सीबीएसई ने हाल ही में कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी किए हैं। कक्षा 10वीं का पास प्रतिशत 93% और 12वीं का 88.39% रहा। अलीगढ़ के बीएसए (बेसिक शिक्षा अधिकारी) के बेटे को कम नंबर मिले। लेकिन, बीएसए ने बेटे को डांटने के बजाय उसकी सराहना की और लोगों से एक अहम बात कही।
बीएसए के बेटे, ऋषि, ने 12वीं की परीक्षा में 60% अंक प्राप्त किए। बीएसए ने सार्वजनिक रूप से इस पर गर्व व्यक्त किया और उसे प्रोत्साहित किया।
परिणाम घोषित होने के कुछ घंटों बाद, बीएसए राकेश सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा, मेरे बेटे ऋषि ने 60% के साथ इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है, बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं बेटा।
उन्होंने आगे लिखा, जैसे ही मैंने अपने बच्चे को बधाई दी, उसने पूछा पापा आप नाराज तो नहीं हैं इतने कम नंबर आए हैं? तो मैंने उसे बताया कि नहीं मैं नाराज नहीं बल्कि आज उतना खुश हूं जितना मैं कभी अपने सेलेक्शन पर भी नहीं हुआ होऊंगा। तुम्हारे तो 60% नंबर है, मेरे ग्रेजुएशन में 52% नंबर ही थे। हाई स्कूल में 60 फीसदी था और इंटर में 75% नंबर था।
बीएसए ने अन्य अभिभावकों को समझाते हुए लिखा, जिन बच्चों के नंबर कम आए हैं या पास नहीं हो सके हैं, उनको निराश होने की या उनके माता-पिता को घबराने की जरूरत नहीं है। हम जिंदगी की शुरुआत कहीं से कभी भी कर सकते हैं। उन्होंने अपनी जिंदगी के उदाहरण से समझाया कि उन्होंने कैसे इतिहास का ABCD भी नहीं जानने के बावजूद लोक सेवा आयोग की परीक्षा में इतिहास में 80% नंबर हासिल किए। यह उनकी एक ज़िद थी।
बीएसए ने अभिभावकों से अपील की कि यदि वे सफल नहीं हो पाए हैं तो कोई बात नहीं। उन्होंने कहा कि यह सही बात है कि उन्होंने अपने बच्चे से बहुत सारे सपने पाल रखे होंगे और बच्चों के माध्यम से आपको अपने सपने पूरे करने हैं, लेकिन उसके लिए बच्चों को मजबूर नहीं करना चाहिए।
बीएसए ने कहा कि हर बच्चे में टैलेंट होता है। जरूरत है कि उसे प्रोत्साहन दिया जाए और उसके स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि जिंदगी ज्ञान की नहीं, धैर्य की परीक्षा है। इसलिए बच्चों को सपोर्ट करना चाहिए, उनका साथ देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि बच्चे कहीं से भी शुरुआत करके किसी भी ऊंचाई को छू सकते हैं। उन्होंने उन बच्चों को बधाई दी जिन्होंने सफलता हासिल की है और उन बच्चों के माता-पिता को भी बधाई दी जिनके बच्चों ने सफलता नहीं हासिल की। उन्होंने कहा कि उनका बच्चा सृष्टि की अनमोल रचना है और वह ज़रूर किसी न किसी दिन बड़ा करेगा, अच्छा करेगा।
बीएसए ने बताया कि उनका छोटा बेटा ऋषि अब कानून की परीक्षा की तैयारी कर रहा है। वह अपनी पसंद के कॉलेज में एडमिशन लेगा और एक वकील बनने की अपनी महत्वाकांक्षा को पूरा करेगा।
*मेरे बेटे ऋषि ने 60% के साथ इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है, बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं बेटा। जैसे ही मैंने अपने बच्चे को बधाई दिया उसने पूछा पापा आप नाराज तो नहीं हैं इतने कम नंबर आए हैं। मैंने उसे बताया कि नहीं मैं नाराज नहीं बल्कि आज उतना खुश हूं जितना मैं कभी अपने सेलेक्शन… pic.twitter.com/a0ki6PjHMH
— Rakesh singh BSA Aligarh (@bsa_aligarh72) May 13, 2025
दुश्मन देश के न्योते पर इरफान खान का करारा जवाब, वीडियो वायरल!
भारत का भार्गवस्त्र : एक साथ कई ड्रोन मार गिराने की क्षमता
IPL 2025: गुजरात, मुंबई और RCB के खेमे में खुशी, लौट रहे हैं स्टार खिलाड़ी
छत्तीसगढ़: धमतरी में ज्वेलरी शॉप में लूट, बेटी को मारी गोली, सीसीटीवी में कैद वारदात
कांग्रेस नेता के घर में लूट: नौकरों ने चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर रची साजिश
भारत का देसी ड्रोन किलर भार्गवास्त्र तैयार, पाकिस्तान के लिए बना डर का नया नाम
चीफ़ जस्टिस संजीव खन्ना: छोटा कार्यकाल, लेकिन कुछ महत्वपूर्ण फ़ैसले
पाकिस्तानी अभिनेत्रियों ने दी मेजर गौरव आर्या को जान से मारने की धमकी!
पाकिस्तान की पहली हिंदू महिला असिस्टेंट कमिश्नर: कशिश चौधरी ने रचा इतिहास
मुख्यमंत्री के आदेशों की धज्जियां: चकिया मोड़ पर रात 10 बजे के बाद चोर दरवाजे से शराब बिक्री, वीडियो वायरल