अल्बानिया में यूरोपीय पॉलिटिकल कम्युनिटी (ईपीसी) समिट में तुर्किए के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन की एक अप्रत्याशित हरकत ने सबको चौंका दिया. उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की उंगली पकड़ ली और उसे काफी देर तक थामे रहे.
यह घटना उस समय हुई जब दोनों नेता बातचीत कर रहे थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि एर्दोगन पहले मैक्रों का हाथ पकड़कर थपथपाते हैं. फिर, जब मैक्रों अपना दूसरा हाथ एर्दोगन की ओर बढ़ाते हैं, तो एर्दोगन उनकी उंगली पकड़ लेते हैं.
इसके बाद मैक्रों ने अपना हाथ छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन एर्दोगन उनकी उंगली कसकर पकड़े रहे. लगभग 13 सेकंड तक एर्दोगन ने मैक्रों की उंगली नहीं छोड़ी. इस दौरान मैक्रों असहज महसूस करते हुए खड़े हो गए और बातचीत के दौरान अपना हाथ छुड़ाने का प्रयास करते रहे.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं. कुछ लोगों का मानना है कि एर्दोगन उंगली पकड़कर मैक्रों को अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहे थे.
तुर्किए की मीडिया में भी इस घटना की चर्चा है. एक तुर्किए मीडिया आउटलेट के अनुसार, एर्दोगन ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि मैक्रों ने तुर्किए के राष्ट्रपति के कंधे पर हाथ रखकर अपनी मनोवैज्ञानिक शक्ति दिखाने की कोशिश की थी. तुर्किए मीडिया का कहना है कि एर्दोगन ने मैक्रों को ऐसा करने की इजाजत नहीं दी और उनकी उंगली कसकर पकड़ ली.
शुक्रवार को हुए ईपीसी शिखर सम्मेलन में 47 देशों के नेताओं ने हिस्सा लिया था. इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य क्षेत्रीय सुरक्षा संबंधों को बढ़ावा देना और पूरे यूरोप में राजनीतिक स्थिरता को मजबूत करना था. हालांकि, इस शिखर सम्मेलन को एर्दोगन और मैक्रों के बीच हुई इस अजीब घटना के लिए भी याद किया जाएगा.
Recep Tayyip Erdogan and Emmanuel Macron shared an awkward encounter in Tirana on Friday after the Turkish president grabbed his French counterpart s finger and held it for an extended period of time in what some Turkish media have labeled a display of dominance pic.twitter.com/HihnzYT6mo
— The New Region (@thenewregion) May 17, 2025
खुल सड़क पर किस, विरोध करने पर लड़की को थप्पड़!
क्यों असफल हुआ इसरो का PSLV-C61 मिशन: EOS-09 कक्षा में क्यों नहीं पहुंचा?
बाड़मेर में हाई टेंशन विवाद थमा, विधायक भाटी और प्रशासन में बनी सहमति, महापड़ाव स्थगित!
RCP सिंह ने थामा प्रशांत किशोर का हाथ, बिहार में मची सियासी खलबली!
क्या कांग्रेस मेरा अपमान कर रही है? शशि थरूर का दो टूक जवाब!
ऑपरेशन सिंदूर का नया वीडियो जारी: सेना-नेवी ने दिखाया दम, वीडियो में दिखा पाकिस्तान का विनाश
दोस्ती या ज़ोर-ज़बरदस्ती? एर्दोगन ने मैक्रों की उंगली थामी, कैमरे में क़ैद हुई अजीब हरकत!
AAP पार्षदों के इस्तीफे पर भारद्वाज का हमला, कहा - BJP देती है स्क्रिप्ट, वही दोहराते हैं बागी
तीसरे चरण में फेल हुआ EOS-09, ISRO का मिशन असफल
कैलिफ़ोर्निया में कार बम धमाका, अस्पताल के बाहर विस्फोट में एक की मौत