं बागी
सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शशि थरूर का नाम: कांग्रेस में मची हलचल
सेना ने पाकिस्तान की चौकियों को किया चकनाचूर, जारी किया वीडियो!
डाइनिंग टेबल पर जगन्नाथ मंदिर का महाप्रसाद , मंदिर प्रशासन ने बताया अनादर
क्या कांग्रेस मेरा अपमान कर रही है? शशि थरूर का दो टूक जवाब!
क्या 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के दाढ़ी-मूंछ हैं? सच्चाई यहाँ है
IPL 2025: विदेशी खिलाड़ियों के वापस न लौटने पर श्रेयस अय्यर ने कही बड़ी बात
दलित दूल्हे-दुल्हन को मंदिर में प्रवेश से रोका, पुलिस की समझाइश से मिली अनुमति
इन जोकरों को मेरे सामने बैठाइए : ओवैसी का विपक्ष पर तीखा पलटवार
मध्यप्रदेश कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी: स्वास्थ्य बीमा योजना को मिली मंजूरी!