अमृतसर में ज़हरीली शराब का कहर: मृतकों की संख्या 23 हुई, मुख्यमंत्री मान ने किया 10 लाख मुआवजे का ऐलान
News Image

अमृतसर, पंजाब के मजीठा इलाके में ज़हरीली शराब पीने से हुई मौतों का आंकड़ा बढ़कर 23 तक पहुंच गया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की और उन्हें ढांढस बंधाया.

मुख्यमंत्री मान ने इस घटना को ‘हत्या’ करार देते हुए कहा कि ज़हरीली शराब के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाएगी. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार पीड़ित बच्चों की शिक्षा का पूरा खर्च उठाएगी.

ये मौतें महज़ दुर्घटनाएं नहीं हैं, बल्कि हत्याएं हैं, मुख्यमंत्री मान ने कहा. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस अपराध में शामिल लोगों को राज्य सरकार कठोरतम सज़ा दिलवाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. उन्होंने इस बात का भी ज़िक्र किया कि इस अपराध में राजनीतिक संरक्षण की आशंका भी जताई जा रही है, जिसकी जांच की जा रही है.

जांच में पता चला है कि आरोपियों ने दिल्ली से 600 लीटर मेथेनॉल ऑनलाइन मंगवाया था, जिसका इस्तेमाल नकली शराब बनाने में किया गया. पुलिस ने इस मामले में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें कथित रूप से मास्टरमाइंड भी शामिल है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार निर्दोष परिवारों को न्याय दिलाने और दोषियों को सज़ा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है.

ज़हरीली शराब पीने से मजीठा के भांगाली, पतालपुरी, मरारी कलां, तलवंडी खुम्मन, कर्नाला, भंगवान और ठेरेवाल गांवों में मौतें हुई हैं. कई लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

अमृतसर में ज़हरीली शराब से हुई मौतों के बाद पंजाब पुलिस और आबकारी विभाग हरकत में आ गया है. अधिकारियों ने मंगलवार को बाबा बंडा सिंह बहादुर शंभू-बनूर रोड के पास से 600 लीटर मेथेनॉल ज़ब्त किया है. पटियाला जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरुण शर्मा ने बताया है कि ज़ब्त किए गए 600 लीटर मेथेनॉल का संबंध अमृतसर की नकली शराब त्रासदी से हो सकता है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

भारत ने बनाया भार्गवास्त्र , तुर्किए-चीन-पाकिस्तान के ड्रोन भी होंगे ढेर!

Story 1

बागपत में मजहबी उन्माद: उस्मान का दिल पाकिस्तान के लिए धड़कता है, राहीसुद्दीन की बुलेट, पिस्टल किसकी?

Story 1

प्रधानमंत्री मोदी हैं तो सब मुमकिन: BSF जवान की वतन वापसी पर पत्नी का भावुक धन्यवाद

Story 1

भारत का चीन और तुर्की पर एक्शन, ग्लोबल टाइम्स और TRT World के X अकाउंट बैन

Story 1

मेरा जन्म भारत में हुआ है, पर पाकिस्तान को सपोर्ट करूंगा! - युवक के देश-विरोधी बयान से विवाद

Story 1

मां बनी ढाल, सांड के हमले से बच्चे को बचाया

Story 1

पाकिस्तानी चैनलों की टीआरपी गिरी, भारतीयों से लगाई गुहार, मिली करारी फटकार

Story 1

ऑपरेशन केलर: शोपियां में सेना ने मार गिराए 3 आतंकी

Story 1

भारत में बहाल हुआ चीनी मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स का X अकाउंट, पहले लगा था बैन

Story 1

भार्गवास्त्र: भारत का ड्रोन भेदी कवच, चीन की बढ़ेगी चिंता