रात 2:30 बजे मुनीर ने जगाया, कहा- भारत ने हमला कर दिया है: शहबाज शरीफ का कबूलनामा
News Image

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पहली बार सार्वजनिक रूप से भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस और अन्य सैन्य ठिकानों पर मिसाइल हमलों की बात स्वीकार की है।

उन्होंने बताया कि देर रात 2:30 बजे पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर ने उन्हें फोन कर जगाया और इसकी जानकारी दी।

शहबाज शरीफ ने यह खुलासा इस्लामाबाद स्थित पाकिस्तान मॉन्यूमेंट पर आयोजित एक विशेष यौम-ए-तशक्कुर कार्यक्रम के दौरान किया। उनके बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

शहबाज शरीफ ने अपने संबोधन में कहा, 9 और 10 मई की रात 2:30 बजे सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने मुझे फोन किया और बताया कि हिंदुस्तानी बैलिस्टिक मिसाइलों ने नूर खान एयरबेस और अन्य ठिकानों को निशाना बनाया है। उन्होंने आगे कहा, मैं अल्लाह की कसम खाकर कह सकता हूं कि जनरल के स्वर में आत्मविश्वास और देशभक्ति थी।

अभी तक पाकिस्तान की सेना तो हमले की बात मान रही थी, लेकिन वहां की सरकार इससे इनकार कर रही थी। यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री ने इस सच्चाई को स्वीकार किया है।

10 मई को तड़के पाकिस्तानी सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने आपातकालीन प्रेस कांफ्रेंस कर बताया था कि भारत ने नूर खान (रावलपिंडी), मुरिद (चकवाल) और रफीकी (झंग) एयरबेस को मिसाइलों और ड्रोन से निशाना बनाया।

मैक्सर टेक्नोलॉजी द्वारा जारी हालिया सैटेलाइट तस्वीरों में यह पुष्टि हुई है कि नूर खान, मुशाफ (सरगोधा), भोलारी और शाहबाज (जैकबाबाद) एयरबेस पर स्पष्ट क्षति हुई है। 25 अप्रैल और 10 मई को ली गई तस्वीरों में यह अंतर साफ दिखता है, जो एक सटीक सैन्य हमले की ओर इशारा करता है।

शहबाज के इस बयान पर भारत में सियासी हलचल तेज हो गई है।

भाजपा के आईटी प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर लिखा, शहबाज शरीफ ने खुद माना कि जनरल असीम मुनीर ने उन्हें रात 2:30 बजे फोन कर बताया कि भारत ने नूर खान एयरबेस पर हमला किया। यह दर्शाता है कि ऑपरेशन सिंदूर कितना सटीक और साहसी था।

शिवसेना (उद्धव गुट) की प्रियंका चतुर्वेदी ने भी कटाक्ष करते हुए कहा, जब आपके नियंत्रण में आतंकी एयरबेस नष्ट हो रहे हों और आप इतनी बेखबर हों। यह देखकर संतोष होता है।

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में 9 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर चलाया था, जिसमें पाकिस्तान के भीतर कई आतंकी अड्डों और सैन्य प्रतिष्ठानों को नष्ट किया गया। यह कार्रवाई सीमा पार किए बिना की गई, जिससे भारत की सटीक मिसाइल क्षमता की वैश्विक स्तर पर सराहना हुई।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

भयंकर आंधी-तूफान और भारी बारिश का खतरा: IMD ने इन राज्यों में जारी किया अलर्ट

Story 1

ऑपरेशन सिंदूर: शहबाज शरीफ का कबूलनामा, भारतीय मिसाइलों से तबाह हुआ नूर खान एयरबेस!

Story 1

गया अब कहलाएगा गयाजी , बिहार कैबिनेट की बड़ी मंजूरी

Story 1

सेब से संगमरमर और शेयर तक: भारत के फैसले से तुर्की को बड़ा झटका

Story 1

इटली की पीएम मेलोनी के स्वागत में अल्बानिया के प्रधानमंत्री घुटनों पर बैठे!

Story 1

भारत के किसानों ने आदमपुर एयरबेस के पास पाकिस्तानी कमांडोज को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

Story 1

पूरा देश, सेना मोदी के चरणों में नतमस्तक : डिप्टी सीएम देवड़ा के बयान पर विवाद

Story 1

मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग - क्या दर्शकों को भाई टॉम क्रूज का रोमांच?

Story 1

कुर्सी सहित गिरी दुल्हन! दोस्तों ने दिया ऐसा प्यार भरा तोहफा

Story 1

गहनों के लिए चिता पर लेटा लालची बेटा, अंतिम संस्कार में मचा हंगामा