13 मई, 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे. यह वही एयरबेस है जिसे पाकिस्तान ने तबाह करने का दावा किया था. पाकिस्तानी हुक्मरानों और सेना के अनुसार, वहां मौजूद S-400 एयर डिफेंस सिस्टम भी नष्ट हो गया था.
प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम सुदर्शन चक्र के सामने खड़े होकर तस्वीर पोस्ट की. यह पाकिस्तान को एक स्पष्ट संदेश था कि उसके झूठ की अब कोई जगह नहीं है.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने इस एयरबेस को तबाह करने का झूठा दावा किया था. इस झूठ के पीछे पाकिस्तान की एक पुरानी खुन्नस भी है.
खुन्नस यह है कि यहीं से उड़ान भरने वाले भारत के टाइगर स्क्वाड्रन ने उनके सरगोधा एयरबेस पर हमला किया था. यह बेस पंजाब में होने के कारण पाकिस्तान के करीब है, जो इसके लिए एक फायदा और नुकसान दोनों है.
1965 की जंग में इसी एयरबेस से उड़े मिस्टियर विमानों ने पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस को तबाह कर दिया था. सरगोधा में पाकिस्तान का सेंटर फॉर एयर एक्सीलेंस है, जहां उनके सर्वश्रेष्ठ पायलट तैयार होते हैं.
इसी जंग में पाकिस्तान की ओर से भेजे गए SSG कमांडोज को यहां के किसानों ने बंधक बना लिया था.
1965 की जंग के दौरान आदमपुर में मिस्टियर विमान तैनात थे. यह स्क्वाड्रन नंबर 1 का होम बेस था, जिसे टाइगर्स के नाम से जाना जाता था.
1965 की जंग में भारत के चार एयरबेस - आदमपुर, पठानकोट, हलवारा और अंबाला - पाकिस्तान के लिए परेशानी का सबब बने हुए थे. पाकिस्तान को समझ आ गया था कि हवाई हमला करके इन्हें जीतना मुश्किल है. इसलिए उन्होंने एक दुस्साहसी प्लान बनाया.
यह प्लान था अपने स्पेशल फोर्स के सैनिकों को पैराशूट के जरिए ऑपरेशन वाली जगह पर ड्रॉप करना.
पाकिस्तानी एयरफोर्स की एक टीम को पाकिस्तानी स्पेशल फोर्स (स्पेशल सर्विस ग्रुप-SSG) के साथ एक जॉइंट ऑपरेशन प्लान करने का आदेश मिला.
एयर कमोडोर तुफैल के अनुसार, SSG के अधिकारी कर्नल सईद गफ्फार मेहदी ने कहा कि इससे उन्हें कुछ भी हासिल नहीं हुआ क्योंकि पाकिस्तान एयरफोर्स द्वारा की गई मांगें उनके सैनिकों की क्षमता से परे थीं.
जुलाई में पेशावर के पैरा ट्रेनिंग स्कूल (PTS) में कर्नल मेहदी ने पाकिस्तान एयरफोर्स के कमांडर इन चीफ के सामने एक औपचारिक प्रस्तुति दी, जिसमें SSG की चिंताओं को भी रखा गया.
इस मीटिंग में दो महत्वपूर्ण चीजों पर बात हुई: इस तरह का मिशन तभी सफल हो सकता है जब हमलावर के पास रणनीतिक और सामरिक रूप से सरप्राइज एलिमेंट, दोनों ही हों.
भारतीय ठिकानों पर हमला युद्ध के पहले संकेत के रूप में किया जाना था, जिसका मतलब था कि यदि युद्ध कुछ समय से चल रहा था और दुश्मन के एयरबेस की सुरक्षा अलर्ट की स्थिति में थी, तो ऐसे कमांडो ऑपरेशंस की सफलता की संभावना बहुत कम थी.
हालांकि मिशन के बाद पैरा-कमांडोज को बाहर निकालने के प्लान पर ठीक से काम नहीं किया गया. हमले के बाद पूरी तरह से अलर्ट रहने वाले एयरफील्ड पर ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट उतारना एक काल्पनिक विचार जैसा लगता था.
