सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से फैल रहा है, जिसमें एक नाराज दुल्हन ने दूल्हे को स्टेज पर ही पटक दिया। शादी की रस्मों के दौरान अचानक हुई इस घटना ने वहां मौजूद सभी लोगों को चौंका दिया। किसी ने इस पूरी घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। अब इस वीडियो पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर दुल्हन अपने होने वाले जीवन साथी के पैर छूने की कोशिश कर रही है। लेकिन दूल्हा बार-बार पीछे हट जाता है। दूल्हे की इस हरकत से दुल्हन नाराज हो जाती है और गुस्से में, बिना कुछ सोचे समझे, किसी पहलवान की तरह दूल्हे को स्टेज पर ही उठाकर पटक देती है। दुल्हन की इस प्रतिक्रिया से वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह जाते हैं। स्टेज पर दूल्हा गिर जाता है और दुल्हन उसके ऊपर सवार होकर उसकी पिटाई करने लगती है।
दुल्हन द्वारा पटक दिए जाने पर दूल्हा भी गुस्से में आ जाता है और स्टेज पर ही दुल्हन की हाथ और पैर से पिटाई शुरू कर देता है। दुल्हन भी पीछे नहीं हटती, और वह भी दूल्हे पर जमकर हाथ साफ करती है। शादी का स्टेज कुछ ही देर में जंग के मैदान में तब्दील हो जाता है।
दूल्हा और दुल्हन के बीच मारपीट का यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आने लगीं। वीडियो को एक यूजर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर करते हुए लिखा, जयमाला के समय ज्यादा होशियारी न करें, दुल्हन जो कर रही है करने दें, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं।
वीडियो पर कई मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, शादी के समय दुल्हन को जो करना है करने देना चाहिए वरना ऐसी ही हालत हो जाती है। वहीं, कुछ यूजर ने वीडियो को फर्जी बताया है। एक यूजर ने लिखा, एक रील के लिए क्या क्या किया जाता है।
जयमाला के समय ज्यादा होशियारी न करें,दुल्हन जो कर रही है करने दें, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं।🤣🤣 pic.twitter.com/8KSFGTW3az
— Sunita Mishra (@me_sunitaa) May 16, 2025
मैंने भारत-पाक को परमाणु युद्ध से बचाया : डोनाल्ड ट्रंप ने फिर लिया सीजफायर का क्रेडिट
विराट कोहली को अनूठा ट्रिब्यूट: RCB फैंस ने चिन्नास्वामी को बनाया सफेद सागर !
केदारनाथ जाते हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, कोई हताहत नहीं!
UN का सीजफायर न होता तो पाकिस्तान खत्म कर दिया जाता: BJP विधायक का विवादित बयान
पाक गोलीबारी में शहीद जवान का शव पहुंचा नवादा, तीन महीने पहले हुई थी शादी, पत्नी का छलका दर्द
बाबर आज़म की वर्ल्ड टी20 टीम: विराट कोहली और बुमराह बाहर, भारत-पाक के दो-दो खिलाड़ी शामिल
मैं दुनिया को बताऊंगा, पाकिस्तान हमारी बेटियों को विधवा कर रहा है : ओवैसी का ज़ोरदार ऐलान
छाता फेंका, घुटनों पर बैठे: पीएम रामा ने पीएम मेलोनी का अनोखा स्वागत, वीडियो वायरल
ये क्या है? रोहित शर्मा ने भाई को सबके सामने क्यों लगाई डांट!
बेंगलुरु का चिन्नास्वामी स्टेडियम आज होगा सफेद, विराट कोहली के लिए विशेष तैयारी