प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार देश को संबोधित किया। उन्होंने भारत की सेनाओं, सशस्त्र बलों, खुफिया एजेंसियों और वैज्ञानिकों को सलाम किया।
उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद हर आतंकी जान गया होगा कि हमारी बहनों-बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है।
मोदी ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस घटना ने पूरी दुनिया को हिला दिया था। कश्मीर में छुट्टियां मनाने गए लोगों को धर्म पूछकर बेरहमी से मार डाला गया। यह आतंक का एक विभत्स और क्रूर चेहरा था।
पीएम मोदी ने कहा कि पहलगाम हमला देश की सद्भावना को तोड़ने की घिनौनी कोशिश थी। यह उनके लिए व्यक्तिगत रूप से काफी पीड़ादायक था। इस हमले के बाद सारा देश, हर समाज और वर्ग के लोग, और सभी राजनीतिक दल आतंकवाद के खिलाफ साथ खड़े हो गए हैं।
मोदी ने कहा कि भारत सरकार ने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए सेनाओं को खुली छूट दी है। आज हर आतंकी और उसका संगठन जान चुका है कि हमारी बहनों-बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के लिए सेना की तारीफ की और कहा कि भारत के इस कड़े प्रहार से पाकिस्तान बौखला गया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने एक और दुस्साहस कर दिया, उसने आतंकियों का साथ दे दिया।
मोदी ने कहा कि आतंकवादियों ने ऐसा सपने में भी नहीं सोचा होगा कि हिंदुस्तान इतना बड़ा फैसला ले सकता है। जब देश एकजुट होता है, नेशन फर्स्ट की भावना से भरा होता है, तो फौलादी फैसले लिए जाते हैं और नतीजे लाकर दिखाए जाते हैं।
भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर, उनके ट्रेनिंग सेंटर पर सटीक प्रहार किया।
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पूरी दुनिया ने पाकिस्तान का घिनौना सच देखा। उन्होंने देखा कि कैसे मरे आतंकियों को विदाई देने के लिए पाकिस्तानी सेना के बड़े से बड़े अफसर उमड़ पड़े थे। यह बहुत बड़ा सबूत है कि पाकिस्तान दशकों से आतंकियों को पालता रहा है।
22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने जो बर्बरता दिखाई थी, उसने देश और दुनिया को झकझोर दिया।
— BJP (@BJP4India) May 12, 2025
छुट्टियां मना रहे निर्दोष, मासूम नागरिकों को धर्म पूछकर उनके परिवार के सामने, उनके बच्चों के सामने बेरहमी से मार डालना, ये आतंक का बहुत वीभत्स चेहरा था, क्रूरता थी। ये देश के सद्भाव को… pic.twitter.com/SFpqS4nLZD
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बाज़ार में आए ड्रोन पकौड़े! जमकर वायरल हो रही ये अनोखी डिश
डोनाल्ड ट्रंप क्यों खोलना चाहते हैं अल्काट्राज जेल, जानिए 62 साल पहले क्यों हुई थी बंद?
याचना नहीं, अब रण होगा... : सेना का संदेश, भय बिनु होय न प्रीत
सेना की पाकिस्तान पर कार्रवाई की बात, अचानक कोहली का नाम क्यों?
क्या पाकिस्तान फिर कर रहा है सीजफायर का उल्लंघन? जम्मू कश्मीर में तनाव
भारतीय लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान में मचाई तबाही: 150 किमी अंदर घुसकर सैन्य ठिकाने ध्वस्त!
तिरंगा में कितने रंग? बच्चे का जवाब सुनकर छलक पड़े लोगों के आंसू
एक युग समाप्त: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास
ऑपरेशन सिंदूर: जानिए उन तीन अफ़सरों के बारे में जिन्होंने दी हर जानकारी
साउथ इंडियन एक्ट्रेस का धोनी के लिए बड़ा खुलासा: मैं उनसे बहुत प्यार करती हूँ!