हरियाणा की यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा, उर्फ ज्योति रानी, पाकिस्तानी सेना और ISI के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हुई हैं। उन पर भारतीय सैन्य जानकारी लीक करने का आरोप है।
17 मई को गिरफ्तारी के बाद, ज्योति को पांच दिनों की रिमांड पर भेजा गया है। उनका Travel with JO नाम से यूट्यूब चैनल है, जिस पर 3 लाख 77 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं।
ज्योति पर पाकिस्तान से पैसे लेकर वीडियो बनाने के भी आरोप हैं। उनकी यूट्यूब कमाई को लेकर चर्चा हो रही है, क्योंकि उनके नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारियों से भी संपर्क थे और वे पाकिस्तान भी जा चुकी हैं।
ज्योति मल्होत्रा हरियाणा की एक ट्रैवल व्लॉगर हैं, जो Travel with JO नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाती हैं। उनके इंस्टाग्राम हैंडल travelwithjo1 पर 1.37 लाख फॉलोअर्स हैं। उन्हें बाइक चलाने और अकेले यात्रा करने में गहरी दिलचस्पी है।
ज्योति मल्होत्रा ने भारत और पाकिस्तान, भूटान, इंडोनेशिया और चीन सहित विदेशों में बड़े पैमाने पर यात्रा की है। उन्होंने दो बार पाकिस्तान का दौरा किया है। ज्योति अपने वीडियो की वजह से ही भारतीय जांच अधिकारियों की रडार पर हैं।
उनके यूट्यूब चैनल से अच्छी-खासी कमाई हो सकती है। औसतन, 4 लाख सब्सक्राइबर्स वाले यूट्यूबर की महीने की कमाई 20,000 रुपये से लेकर 1,00,000 रुपये तक हो सकती है, जो वीडियो व्यूज, विज्ञापन दरें और वॉच टाइम पर निर्भर करती है।
कुछ मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अगर ज्योति के हर वीडियो पर औसतन 50,000 व्यूज आते थे और वह एक महीने में 10 वीडियो पोस्ट करती थीं, तो उनकी महीने की कमाई पांच लाख व्यूज हो सकती थी। यूट्यूब पर हर 1,000 व्यूज पर 80-240 रुपये तक की कमाई होती है।
इस आधार पर कहा जा सकता है कि ज्योति यूट्यूब से कम से कम एक लाख रुपये तो कमाती ही होंगी। हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।
ज्योति मल्होत्रा के पिता ने उनकी बेटी पर लगे जासूसी के आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी नियमों के तहत वीजा लेकर पाकिस्तान गई थी और सरकार से आदेश लेकर गई थी, इसका मतलब यह नहीं है कि वह जासूस है।
उन्होंने कहा कि जांच के बाद उनकी बेटी 2-3 साल पहले पाकिस्तान गई थी। उन्हें नहीं पता कि पुलिस ने उनकी बेटी को क्यों गिरफ्तार किया है।
पैसों को लेकर ज्योति मल्होत्रा के पिता ने कहा कि उनकी बेटी के बैंक खातों में ज्यादा पैसे नहीं हैं। हर महीने उसके खाते में कभी 15,000 से 25,000 रुपये ही आते थे। उनके पास कोई ज़्यादा पैसे नहीं हैं और सब लोग झूठा आरोप लगा रहे हैं।
Hisar, Haryana: YouTuber Jyoti Malhotra has been arrested by Hisar Police in a high-profile espionage case. She was reportedly in contact with a Pakistani High Commission officer named Danish, who allegedly facilitated her visit to Pakistan.
— IANS (@ians_india) May 17, 2025
Her father, Harish Malhotra says,… pic.twitter.com/uUlOX8veFV
इन जोकरों को मेरे सामने बैठाइए : ओवैसी का विपक्ष पर तीखा पलटवार
बारिश ने धो डाली उम्मीदें, फिर भी चिन्नास्वामी हुआ विराटमय!
इन जोकरों को सामने बैठाइए : बीजेपी की बी टीम के आरोपों पर ओवैसी का पलटवार
बिलावल भुट्टो का भाषण सुनकर लोगों को आई साराभाई वर्सेज साराभाई के रोशेश की याद, मीम्स वायरल
एर्दोगन की अजीब हरकत: मैक्रों की उंगली पकड़ी, सोशल मीडिया पर मचा बवाल!
वीडियो वायरल: मैं पाकिस्तान का दूल्हा हूं, इसलिए जलते हैं - ओवैसी के बयान से पड़ोसी बिलबिलाया
AAP पार्षदों के इस्तीफे पर भारद्वाज का हमला, कहा - BJP देती है स्क्रिप्ट, वही दोहराते हैं बागी
अमेरिकी एयरफोर्स में दहशत: हूती विद्रोहियों के हाथ लगा घातक हथियार, F-35 और F-16 जैसे फाइटर खतरे में!
चारमिनार के पास भीषण आग, 17 लोगों की झुलस कर मौत
ट्रंप प्रशासन में दो जिहादी बने व्हाइट हाउस सलाहकार, एक का लश्कर-अल-कायदा से था संबंध!