टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विराट कोहली पहली बार मैदान पर उतरने वाले थे. एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में उन्हें खास बधाई दी गई, जहां दर्शकों ने सफेद जर्सी पहनकर लंबे फॉर्मेट से उनके संन्यास को सम्मानित किया.
हालांकि उनके फैंस की किस्मत इतनी अच्छी नहीं थी कि वे उनको खेलते देख सकते. आईपीएल 2025 रीस्टार्ट होने के बाद पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के बीच खेला जाना था. लेकिन बारिश ने सारा माहौल खराब कर दिया और अंततः मैच को रद्द करना पड़ा.
दर्शकों के साथ प्रकृति ने भी विराट को टेस्ट करियर से संन्यास पर बधाई दी और फैंस के साथ वह भी सफेद रूप में नजर आई. आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबला बेंगलुरु में लगातार बारिश के कारण बाधित हो गया, जिससे टॉस और मैच की शुरुआत में देरी हुई.
इसी दौरान आसमान में बादल छाए हुए थे, और इसी दौरान सफेद कबूतरों का झुंड चिन्नास्वामी स्टेडियम के ऊपर उड़ता नजर आया, जिसने वहां मौजूद दर्शकों की कल्पना को छू लिया. कई फैंस ने इस दृश्य को विराट कोहली के शानदार टेस्ट करियर के लिए एक बेहतरीन ट्रिब्यूट के रूप में देखा.
एक फैन ने स्टेडियम में मौजूद रहकर इस क्षण की भावना को बयां किया. उसने लिखा, बादल रो रहे हैं, चिन्नास्वामी के ऊपर उड़ते सफेद कबूतर, स्टेडियम में सफेद जर्सी पहने फैंस, कोहली को मिल रही ये श्रद्धांजलि बेहद भावुक कर देने वाली है.
एक अन्य यूजर ने लिखा, आरसीबी के प्रशंसकों द्वारा अपनी लाल जर्सी को बदलकर सफेद टेस्ट किट पहनने से लेकर एकजुटता दिखाने के लिए कबूतरों द्वारा भी सफेद जर्सी पहनने तक, इस सीजन में विकास ने वास्तव में अलग रूप लिया है!
विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप से संन्यास लिया. एक दशक से अधिक, लगभग 14 साल के अपने शानदार करियर के बाद इस मुकाम पर पहुंचे. उन्हें अपनी पीढ़ी के सबसे बेहतरीन क्रिकेटरों में गिना जाता है. 9000 से ज्यादा टेस्ट रन, 30 शतक और बेजोड़ प्रतिस्पर्धात्मक भावना के साथ उन्होंने भारतीय और विश्व क्रिकेट पर गहरा प्रभाव डाला है.
विराट कोहली ने भारत की टेस्ट क्रिकेट की सोच को पूरी तरह बदलने में अहम भूमिका निभाई. उनका जुनून, कठोर फिटनेस रूटीन और आक्रामक नेतृत्व ने इस फॉर्मेट को एक बार फिर रोमांचक और प्रतिष्ठित बना दिया.
बारिश के कारण मैच रद्द हो गया. इसके बाद दोनों टीमों को 1-1 अंक दिए गए. 1 पॉइंट के साथ आरसीबी पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है, उसके 12 मैचों के बाद 17 अंक हो गए हैं, जिससे वह प्लेऑफ के काफी नजदीक पहुंच गई है. वहीं पिछली बार की चैंपियन केकेआर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है.
*White pigeons group above the Chinnaswamy Stadium. 🕊️pic.twitter.com/3kJAmbFoku
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 17, 2025
अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके, घरों से भागे लोग
इन जोकरों को सामने बैठाइए : बीजेपी की बी टीम के आरोपों पर ओवैसी का पलटवार
आतंक के गढ़ को बेनकाब करेंगे भारतीय सांसद, दुनिया के मंच पर खुलेगा पाकिस्तान का काला चिट्ठा!
बांग्लादेश पर भारत की सख्ती: रेडीमेड कपड़ों समेत कई सामानों के आयात पर रोक
सावधान! यूपी में आग उगलेगा सूरज, कई जिलों में हीटवेव का येलो अलर्ट
ट्रंप सरकार में पूर्व जिहादी को बड़ी जिम्मेदारी, पाकिस्तान में लश्कर ट्रेनिंग कैंप का दौरा!
विराट कोहली को फैंस और कबूतरों का अनोखा ट्रिब्यूट, सफेद रंग में रंगा चिन्नास्वामी स्टेडियम
पाकिस्तान का साथ देना पड़ा भारी: चीन और तुर्की की आर्थिक सेहत बिगड़ी!
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पर सपा के ट्वीट से उत्तर प्रदेश में बवाल, भाजपा का पलटवार
जयशंकर के बयान को गलत तरीके से पेश कर रहे राहुल गांधी: विदेश मंत्रालय का खंडन