सुन ले बेटा पाकिस्तान, बाप है तेरा हिंदुस्तान : तिरंगा यात्रा में गरजे CM फडणवीस!
News Image

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर मुंबई में बीजेपी ने तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जोश भर देने वाले नारे लगाए।

उन्होंने सुन ले बेटा पाकिस्तान, बाप है तेरा हिंदुस्तान के नारे लगाकर तिरंगा यात्रा में शामिल होने वाले लोगों का उत्साह बढ़ाया। सीएम फडणवीस के साथ बीजेपी की तिरंगा यात्रा में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे भी शामिल हुए।

मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, जिन इरादों ने भारत में इस प्रकार का काम किया है, हमारे लोगों को मरने पर मजबूर किया, उन इरादों को और उन इरादों के इंफ्रास्ट्रक्चर को चकनाचूर कर दिया जाएगा। तुम कहीं पर भी छुपोगे, हम घुसकर मारेंगे। हम तुमको छोड़ने वाले नहीं हैं।

सीएम ने आगे बताया कि नौ आतंकी ठिकानों को वहां तबाह कर दिया गया। साथ ही उस जगह को भी नष्ट कर दिया गया जहां हरामखोर कसाब को ट्रेनिंग दी गई थी।

डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने भी इस मौके पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, गोली चलेगी तो यहां से तोप गोले चलेंगे।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऑपरेशन सिंदूर चलाने के लिए धन्यवाद दिया। शिंदे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जैसी हिम्मत दिखाई, वैसी हिम्मत आज तक किसी ने नहीं दिखाई। हमें प्रधानमंत्री मोदी पर गर्व है। ये नया भारत है। देश प्रधानमंत्री और हमारी सेना के साथ खड़ा है।

इससे पहले मीडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि ऐसे समय में उन्हें भारतीय जवानों का साथ देना चाहिए।

शिंदे ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान में आतंकवादी अड्डों को खत्म करने और पाकिस्तानी एयरबेस को तहस नहस करने की हिम्मत दिखाई है। विपक्ष को हमारी तीनों सेनाओं का अभिनंदन करना चाहिए।

एकनाथ शिंदे ने यह भी बताया कि पहलगाम में हमारी बहनों का सिंदूर उड़ा गया, जिसके बाद ऑपरेशन सिंदूर शुरू हुआ।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

ड्रैगन की चालबाजी: अरुणाचल प्रदेश पर चीन का नया दावा, भारत का करारा जवाब

Story 1

बंद कमरे में बयान! आतिशी के किस सवाल पर रेखा गुप्ता ने किया तीखा पलटवार?

Story 1

PoK का मौका गंवाया, मोदी ने देश को धोखा दिया: AAP नेताओं का ओखला में प्रदर्शन

Story 1

बर्दाश्त नहीं: ई-कॉमर्स साइटों पर पाकिस्तानी झंडे की बिक्री पर सरकार सख्त, कंपनियों को भेजा नोटिस!

Story 1

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनते ही मां के चरणों में झुके जस्टिस गवई, PM मोदी भी देखते रह गए

Story 1

20 दिन बाद वतन लौटे BSF जवान पूर्णम कुमार शॉ, अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तान ने सौंपा

Story 1

तुर्किये के प्रोपेगेंडा पर भारत का प्रहार, TRT वर्ल्ड का एक्स अकाउंट बैन!

Story 1

शोपियां में हथियारों का जखीरा बरामद, कल ढेर हुए लश्कर के तीन आतंकी

Story 1

पाकिस्तानी अभिनेत्रियों ने दी मेजर गौरव आर्या को जान से मारने की धमकी!

Story 1

बी.आर. गवई बने देश के 52वें चीफ जस्टिस, बुलडोजर एक्शन पर दिया था ऐतिहासिक फैसला