कर्नल सोफिया कुरैशी पर कथित विवादास्पद टिप्पणी को लेकर मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के खिलाफ कोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.
इस घटनाक्रम के बाद, झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी ने घोषणा की है कि वह जल्द ही विजय शाह की बखिया उधेड़ने के लिए मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे.
इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि विजय शाह का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है. उन्होंने आगे लिखा कि विजय शाह का बयान न केवल शर्मनाक है, बल्कि सेना की बहादुर बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी के सम्मान पर सीधा हमला है.
अंसारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से मांग की है कि विजय शाह को तुरंत बर्खास्त किया जाए और जेल भेजा जाए. उन्होंने यह भी कहा कि अगर थोड़ी भी नैतिकता और संवैधानिक जिम्मेदारी बची है, तो विजय शाह जैसे सिरफिरे मंत्री को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.
अंसारी ने विजय शाह को चेतावनी देते हुए कहा, सुन लो - बिगड़े घोड़े को नकेल डालना मुझे आता है! अगर जुबान नहीं संभाली तो जुबान खींच लूंगा! मैं बहुत जल्द मध्य प्रदेश आ रहा हूं - तुम्हारी बखिया उधेड़ने के लिए!
इसके अतिरिक्त, इरफान अंसारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि जिस तरह उन्होंने देश के दुश्मनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की, उसी तरह अब समय आ गया है कि वह अपनी ही पार्टी में मौजूद उस व्यक्ति पर भी सख्त कदम उठाएं जिसने 60 करोड़ भारतीय महिलाओं का अपमान किया है.
अंसारी ने कहा कि अगर विजय शाह को तत्काल बर्खास्त नहीं किया गया, तो यह साफ संदेश होगा कि भाजपा बेटियों के अपमान में शामिल है. उन्होंने मध्य प्रदेश की जनता से अपील की कि वे उठ खड़े हों और ऐसे मंदबुद्धि, सिरफिरे मंत्री को राजनीति से बाहर फेंक दें.
मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह का बयान न केवल शर्मनाक है, बल्कि सेना की बहादुर बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी के सम्मान पर खुला हमला है। विजय शाह का मानसिक संतुलन स्पष्ट रूप से बिगड़ चुका है। मैं मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी से मांग करता हूँ कि तुरंत विजय शाह को… pic.twitter.com/fJsVOli8uQ
— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) May 14, 2025
पहलगाम हमले पर सेना के जवान का भ्रामक वीडियो वायरल, PIB ने खोली पोल
लालू पर भाजपा का गैंग्स ऑफ घोटालेबाज : चुनाव से पहले पुराने कांडों की याद!
अरुणाचल प्रदेश: नामों पर चीन की चाल को भारत ने नकारा, दिया करारा जवाब
आमिर खान की सितारे ज़मीन पर का क्यों हो रहा है विरोध?
बागपत में मजहबी उन्माद: उस्मान का दिल पाकिस्तान के लिए धड़कता है, राहीसुद्दीन की बुलेट, पिस्टल किसकी?
दो हफ्ते की नींद उड़ी, BSF जवान पूर्णम कुमार लौटे वतन!
आमिर खान की सितारे ज़मीन पर पर बहिष्कार की मांग, क्या है तुर्की कनेक्शन?
कर्नल सोफिया पर विवादित टिप्पणी: विजय शाह को बीजेपी नेतृत्व की चेतावनी
अनीता आनंद: कनाडा की नई विदेश मंत्री, भारत से रिश्तों में सुधार की उम्मीद
भार्गवस्त्र: अकेला ही मार गिराएगा कई ड्रोन, दुश्मनों के उड़ जाएंगे होश!