Here s the news article in Hindi, based on your requirements:
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को करारा जवाब दिए जाने के बाद, ड्रोन से जुड़ी एक अनोखी चीज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है: ड्रोन पकौड़े!
भारत और पाकिस्तान दोनों देशों की ओर से एक-दूसरे पर ड्रोन दागे गए. कुछ निशाने पर लगे, तो कुछ हवा में ही मार गिराए गए. इसी ड्रोन युद्ध के माहौल के बीच, पकौड़ों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है.
शायद आप सोच रहे होंगे कि पकौड़ों का जंग से क्या संबंध है. तो चलिए, बताते हैं कि ये पकौड़े भारत-पाक के बीच ड्रोन युद्ध को कैसे दर्शाते हैं. इन तस्वीरों की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.
आपने गोभी, प्याज, कीमा और चिकन के पकौड़े तो ज़रूर खाए होंगे. लेकिन क्या आपने कभी ड्रोन पकौड़ों के बारे में सुना है? सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पोस्ट में ड्रोन पकौड़ों की तस्वीरें साझा की गई हैं और दावा किया जा रहा है कि भारतीय वायुसेना में नाश्ते के तौर पर ड्रोन पकौड़े परोसे जा रहे हैं.
इन पकौड़ों का आकार बिलकुल ड्रोन जैसा है. और ये पकौड़े स्वाद के साथ-साथ पाकिस्तान की तबाही की कल्पना भी कराते हैं.
सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है कि ये ड्रोन पकौड़े विशेष रूप से भारतीय वायुसेना को नाश्ते में परोसे जा रहे हैं. इसके बाद इंटरनेट पर यूज़र्स के बीच तरह-तरह की बातें शुरू हो गई हैं.
हालांकि, ये सिर्फ एक दावा है. इस तरह के किसी भी दावे की पुष्टि नहीं की जा सकती. फिर भी पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है और लोग इसका खूब मज़ा ले रहे हैं.
इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर एक अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा और कई लोगों ने पसंद भी किया है. सोशल मीडिया यूज़र्स पोस्ट को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
एक यूज़र ने लिखा, वो सब तो ठीक है, लेकिन मज़ाक अच्छा कर लेते हो. एक अन्य यूज़र ने लिखा, इसी दिन के लिए भारत में एआई को लाया गया था. तो वहीं एक और यूज़र ने लिखा, पाकिस्तान को तो ये पकौड़े देखकर भी डर लग रहा होगा.
Drone Pakoras
— KJS DHILLON🇮🇳 (@TinyDhillon) May 11, 2025
A new snack in Air Defence Regiments
Jai Hind 🇮🇳
PC : www pic.twitter.com/UMuIus8R1k
तिरंगा में कितने रंग? बच्चे का जवाब सुनकर छलक पड़े लोगों के आंसू
भारत-पाक तनाव के बीच, डीजीएमओ ने अचानक किया विराट कोहली का जिक्र!
क्या भारत ने पाकिस्तान के परमाणु ठिकाने पर हमला किया? वायुसेना ने अफवाहों को खारिज किया
ट्रंप का दावा: मैंने व्यापार की धौंस दिखाकर भारत-पाक में कराया सीजफायर
हमने पहले आतंकी ठिकानों पर हमला किया, पर फिर... सेना ने खोली पाकिस्तान की पोल!
पहलगाम में पर्यटकों पर हमले के बाद सेना की हुंकार: पाकिस्तान को दिया करारा जवाब
पाकिस्तान ज़िंदाबाद कहने वाला साजिद, गिरफ़्तार होते ही मुर्दाबाद चिल्लाने लगा!
सड़क पर मर्मोटों का दंगल, ट्रैफिक जाम!
ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान की चीनी मिसाइलें हुईं नाकाम, भारतीय सेना ने दिखाए सबूत
साउथ इंडियन एक्ट्रेस का धोनी के लिए बड़ा खुलासा: मैं उनसे बहुत प्यार करती हूँ!