हैदराबाद से सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तानी ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है, खुद को पाकिस्तान का दूल्हा भाई बताया है. उनका कहना है कि पाकिस्तान में अब कोई और नहीं बचा है, बस वही दिख रहे हैं.
ओवैसी ने आगे कहा कि उन्हें सुनने से पाकिस्तानियों के दिमाग में जो भूसा भरा है , वह साफ हो जाएगा.
दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत सरकार ने असदुद्दीन ओवैसी को सात देशों में भेजे जाने वाले भारतीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल किया है. इसके बाद से ही पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
इस ट्रोलिंग का जवाब देते हुए ओवैसी ने कहा, हम पाकिस्तान के दूल्हे भाई हो गए हैं आजकल. कोई नहीं रहा है वहां पर. केवल हम ही रह गए हैं. इतना बेबाक, इतना हैंडसम कोई दिख ही नहीं रहा है पाकिस्तान वालों को. मैं ही उन्हें दिख रहा हूं भारत से। देखते रहो प्यारे, मेरे को. सब सुनते रहो, ज्ञान बढ़ेगा तो तुम्हारे दिमागों में जो भूसा भरा हुआ है, साफ होगा. तुम्हारा ignorance खत्म होगा.
ओवैसी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान पर जमकर हमला बोल रहे हैं. आतंकवाद के खिलाफ उनका स्पष्ट और आक्रामक रुख साफ देखा जा रहा है. उन्होंने मस्जिदों में शुक्रवार की नमाज से पहले काली पट्टियां बांटी थीं.
पाकिस्तान के नेताओं की परमाणु धमकियों पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा, पाकिस्तान हमेशा परमाणु शक्ति होने की बात करता है. उन्हें याद रखना चाहिए कि अगर वे किसी देश में घुसकर निर्दोष लोगों को मारते हैं, तो वह देश चुप नहीं बैठेगा... आपने ISIS की तरह काम किया है. पाकिस्तान भारत से सिर्फ एक घंटा नहीं बल्कि आधी सदी पीछे है.
केंद्र सरकार की ओर से विदेशी प्रतिनिधिमंडल में शामिल किए जाने पर ओवैसी ने कहा कि यह किसी पार्टी से संबंध का मामला नहीं है. उन्होंने कहा कि रवाना होने से पहले वे विस्तृत बैठक करेंगे. यह एक महत्वपूर्ण कार्य है और वह इस जिम्मेदारी को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे.
*#WATCH | Hyderabad, Telangana | AIMIM Chief Asaduddin Owaisi says, ... Pakistanis have not seen anyone else so outspoken or handsome. They only see me in India... They should keep listening to me; their knowledge will increase, and their ignorance will disappear. pic.twitter.com/YtSLORYfrA
— ANI (@ANI) May 17, 2025
मध्यप्रदेश कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी: स्वास्थ्य बीमा योजना को मिली मंजूरी!
दलित दूल्हे-दुल्हन को मंदिर में प्रवेश से रोका, पुलिस की समझाइश से मिली अनुमति
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित, हड्डियों तक फैला रोग
सेना ने पाकिस्तान की चौकियों को किया चकनाचूर, जारी किया वीडियो!
पत्नी ने डिजिटल आशीर्वाद से पति को चौंकाया, तकनीक देख पतिदेव हुए हैरान!
अगले 24 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट! कई राज्यों में गरज-चमक के साथ छींटे
पाकिस्तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा: यूट्यूब से कितनी कमाई, संपत्ति पर बवाल!
ISI एजेंट शहजाद: मुरादाबाद से गिरफ्तारी, देश की खुफिया जानकारी लीक!
बारिश से मैच रद्द होने पर RCB का बड़ा फैसला, दर्शकों को मिलेगा टिकट का पूरा पैसा वापस
कौन है दानिश, जिसने ज्योति मल्होत्रा को जासूसी के जाल में फंसाया? खुला जासूसी कांड!