हिसार की 17 वर्षीय कैफी ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 95.6% अंक हासिल कर कमाल कर दिखाया है। कैफी एसिड अटैक सर्वाइवर हैं, जिन्होंने अपनी सभी चुनौतियों को पार करते हुए यह सफलता प्राप्त की है। उनके पिता ठेका मजदूर हैं।
बीते मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किए। इस वर्ष बोर्ड ने टॉपर्स की घोषणा नहीं की, लेकिन कई छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। कैफी उनमें से एक हैं।
कैफी के पिता पवन ने बताया कि जब कैफी 2 साल की थीं, तब उनके पड़ोसी ने उन पर एसिड डाल दिया था, जिसके कारण वह देख नहीं सकती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कैफी ने कक्षा 10वीं में भी टॉप किया था, तब उन्हें 95.2% अंक मिले थे। पवन एक ठेका मजदूर हैं और ऑटोरिक्शा भी चलाते हैं।
परिणाम पर खुशी व्यक्त करते हुए कैफी ने बताया कि वह हरियाणा के हिसार से हैं। उन्होंने 12वीं कक्षा में 95.6% और 10वीं कक्षा में 95.2% अंक प्राप्त किए हैं। उनका लक्ष्य आईएएस अधिकारी बनना है।
कैफी ने कहा कि दृष्टिबाधित होने के कारण उन्हें जीवन में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन उनके माता-पिता और शिक्षकों ने उनसे लड़ने में उनकी मदद की। उन्होंने अपनी तैयारी के दौरान ऑडियो और टेक्स्टबुक का उपयोग किया।
कैफी ने आगे कहा कि उनके माता-पिता उनके लिए हमेशा प्रेरणा रहे हैं। उन्होंने जिस तरह से उनके लिए त्याग किया है, वह भी उन्हें वैसा ही कुछ देना चाहती हैं। यह उन्हें अपने जीवन में बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है।
कैफी ने अन्य छात्रों से कहा कि सोशल मीडिया और दूसरी चीजें हमारा भविष्य तय नहीं करेंगी। हमें कड़ी मेहनत करनी होगी और विनम्र और अच्छा इंसान बनना होगा।
दृष्टिहीनों के लिए संस्थान के प्रिंसिपल राकेश शर्मा ने बताया कि उनके संस्थान में कुल 173 छात्र हैं, जिन्हें सीबीएसई के दिशानिर्देशों के अनुसार पढ़ाया जाता है। कैफी ने 12वीं कक्षा में 95.6% अंकों के साथ टॉप किया है। उन्होंने विश्वास जताया कि कैफी एक आईएएस अधिकारी जरूर बनेंगी।
*#WATCH | Chandigarh: Pawan, father of Kafi, says I am very happy and proud of my daughter. She has performed very well. She topped in Class 10th as well. When she was 2 years old, our neighbours had put acid on her. She became blind after that incident. I am a contract worker… pic.twitter.com/fWxNps8VlC
— ANI (@ANI) May 14, 2025
ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान की हालत डरे हुए कुत्ते जैसी - अमेरिकी विशेषज्ञ
भारत और बलूचिस्तान के बीच क्रिकेट मैच! बलूच नेता की अनोखी पेशकश
सेना को आने दो, फिर मैं देखूंगा : मां की ममता के आगे भी नहीं झुका आमिर
इस्तांबुल में नहीं होगा पुतिन-जेलेंस्की का आमना-सामना! फिर कैसे रुकेगी जंग?
लाड़ली बहनों के खाते में फिर आए ₹1250, मुख्यमंत्री ने जारी की 24वीं किस्त!
प्लेयर्स से गंदी बातें करनी चाहिए : रोहित शर्मा के इस बयान ने मचाई सनसनी!
चलती गाड़ी पर डांस कर रही थी पापा की परी , एक झटके में उड़ी!
कौन है वो धुरंधर? जो गुजरात टाइटंस में बटलर की जगह लेगा, आंकड़े कर देंगे हैरान!
कभी हफ्ते के 140 रुपये कमाने वाला एक्टर, आज लेता है 8 करोड़!
ऑपरेशन सिंदूर पर बयान: क्या शशि थरूर ने लांघी लक्ष्मण रेखा? पूर्व मंत्री ने दी सफाई