जयपुर के वैशाली नगर में कांग्रेस नेता संदीप चौधरी के घर पर लूट की वारदात हुई है। आरोप है कि उनके नए रखे गए नेपाली नौकर और नौकरानी ने साजिश रचकर सास और बहू को बेहोश कर दिया और लाखों रुपये का सामान चुराकर फरार हो गए।
यह नौकर-नौकरानी महज 10 दिन पहले ही घर के काम और खाना बनाने के लिए रखे गए थे। मंगलवार सुबह जब संदीप चौधरी पार्टी के काम से बाहर थे, तब घर पर उनकी मां कृष्णा चौधरी और पत्नी ममता चौधरी मौजूद थीं।
आरोप है कि नौकरों ने चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर दोनों महिलाओं को पिला दिया। उनके बेहोश होते ही, आरोपियों ने लाखों रुपये के जेवरात, नकदी और अन्य कीमती सामान समेटा और मौके से फरार हो गए।
वारदात के तुरंत बाद, घरवालों और पड़ोसियों की मदद से दोनों महिलाओं को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत खतरे से बाहर है, लेकिन पूरी तरह ठीक होने में कुछ दिन लग सकते हैं।
संदीप चौधरी के एक रिश्तेदार ने बताया कि नेपाली दंपति ने पहचान के तौर पर कुछ आधार कार्ड जैसे दस्तावेज दिए थे, लेकिन पुलिस उनकी असलियत पता लगाने में जुटी है।
जयपुर पश्चिम के DCP अमित कुमार बुडानिया ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए DST और वैशाली नगर पुलिस सर्कल की कई टीमें गठित की गई हैं। पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है, साथ ही आरोपियों द्वारा जमा किए गए दस्तावेज और उनके मोबाइल की लोकेशन भी ट्रेस की जा रही है।
इस घटना ने एक बार फिर घरेलू काम के लिए किसी को रखने से पहले उसकी पूरी जांच और पुलिस वेरिफिकेशन कराने की जरूरत को उजागर किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी भी नए नौकर को काम पर रखने से पहले उसकी पृष्ठभूमि की जांच जरूर करानी चाहिए।
*जयपुर के वैशाली नगर इलाके में कांग्रेस नेता संदीप चौधरी के घर से बुधवार सुबह कथित तौर पर नशीला पदार्थ खिलाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया है.
— Avdhesh Pareek (@Zinda_Avdhesh) May 14, 2025
पुलिस का कहना है कि मुख्य संदिग्धों में एक नेपाली दंपति शामिल है जिन्हें खाना बनाने के लिए 10 दिन पहले ही काम पर रखा गया था.
घटना… pic.twitter.com/8oVGoy9QtV
फौज का प्रहार, मीडिया ने दिखाई सच्चाई, फिर भी कुंठा क्लब मौन क्यों?
पाकिस्तानी हिंदू महिला ने रचा इतिहास, बनीं पहली असिस्टेंट कमिश्नर!
पाकिस्तानी चैनलों की टीआरपी गिरी, भारतीयों से लगाई गुहार, मिली करारी फटकार
पिज्जा डिलीवरी करने वाले के साथ बदसलूकी: मराठी में बोलो, नहीं तो पैसे नहीं मिलेंगे
लालू पर भाजपा का गैंग्स ऑफ घोटालेबाज : चुनाव से पहले पुराने कांडों की याद!
पालतू शेर ने मालिक को दी दर्दनाक मौत, आधा शरीर खाया
गलती से सीमा पार करने वाला BSF जवान पाकिस्तान से लौटा
ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट: छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर नक्सलियों का सफाया, 1.72 करोड़ के इनामी सहित 31 ढेर
20 दिन बाद रिहा: वाघा अटारी बॉर्डर से लौटा बीएसएफ जवान पीके साहू
ऑपरेशन केलर: ढेर हुए तीन आतंकी, हथियारों का जखीरा बरामद