पाकिस्तान के एक पत्रकार मोईद पीरजादा का एक सनसनीखेज बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने इंडो-पाक तनाव पर नई चिंगारी भड़का दी है। पीरजादा का दावा है कि भारत ने पाकिस्तानी ठिकानों पर सटीक निशाना लगाया, जबकि पाकिस्तान भारत में कुछ भी हिट करने में विफल रहा।
पीरजादा ने न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि भारत ने भोलारी एयरबेस को निशाना बनाया, जो एफ-16 विमानों का अड्डा माना जाता है। उन्होंने कहा कि भारतीय हमलों में एयरबेस के हैंगर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इसके साथ ही, पीरजादा ने नूर खान एयरबेस और रहीम यार खान एयरबेस पर भी भारतीय हमलों को स्वीकार किया।
हालांकि, पीरजादा ने उधमपुर एयरबेस को नुकसान पहुंचाने के पाकिस्तानी दावों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि एयरबेस की पहले और बाद की तस्वीरों से कोई नुकसान नहीं दिखाई देता है। उनका मानना है कि पाकिस्तान द्वारा दागी गई मिसाइल का कोई असर नहीं हुआ।
पीरजादा ने आगे कहा कि अगर ये सच्चाई जनता के सामने लाई जाती है, तो पाकिस्तान में लोगों पर साइबर अपराध का आरोप लगाया जाता है।
पीरजादा के अनुसार, पाकिस्तान भारत के भीतर किसी भी लक्ष्य को भेदने में विफल रहा, जबकि भारत ने 24 पाकिस्तानी ठिकानों पर सटीक हमले किए। उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर ये हमले दो और दिन जारी रहते, तो पाकिस्तान की वायुसेना (पीएएफ) ने आत्मसमर्पण कर दिया होता। पाकिस्तान ने ही युद्धविराम की गुहार लगाई थी, भारत ने नहीं।
पीरजादा का दावा है कि अमेरिका ने पाकिस्तान के लिए युद्धविराम करवाया, क्योंकि पाकिस्तान ने भारत को परमाणु हमले की धमकी दी थी। याद रहे कि यह दावा पाकिस्तान के परमाणु कमांड अथॉरिटी की बैठक के बाद आया है। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पाकिस्तान को सबक सिखाने के इरादे से हमलों को जारी रखने के मूड में थी।
पीरजादा ने भारतीय हमलों की सटीकता को स्वीकार करते हुए कहा कि अगर भारत आने वाले 48 घंटों में 6 से 8 घंटे के अंतराल पर हमले जारी रखता, तो पाकिस्तान के पास बहुत कम परिचालन रनवे बचते। उन्होंने इसे पाकिस्तान के लिए एक बड़ा संकट बताया और कहा कि अमेरिका ने आकर मदद की।
पीरजादा का मानना है कि पाकिस्तानी जनता को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लिए बार-बार परमाणु कार्ड खेलना या अमेरिका से मदद मांगना संभव नहीं होगा।
*The reality is slowly dawning upon the Pakistanis. Pakistani journalist Moeed Pirzada: Pakistan couldn t hit anything inside India. India hit 24 Pakistani sites with pinpoint accuracy. Two more days and PAF would ve surrendered. Pakistan begged for a ceasefire, not India. pic.twitter.com/OCSobJcZKJ
— Imtiaz Mahmood (@ImtiazMadmood) May 17, 2025
बृजेश पाठक के DNA पर सपा का विवादित पोस्ट, मचा सियासी तूफान
आगे-आगे सांड, पीछे-पीछे हाथी: सड़क पर मचा हाहाकार!
इंग्लैंड टेस्ट टीम में चयन: फॉर्म पर सवाल, क्या यह खिलाड़ी बनेगा हार का कारण?
अब अर्थव्यवस्था ही नहीं, रक्षा क्षेत्र में भी ग्लोबल पॉवर बना भारत: ऑपरेशन सिंदूर ने दिखाई ताकत, इजरायल-अमेरिका-रूस की लाइन में एंट्री
ISRO को झटका: EOS-09 सैटेलाइट लॉन्चिंग विफल, तीसरे चरण में तकनीकी खराबी
जब राष्ट्रीय हित की बात हो: शशि थरूर को मिली बड़ी जिम्मेदारी!
सांड का कहर: नाच-गाना देख भड़का, पंडाल में मचाई तबाही!
जयशंकर के बयान पर राहुल का सवाल: हमारे कितने प्लेन गिरे? सरकार ने दी सफाई
ऑपरेशन सिंदूर: शहबाज शरीफ का कबूलनामा - भारत ने तबाह किए पाकिस्तानी एयरबेस!
IPL 2025: एक बात याद रखो ये आईपीएल है, विदेशी खिलाड़ियों पर पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर का तंज