पानीपत के बाद अब कैथल से एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है। ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी गोपनीय जानकारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI को भेजने के आरोप में एक संदिग्ध जासूस को गिरफ्तार किया गया है।
कैथल पुलिस ने इस मामले में 25 वर्षीय देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। देवेंद्र मस्तगढ़ गांव का रहने वाला है और सिख समुदाय से ताल्लुक रखता है।
कैथल की एसपी आस्था मोदी ने बताया कि देवेंद्र पिछले साल नवंबर में करतारपुर कॉरिडोर के रास्ते पाकिस्तान गया था। वहीं पर वह पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑफिसर के संपर्क में आया था।
इसके बाद देवेंद्र भारत से पाकिस्तान को खुफिया सूचना भेजने लगा। उसका फोन जब्त कर लिया गया है और फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
एसपी ने बताया कि देवेंद्र को 12 मई को अपनी फेसबुक आईडी पर पिस्तौलों और बंदूकों के साथ तस्वीरें अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। रिमांड के दौरान पता चला कि वह पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था।
पुलिस आरोपी के बैंक अकाउंट की भी जांच कर रही है ताकि यह पता चल सके कि वह पाकिस्तान को जानकारी भेजकर कितने पैसे ले रहा था। आरोपी को आगे की पूछताछ के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा।
कैथल के डीएसपी वीरभान ने बताया कि पूछताछ में देवेंद्र सिंह ने स्वीकार किया कि वह ISI के संपर्क में था। वह भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे विवाद के दौरान की जानकारियां और ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी सूचनाएं भी पाकिस्तानी सेना और ISI को भेजता था।
साइबर थाने में उसके पास से मिले उपकरणों की गहन जांच की जा रही है। जो भी सच्चाई सामने आएगी, उसके अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि इसी सप्ताह हरियाणा के पानीपत में भी पाकिस्तानी जासूसी के आरोप में 24 वर्षीय नौमान इलाही को पकड़ा गया था। वह सुरक्षा गार्ड की नौकरी कर रहा था और सूचना देने के बदले एजेंटों से पैसे लेता था।
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पंजाब से भी पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में दो जासूस पकड़े जा चुके हैं।
*#WATCH कैथल, हरियाणा | गांव मस्तगढ़ चीका निवासी देवेंद्र को कैथल जिला पुलिस ने हाल ही में भारत-पाक संघर्ष के दौरान पाकिस्तानी सेना और ISI को कथित रूप से सूचनाएं देने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2025
DSP कैथल वीरभान ने बताया, कैथल जिला पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी, जिसके आधार पर… pic.twitter.com/ZW8UJAxfwC
आसिम मुनीर ने मुझे रात 2.30 बजे जगाया: पाक पीएम का कबूलनामा
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए गंभीर की पसंद: ये 18 खिलाड़ी जाएंगे लंदन!
मियाँ शहबाज! नकल तो कर लोगे, पर मोदी जैसा साहस कहाँ से लाओगे?
तुम्हारे दिमागों में जो भूसा भरा है… ओवैसी ने पाकिस्तानियों को क्यों सुनाई खरी-खरी
टेस्ट में विराट जैसा कद, फिर भी टीम से बाहर!
सेना के अपमान पर सियासत: MP से UP तक मचा घमासान
राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अमित शाह ने किया नए एमएसी प्लेटफॉर्म का उद्घाटन
पाकिस्तान घुटनों पर! पीएम शरीफ का कबूलनामा - भारतीय मिसाइलों ने नूर खान एयरबेस समेत कई ठिकाने किए तबाह
टॉम क्रूज़ का असली मिशन इम्पॉसिबल : वो सीन जो न पहले हुआ, न शायद अब होगा!
चंबल में मौत का मंज़र: युवक पर मगरमच्छ का जानलेवा हमला!