राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के कारण दो हफ़्तों तक गर्मी से राहत मिली थी, लेकिन अब पारा फिर से चढ़ने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले सप्ताह भीषण गर्मी पड़ने की आशंका है और तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। लू चलने की भी चेतावनी जारी की गई है।
जयपुर में 1 से 13 मई तक लगातार आंधी-बारिश का दौर चला, जिससे तापमान सामान्य से कम रहा। मई में अधिकतम तापमान 4 बार 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा। न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के करीब आ गया था, जो सामान्य से 10 डिग्री कम था। बीते दो सप्ताह में अधिकतम तापमान केवल 4 बार 40 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज हुआ।
हालांकि, पिछले 10 सालों में मई में 8 बार पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार रहा है। 2024 में मई के दौरान पारा 46.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जो दस साल में सबसे गर्म था। गर्मी का ऑल टाइम रिकॉर्ड 1994 में बना था, जब मई में तापमान 49.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था। इस बार मई में बीते सालों के मुकाबले कम गर्मी पड़ी है, लेकिन दो हफ्ते बाद हीटवेव चलने के साथ ही पारा फिर से 44-45 डिग्री तक पहुंच सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ आंधी (40-50 Kmph) और हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। वर्तमान में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बीकानेर में 42.5 डिग्री दर्ज किया गया है। आगामी दिनों में पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों से आंधी-बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है।
जोधपुर और बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में 15 मई से अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री दर्ज होने और कहीं-कहीं हीटवेव का नया दौर शुरू होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में 14 मई को भी कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने और 15 मई से अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने व तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है।
*राजस्थान मौसम अपडेट: 13 मई pic.twitter.com/coY3HRJaSc
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) May 13, 2025
जस्टिस बीआर गवई: देश के 52वें CJI, शपथ के बाद मां के छुए पैर, PM मोदी से मिलाया हाथ
प्रधानमंत्री मोदी हैं तो सब मुमकिन: BSF जवान की वतन वापसी पर पत्नी का भावुक धन्यवाद
भारत का चीन और तुर्की पर एक्शन, ग्लोबल टाइम्स और TRT World के X अकाउंट बैन
ट्रंप के मध्यस्थता दावे पर थरूर का जवाब, ऑपरेशन सिंदूर से भारत को क्या मिला?
क्या पाकिस्तान के परमाणु ठिकाने पर हमले के बाद विकिरण रिसाव? अमेरिकी प्रतिक्रिया अस्पष्ट!
वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड की टी20 टीम घोषित: आर्चर और लिविंगस्टोन बाहर!
देश विरोधी पोस्ट करने वाला धराया, पुलिसिया खातिरदारी से निकली हेकड़ी
खैनी बनाते अंकल ने ऑडिटोरियम में मचाया धमाल, ताली बजाने पर मजबूर हुए लोग!
क्या दुश्मनों के हाथ लग गया भारतीय फौज का भगोड़ा मुश्ताक? पहलगाम हमले पर झूठा वीडियो करवा रहा वायरल
मराठी में बोलो, वरना पैसे नहीं! मुंबई में पिज्जा डिलीवरी बॉय से कपल की बदसलूकी, वीडियो वायरल