भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पाकिस्तान पर फिर से निशाना साधा है. इस बार, भाजपा ने 2007 के पहले टी20 वर्ल्ड कप में भारत की पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत की तुलना हाल ही में संपन्न हुए ऑपरेशन सिंदूर से की है.
भाजपा ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर 31 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में 2007 के उस मुकाबले की झलक दिखाई गई है, जहां भारत ने पाकिस्तान को बॉल-आउट में 3-0 से हराया था.
यह मुकाबला टी20 विश्व कप का पहला संस्करण था. भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल बराबरी पर छूटने के बाद निर्णय बॉल-आउट के जरिए हुआ.
भारत के लिए वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और रॉबिन उथप्पा जैसे खिलाड़ियों ने स्टंप्स पर लगातार सटीक प्रहार किए. वहीं, पाकिस्तान के खिलाड़ी यासिर अराफात, उमर गुल और शाहिद अफरीदी एक भी बार स्टंप्स नहीं भेद पाए.
भाजपा ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, कुछ ऐसा था. #ऑपरेशन सिंदूर . इससे उन्होंने यह संकेत दिया कि जैसे 2007 में पाकिस्तान की कोई रणनीति काम नहीं आई थी, उसी प्रकार ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी पाकिस्तान की सैन्य प्रतिक्रिया विफल रही. भाजपा ने क्रिकेट की जीत को सैन्य विजय के प्रतीक के रूप में पेश किया है.
7 मई, 2025 को भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में मौजूद आतंकी ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए. यह अभियान 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले की प्रतिक्रिया में किया गया था. इस हमले में 26 लोग मारे गए थे.
इस ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा जैसे संगठनों के नौ ठिकानों को ध्वस्त किया गया. साथ ही, 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया गया.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन, यूएवी और मिसाइल हमलों का प्रयास किया. उन्होंने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात की सीमाओं पर भारतीय सैन्य ठिकानों और नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाना चाहा. लेकिन भारत की वायु रक्षा प्रणालियों ने समय रहते हर खतरे को विफल कर दिया.
चार दिनों तक सीमावर्ती क्षेत्रों में भारी गोलीबारी और तनाव के बाद 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम पर सहमति बनी, जो अब तक स्थिर है.
*कुछ ऐसा था #OperationSindoor 😎😂 pic.twitter.com/loNaMGLsJs
— BJP (@BJP4India) May 15, 2025
पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश: अपने ही अखबार ने खोली पोल
सोते कुत्ते पर तेंदुए का जानलेवा हमला, साथियों ने मिलकर भगाया!
पाकिस्तानी झूठ का पर्दाफाश: शहबाज सरकार ने AI से बनाई झूठी खबर, अपने ही अखबार ने खोली पोल
कोहली के हाथ में जाप मशीन ! क्या क्रिकेट छोड़कर बनेंगे बाबा?
अब होश ठिकाने: सीजफायर के बाद दुनिया के चौधरियों को पाकिस्तान बुला रहे शहबाज!
चक्रवात शक्ति का खतरा: मानसून के साथ तटीय इलाकों में तांडव की आशंका, दिल्ली-पंजाब में बारिश के आसार
पार्टी में घुसा सांड, मची भगदड़!
दो साल से एक भी मैच नहीं खेलने वाला खिलाड़ी बना टेस्ट कप्तान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संभालेगा कमान
ट्रंप का भारत पर बड़ा बयान: शून्य टैरिफ का प्रस्ताव, एप्पल उत्पादन पर रोक!
बरेली में हैवानियत! पत्नी को पीटा, फिर छत से उल्टा लटकाया