असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोलते हुए उसे मानवता के लिए खतरा बताया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपने लंबे इतिहास से यह सिद्ध कर चुका है कि वह आतंकवाद का प्रायोजक है और मानवता के लिए खतरा बन गया है।
ओवैसी ने भारत को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने यह स्पष्ट करने की आवश्यकता पर जोर दिया कि वह दशकों से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का शिकार रहा है। उन्होंने मुहम्मद जिया-उल-हक के समय से लेकर कंधार विमान अपहरण, 26/11 मुंबई हमले, संसद पर हमला, उरी, पठानकोट, रियासी और हाल ही में पहलगाम में पर्यटकों की हत्या तक, पाकिस्तान की साज़िशों का जिक्र किया।
पाकिस्तान में अपनी चर्चाओं और सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग को लेकर ओवैसी ने दिलचस्प टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानियों को भारत में उनकी तरह कोई इतना हैंडसम और बेबाक आदमी दिखाई नहीं देता। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, देखते रहो दोस्तों, तुम्हारे दिमागों में जो भूसा भरा है, वो साफ होगा, तुम्हारे ज्ञान में इजाफा होगा और अज्ञानता भी कम हो जाएगी।
ओवैसी ने तुर्की पर भी निशाना साधा और पाकिस्तान का समर्थन करने को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने तुर्की से अपने रुख पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया।
केंद्र सरकार द्वारा सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों को प्रमुख अंतरराष्ट्रीय राजधानियों में भेजने की योजना के तहत असदुद्दीन ओवैसी को भी एक प्रतिनिधिमंडल का सदस्य नामित किया गया है। इसका उद्देश्य भारत की आतंकवाद विरोधी स्थिति को वैश्विक मंचों पर मजबूती से प्रस्तुत करना है।
पाकिस्तान द्वारा खुद को एक इस्लामिक राष्ट्र के रूप में प्रस्तुत करने पर ओवैसी ने कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि भारत में करीब 20 करोड़ मुसलमान रहते हैं, इसलिए पाकिस्तान का यह दावा बकवास है। उन्होंने जोर देकर कहा कि दुनिया को यह बताना जरूरी है।
*#WATCH | Hyderabad, Telangana | AIMIM Chief Asaduddin Owaisi says, ... Pakistanis have not seen anyone else so outspoken or handsome. They only see me in India... They should keep listening to me; their knowledge will increase, and their ignorance will disappear. pic.twitter.com/YtSLORYfrA
— ANI (@ANI) May 17, 2025
मुंबई एयरपोर्ट पर NIA का बड़ा एक्शन: दो ISIS आतंकी गिरफ्तार
मंत्री विजय शाह के बचाव में उतरीं पूर्व मंत्री उषा ठाकुर, कहा - जुबान फिसल गई थी
डीजे पर कौन सा गाना बजेगा? शादी में मामूली बात पर चले लात-घूंसे और कुर्सियां!
मानसून का अलर्ट: प्रचंड गर्मी से राहत, 18 से 21 मई तक देश में बारिश की संभावना!
मैं दुनिया को बताऊंगा, पाकिस्तान हमारी बेटियों को विधवा कर रहा है : ओवैसी का ज़ोरदार ऐलान
IAF के कितने विमान खोए? राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर पर जयशंकर को घेरा!
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पर सपा के ट्वीट से उत्तर प्रदेश में बवाल, भाजपा का पलटवार
क्या दिन में होगी पाकिस्तान की धुनाई ? बिलावल की अजीब ख्वाहिश!
टेस्ट में विराट जैसा कद, फिर भी टीम से बाहर!
क्यों इंडिया गठबंधन से अलग हुई JDU? केसी त्यागी ने खोला राज़