चेन्नई में सुदर्शन और विथिया का घर इन दिनों पक्षियों की चहचहाहट से गूंज रहा है। बीते 15 सालों से यह दंपति अपने घर की छत पर तोते, कबूतर, गौरैया और अन्य पक्षियों को रोजाना भोजन खिला रहे हैं। उनकी छत अब सिर्फ एक जगह नहीं, बल्कि हजारों पक्षियों का आश्रय और हजारों लोगों की प्रेरणा बन चुकी है।
सुदर्शन बताते हैं कि यह सब 16 साल पहले उनके पिता के निधन के बाद शुरू हुआ। एक दिन वे छत पर गए और देखा कि कुछ भूखे तोते भोजन की तलाश में भटक रहे थे। शहर में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई ने पक्षियों के लिए आश्रय और भोजन का संकट खड़ा कर दिया था। उसी दिन से उन्होंने सुबह और शाम छत पर दाना-पानी रखना शुरू किया, और तब से यह दिनचर्या एक दिन भी नहीं छूटी।
शुरुआत में उन्होंने सूरजमुखी के बीज दिए, लेकिन दक्षिण भारतीय गुलाब-अंगूठी वाले तोतों को वह पसंद नहीं आया। अब वे उन्हें कच्ची मूंगफली, भिगोया हुआ चावल और मौसमी फल खिलाते हैं, और वो भी हर दिन ताजा बनाकर।
दिसंबर से मार्च के बीच उनकी छत पर 15,000 से ज्यादा पक्षी इकट्ठा होते हैं। गर्मियों में यह संख्या थोड़ी कम होकर 1,000 से 2,000 रह जाती है। सुबह छत पर किसी को जाने की इजाजत नहीं, लेकिन कई विदेशी पर्यटक और मशहूर हस्तियां यहां पक्षी देखने के लिए आती हैं। हर शाम लगभग 100-150 लोग इनसे मिलने और पक्षियों को देखने आते हैं। बच्चे खासतौर पर छुट्टियों में यहां आना पसंद करते हैं। Google पर Parrot Sudarson सर्च करने पर उनका लोकेशन टॉप में दिखाई देता है।
सुदर्शन और विथिया का मानना है कि पेड़ कटने के इस दौर में पक्षियों की देखभाल अब जिम्मेदारी बन गई है। उनकी छत अब सिर्फ पक्षियों के लिए ही नहीं, बल्कि प्रकृति से प्रेम करने वालों के लिए भी एक शांति स्थल बन चुकी है।
#WATCH | तमिलनाडु: चेन्नई के एक दम्पति सुदर्शन और विथिया पिछले 15 वर्षों से अपने घर की छत पर तोते, कबूतर और घरेलू गौरैया को दाना खिला रहे हैं, जिससे यह आगंतुकों के लिए एक बेहतरीन स्थान बन गया है। pic.twitter.com/9dxjvqQ7bC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2025
बरेली में हैवानियत: पति ने पत्नी को छत से उल्टा लटकाकर पीटा, वीडियो वायरल
RJD के पोस्ट पर सियासी घमासान, BJP ने कहा - नौवीं फेल तेजस्वी यादव घपले-घोटाले से नेता बने
जेलेंस्की की तस्वीर लेने के लिए नए नियम: लंबे लोगों से दूरी, हाई एंगल से मनाही
रफाल से क्यों जल रहे हैं अमेरिका और पश्चिमी देश? असली वजह आई सामने
भारतीय ऑपरेशन से पाकिस्तान को भारी नुकसान, पूर्व वायुसेना प्रमुख का बड़ा खुलासा
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार फेक न्यूज फैलाते पकड़े गए, देश के अखबार ने खोली पोल
वाराणसी सामूहिक विवाह समारोह में भोजन को लेकर अफरा-तफरी, अखिलेश यादव ने साधा निशाना
प्रयागराज में दिनदहाड़े लूट: सड़क पर बिखरे नोट, मची अफरा-तफरी
पाक एयरफोर्स आसमान का राजा ? पाकिस्तानी मीडिया ने ही खोली इशाक डार के दावे की पोल, BJP ने कांग्रेस को भी लपेटा
टेस्ट रिटायरमेंट के बाद नए अवतार में विराट, रहाणे संग यारी ने बटोरी सुर्खियां