कनाडा की नई सरकार ने मिडिल क्लास के लिए आयकर में कटौती का ऐलान किया है। इस फैसले से लगभग 22 मिलियन (2.2 करोड़) कनाडाई लोगों को लाभ होगा।
इससे दो आय वाले परिवारों को सालाना 840 अमेरिकी डॉलर तक की बचत होने का अनुमान है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, दो आय वाले परिवार 2026 तक सालाना 840 अमेरिकी डॉलर तक बचाने में सक्षम होंगे।
कनाडा के वित्त विभाग ने एक प्रेस ब्रीफ में बताया कि वित्त और राष्ट्रीय राजस्व मंत्री, फ्रेंकोइस-फिलिप शैम्पेन ने संसद के नए सत्र के लिए सरकार के लेजिस्लेटिव एजेंडे पर बिजनेस के पहले आदेशों में से एक की घोषणा की है।
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने इस फैसले को मेहनती कनाडाई लोगों के लिए एक बड़ी मदद बताया है। उन्होंने कहा कि अब लोग अपनी सैलरी का ज्यादा हिस्सा बचा पाएंगे, जिससे परिवारों को हर साल 840 अमेरिकी डॉलर तक की बचत होगी।
कार्नी ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा कि कनाडा की नई कैबिनेट आज सुबह पहली बार मिली। हमारे पहले आदेशों में से एक मिडिल क्लास के लिए कर में कटौती है जो 1 जुलाई से लागू हो जाएगी। कनाडाई अपनी सैलरी का ज्यादा हिस्सा बचा पाएंगे।
114,750 अमेरिकी डॉलर से कम वार्षिक आय वाले लोग इस कटौती का लाभ उठा सकेंगे। लगभग आधा लाभ उन लोगों को मिलेगा जिनकी आय 57,375 डॉलर या उससे कम है।
कनाडा सरकार के इस फैसले का मकसद मिडिल क्लास को राहत देना और आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है। जीवन-यापन की बढ़ती लागत के बीच आम नागरिकों को राहत देना और मेहनती कनाडाई लोगों को अपने वेतन का अधिक हिस्सा खर्च करने में मदद करना इस नीति का प्रमुख उद्देश्य है।
कनाडा में बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं, जिनमें से कुछ वहां के नागरिक भी हैं। इस फैसले से उन भारतीय नागरिकों को भी लाभ हो सकता है जो कनाडा के नागरिक हैं या वहां रहते हैं और आयकर का भुगतान करते हैं। इस नई कर नीति से वे भी लाभान्वित होंगे, विशेषकर वे जो मिडिल क्लास आय वर्ग में आते हैं। इससे उनकी मासिक आय में वृद्धि होगी, जिससे जीवन यापन की लागत को कम करने में मदद मिलेगी।
कनाडा की नई सरकार ने मध्यवर्गीय परिवारों को राहत देने के लिए जुलाई 2025 से आयकर दर में 1% की कमी करने की घोषणा की है। इससे दो आय वाले परिवारों को वार्षिक C$800 (लगभग 48,000 रुपये) तक की बचत हो सकती है।
कनाडा में पहले 15% की न्यूनतम संघीय आयकर (Minimum Federal Income Tax) दर लागू थी। अब यह दर घटकर 14% हो जाएगी, जिससे 22 मिलियन से अधिक कनाडाई नागरिकों को लाभ होगा। इस बदलाव से विशेष रूप से वे लोग लाभान्वित होंगे जिनकी वार्षिक आय $80,000 से कम है, जिसमें लगभग 5 मिलियन परिवार शामिल हैं।
अन्य महत्वपूर्ण कर परिवर्तनों में कनाडा पेंशन योजना (CPP) में बढ़ोतरी शामिल है। 2025 में CPP भुगतान दर में लगभग 4.4% की वृद्धि होगी, जिससे वरिष्ठ नागरिकों और रिटायर्ड कर्मचारियों को अधिक वित्तीय सुरक्षा मिलेगी।
टैक्स-फ्री सेविंग्स अकाउंट (TFSA) सीमा में भी वृद्धि की गई है। 2025 में TFSA की योगदान सीमा $7,000 होगी, जो 2024 से अधिक है, जिससे लोग अधिक बचत कर सकेंगे। पंजीकृत सेवानिवृत्ति बचत योजना (Registered Retirement Savings Plan) सीमा में भी वृद्धि की गई है। 2025 में RRSP की योगदान सीमा $32,249 होगी, जिससे लोग अपनी रिटायरमेंट के लिए अधिक बचत कर सकेंगे।
वित्त मंत्री फ्रांस्वा-फिलिप शांपेन ने घोषणा की है कि सरकार 27 मई को संसद में अपनी प्राथमिकताओं की घोषणा करेगी, जिसके बाद कर कटौती से जुड़े विधेयक पेश किया जाएगा। सरकार विंटर सीजन में एक आर्थिक अपडेट पेश करेगी, जिसमें कर कटौती और अन्य आर्थिक उपायों पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
Canada’s new cabinet met for the first time this morning.
— Mark Carney (@MarkJCarney) May 14, 2025
One of our first orders of business: a tax cut for the middle class. Starting July 1, hard-working Canadians will keep more of their paycheques. pic.twitter.com/8wWLT6wKqf
भारत और बलूचिस्तान के बीच क्रिकेट मैच! बलूच नेता की अनोखी पेशकश
अमेज़न में दिखा विशाल एनाकोंडा, 30 मीटर से ज़्यादा लंबा होने का दावा!
भारतवासी हो जाओ बेफिक्र! ISRO ने खोले सुरक्षा के राज, 10 सैटेलाइट्स रख रहे हैं पाकिस्तान पर पैनी निगाह
जम्मू-कश्मीर: त्राल में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, तलाशी अभियान जारी
अरुणाचल पर चीन का नया दावा: भारत-पाक तनाव का फायदा उठाने की कोशिश?
क्या पाकिस्तान बन रहा है आतंकियों का अड्डा? यूके सांसद के दावे से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुली पोल!
मुस्तफिजुर रहमान को IPL 2025 में ऋषभ पंत से भी ज्यादा पैसे! दिल्ली कैपिटल्स ने इतने में खरीदा
दिल्ली कैपिटल्स का रिप्लेसमेंट खिलाड़ी निकला दगाबाज ! भारत आने की बजाय UAE पहुंचा, चौंकाने वाला खुलासा
स्कूल बैग को तकिया बनाकर क्लासरूम में सोए हेडमास्टर, जांच के आदेश
पहले ही दी थी दूर रहने की चेतावनी... : जयशंकर ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा - पाक सेना ने सही सलाह नहीं मानी