प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर पर राष्ट्र को संबोधन के बाद विपक्षी गठबंधन इंडिया एक बड़ी रणनीति बनाने में जुटा है।
कांग्रेस का मानना है कि अगर सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग मान ली जाती है और प्रधानमंत्री के शामिल होने का भरोसा मिलता है, तभी विपक्ष उसमें भाग लेगा। अन्यथा, सामूहिक बहिष्कार किया जाएगा। दो बार से प्रधानमंत्री सर्वदलीय बैठकों में शामिल नहीं हुए हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सीडब्ल्यूसी सदस्य प्रधानमंत्री के संबोधन पर चर्चा करने के लिए दिल्ली में दोपहर 3 बजे मिल रहे हैं। इसके बाद कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी व कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं।
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि विश्व के नेतृत्व को यह सोचना चाहिए कि पाकिस्तान आतंकवाद का स्रोत है। सिब्बल ने सरकार का समर्थन करते हुए कहा कि इस लड़ाई में विपक्ष उनके साथ है, पूरा भारत उनके साथ है।
सिब्बल ने सरकार से पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करने की मांग की है और अमेरिका से पाकिस्तान के साथ व्यापार बंद करने की बात कहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि किसी को भी भारत की तुलना पाकिस्तान से नहीं करनी चाहिए, और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को भी ऐसा नहीं करना चाहिए।
#WATCH दिल्ली: #OperationSindoor पर प्रधानमंत्री मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा, विश्व के नेतृत्व को यह सोचना चाहिए कि पाकिस्तान आतंकवाद का स्रोत है... आज मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि विपक्ष आपके साथ है। मैं विपक्ष की तरफ से नहीं बोल सकता।… pic.twitter.com/sWWgwdJAet
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2025
पाकिस्तान हुआ फिर बेनकाब: आतंकियों के घर से आया हैरान करने वाला वीडियो
दुश्मन हवा में ही ढेर: वायुसेना ने पाकिस्तानी मिराज को मार गिराया!
विदेशी खिलाड़ी आएं या नहीं, 16 मई से फिर शुरू होगी पाकिस्तान सुपर लीग!
दुनिया ने देखी भारत की शक्ति और संयम, सेना की वीरता को सलाम: पीएम मोदी
कैसे विराट कोहली बने किंग ?, टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का फैसला आसान नहीं लेकिन सही
संसद का विशेष सत्र: क्या गंभीर मुद्दों पर चर्चा संभव है? - शरद पवार का सवाल
तिरंगा में कितने रंग? बच्चे का जवाब सुनकर छलक पड़े लोगों के आंसू
हिम्मत दिखाइए और पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित कीजिए : कपिल सिब्बल की पीएम मोदी से बड़ी मांग
पाकिस्तान में 165 किमी अंदर घुसकर भारत का प्रहार, आधी रात मची अफरा-तफरी
क्या भारत ने पाकिस्तान के परमाणु ठिकाने पर हमला किया? वायुसेना ने अफवाहों को खारिज किया