पाकिस्तान ने इस हमले के लिए तीन टीमें बनाईं. इनमें तीन अधिकारी सहित 60 कमांडो थे. सभी को तीन C-130 ट्रांसपोर्ट विमानों द्वारा पैरा ड्रॉप किया गया. प्रत्येक टीम के पास एक वायरलेस सेट होना था, ताकि C-130 को उनके स्टेटस के बारे में सूचित किया जा सके.
7 सितंबर की सुबह-सुबह कमांडोज को ड्रॉप किया गया. इसमें 64 SSG कमांडो पठानकोट एयरबेस के पास, 55 कमांडो आदमपुर के पास और 63 हलवारा में उतारे गए.
आदमपुर में पैराड्रॉप होने वाले पाकिस्तानी सैनिक एक गांव के बीचोबीच उतर गए. गांव में उतरने के बाद उन्हें समझ आया कि वे एयरबेस से दूर उतर गए हैं. गांववालों ने उन्हें पहचान लिया और पकड़कर जमकर पीटा.
पंजाब पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक गांव वाले इन SSG कमांडोज को अच्छी तरह से पीट चुके थे. पुलिस ने 42 SSG कमांडोज को पकड़ लिया, 12 को गोली मार दी गई और एक कमांडो भागने में सफल रहा.
आदमपुर के अलावा, पठानकोट में उतरने वाले कमांडोज का भी यही हाल हुआ. वे भी अपने तय लैंडिंग पॉइंट से कई किलोमीटर दूर गन्ने के खेतों में उतर गए. गांववालों ने उन्हें पकड़ लिया. 45 कमांडो कैद कर लिए गए, जबकि 4 की मौके पर ही मौत हो गई.
आज 2025 में भी पाकिस्तान की सेनाओं को यह कड़वी यादें परेशान करती होंगी. ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना की प्रेस कांफ्रेंस में आदमपुर को लेकर झूठी खबरें फैलाने का पाकिस्तान का प्रोपोगैंडा ध्वस्त हो चुका है.
*#1965War & IAF- 01 Sep 1965, The Air Chief, Air Marshal Arjan Singh, ordered airstrikes against intruding Pakistan Forces. 26 fighter bombers consisting of 12 Vampire aircraft of 45 Sqn & 14 Mystere aircraft of 3 & 31 Sqn took off from Pathankot. (1/2) pic.twitter.com/MH9Lhpy6na
— Indian Air Force (@IAF_MCC) September 1, 2019
विंग कमांडर पर रामगोपाल के बयान का उदित राज ने किया समर्थन, बताया सच्चाई
2200KM पैदल चलकर भोलेनाथ के दर्शन! 70 वर्षीय बुजुर्ग की अद्भुत भक्ति यात्रा
तुर्की पर भारत का पलटवार: राष्ट्रपति भवन में राजदूत का परिचय कार्यक्रम रद्द!
बरेली में हैवानियत: पति ने पत्नी को पीटा, छत से उल्टा लटकाया!
दिल्ली-एनसीआर में आंधी और बारिश से तबाही, पेड़ उखड़े, लंबा जाम, लोग परेशान
मीरवाइज उमर फारूक का सवाल: क्या भारत-पाकिस्तान वाक़ई अमन चाहते हैं?
भयंकर आंधी-तूफान और भारी बारिश का खतरा: IMD ने इन राज्यों में जारी किया अलर्ट
पाक एयरफोर्स आसमान का राजा ? पाकिस्तानी मीडिया ने ही खोली इशाक डार के दावे की पोल, BJP ने कांग्रेस को भी लपेटा
जब ट्रंप को देखते ही बाल झटकने लगीं महिलाएं: यूएई में अमेरिकी राष्ट्रपति का अनोखा स्वागत, वीडियो वायरल
पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश: अपने ही अखबार ने खोली पोल