सीजफायर की घोषणा के बावजूद, भारत और पाकिस्तान के बीच सोशल मीडिया पर झूठे दावों का सिलसिला जारी है. तस्वीरों और वीडियो के माध्यम से कई भ्रामक दावे फैलाए जा रहे हैं. कहीं सैनिकों के नृत्य को हालिया संघर्ष से जोड़ा जा रहा है, तो कहीं अमेरिकी मीडिया के नाम पर पोस्ट शेयर करके पाकिस्तान को भारत से बेहतर बताया जा रहा है. आइए जानते हैं इन दावों की सच्चाई.
दावा नंबर 1:
एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ सुरक्षाकर्मी नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के बाद का बताया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान और चीन के सैनिक दोनों देशों के बीच पड़ने वाले खुंजेरब पास के पास एक साथ नृत्य कर रहे हैं.
पड़ताल:
वीडियो की सच्चाई जानने के लिए जब हमने इसके एक कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया, तो पता चला कि यह वीडियो इंटरनेट पर कम से कम 6 साल पहले से मौजूद है. इसका हालिया संघर्ष से कोई संबंध नहीं है. 20 नवंबर, 2018 को अपलोड किए गए एक यूट्यूब वीडियो में वायरल वीडियो का एक हिस्सा देखा जा सकता है.
स्पष्ट है कि वायरल वीडियो का हालिया भारत-पाकिस्तान संघर्ष से कोई संबंध नहीं है.
दावा नंबर 2:
तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वे संसद के अंदर अपनी बात रख रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करके कई पाकिस्तानी हैंडल दावा कर रहे हैं कि भारत में विपक्ष के नेता ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना के रफाल लड़ाकू विमानों के कथित क्रैश की नकल करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ाया.
पड़ताल:
सबसे पहले, यह वीडियो भारत की संसद के अंदर का है और ऑपरेशन सिंदूर के शुरू होने के बाद से अभी तक देश की संसद में कोई चर्चा ही नहीं हुई है. ऐसे में यह दावा यहीं भ्रामक साबित हो गया है.
वीडियो के एक कीफ्रेम को सर्च करने पर हमें संसद टीवी पर जुलाई 2024 में अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. इसमें TMC सांसद कल्याण बनर्जी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान अपनी बात रख रहे थे.
दावा नंबर 3:
अमेरिकी मीडिया संस्थान CNN का एक कथित ग्राफिक प्लेट शेयर करके दावा किया जा रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत को पाकिस्तान से ज्यादा नुकसान हुआ है. कहा जा रहा है कि भारत को इस संघर्ष में 6 जेट और 533 ड्रोन का नुकसान हुआ, जबकि पाकिस्तान को एक भी जेट का नुकसान नहीं उठाना पड़ा.
पड़ताल:
हमने CNN की वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल को खंगाला. हमें कहीं भी यह ग्राफिक प्लेट या इस तरह की कोई रिपोर्ट नहीं मिली. CNN के एशिया पैसिफिक के पब्लिक रिलेशन के डायरेक्टर डेसमंड चुंग ने वायरल ग्राफिक प्लेट को भ्रामक बताया है.
Pakistan 🇵🇰 & China 🇨🇳
— Sumeta Afzal Syed (@SumetaSyed) May 12, 2025
After successful #OperationBunyanulMarsoos
Dancing🕺at the Border pic.twitter.com/YnwCLoFOgl
ड्रोन झुंडों से निपटने के लिए भारत का भार्गवास्त्र तैयार, सफल परीक्षण!
बागपत में मजहबी उन्माद: उस्मान का दिल पाकिस्तान के लिए धड़कता है, राहीसुद्दीन की बुलेट, पिस्टल किसकी?
सुन ले बेटा पाकिस्तान, बाप है तेरा हिंदुस्तान : तिरंगा यात्रा में गरजे CM फडणवीस!
भारत ने बनाया भार्गवास्त्र , तुर्किए-चीन-पाकिस्तान के ड्रोन भी होंगे ढेर!
बलूचिस्तान आज़ाद! पाकिस्तान के टुकड़े, भारत समेत देशों से मांगी मदद
क्या BCCI ने नहीं रोका संन्यास? विराट कोहली टेस्ट टीम के लिए फिट नहीं थे!
अमृतसर में ज़हरीली शराब का कहर: मृतकों की संख्या 23 हुई, मुख्यमंत्री मान ने किया 10 लाख मुआवजे का ऐलान
पालतू शेर ने मालिक को दी दर्दनाक मौत, आधा शरीर खाया
दुश्मन देश के न्योते पर इरफान खान का करारा जवाब, वीडियो वायरल!
क्या पाकिस्तान के परमाणु ठिकाने पर हमले के बाद विकिरण रिसाव? अमेरिका ने भेजी टीम?