दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 का 60वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव और अंपायर के बीच तीखी बहस देखने को मिली। यह सब तब हुआ जब कुलदीप अंपायर के एक फैसले से नाखुश थे, जिसके बाद दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, गुजरात की टीम जब लक्ष्य का पीछा कर रही थी, तब पारी का सातवां ओवर कुलदीप यादव डालने आए। ओवर की पहली ही गेंद पर साई सुदर्शन ने लेग साइड की तरफ फ्लिक करने की कोशिश की। लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए और गेंद सीधे उनके पैड्स पर जाकर लगी। कुलदीप यादव ने जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने इसे नकार दिया और नॉटआउट करार दिया।
अंपायर के इस फैसले से कुलदीप काफी गुस्से में दिखे। उन्होंने कप्तान अक्षर पटेल को रिव्यू लेने के लिए मनाया। रिव्यू देखने पर पता चला कि गेंद स्टंप्स के कुछ हिस्से में ही लग रही थी, जिस वजह से यह फैसला अम्पायर्स कॉल रहा। बड़े स्क्रीन पर नॉट आउट का फैसला आने के बाद भी कुलदीप काफी नाराज नजर आए। उनके गुस्से का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इस मैच में केएल राहुल ने शानदार शतकीय पारी खेली। दिल्ली कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला। कप्तान अक्षर पटेल ने रणनीति में बदलाव करते हुए केएल राहुल को ओपनिंग के लिए भेजा। राहुल ने 65 गेंद में चार छक्कों और 14 चौकों की मदद से नाबाद 112 रन बनाए। उन्होंने अभिषेक पोरेल (30) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 90 और कप्तान अक्षर पटेल (25) के साथ तीसरे विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की। उनकी इसी पारी के बदौलत दिल्ली की टीम गुजरात के सामने 200 रनों का लक्ष्य रखने में कामयाब रही। गुजरात की ओर से अरशद खान, प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर ने एक-एक विकेट लिए।
Kuldeep Yadav Vs Umpire 😂😭#DCvsGT pic.twitter.com/mhs69H8LX1
— SRIJAN 🇩🇪 (@mhatreszn) May 18, 2025
शाहिद अफरीदी ने शहबाज शरीफ को बुनियान-ए-मर्सूस की सफलता पर दी बधाई, शील्ड लेकर पहुंचे!
अफगानिस्तान में भूकंप का जोरदार झटका! रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.2
भूकंप से हिला चीन, बंगाल की खाड़ी और तिब्बत भी नहीं बचे!
खान सर का पाकिस्तान पर बड़ा बयान: 24 करोड़ आतंकवादी रहते हैं वहां, 500-1000 से कुछ नहीं होगा!
स्पॉटिफाई पर नशीली दवाओं की बिक्री को बढ़ावा देने वाले नकली पॉडकास्ट!
ऑपरेशन सिंदूर टिप्पणी: प्रोफेसर अली खान गिरफ्तार, सफाई में क्या कहा?
मधुमक्खियां भी बोलीं: भाई, तू ही रख ले शहद!
दादाजी के ठुमकों ने मचाया धमाल, सात समंदर पार गाने पर उम्र को दी मात!
थरूर और भुट्टो में कनेक्शन! पाकिस्तानी पत्रकार ने मंत्री की खोली पोल
कमाल लाजवाब राहुल... केएल राहुल ने IPL में जड़ा 5वां शतक, बने दुनिया के पहले बल्लेबाज!