सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दावा तेजी से फैल रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि भारतीय सेना की किरण शेखावत नाम की एक महिला अफसर भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव में शहीद हो गई हैं. यह भी कहा जा रहा है कि 27 साल की किरण देश की पहली महिला सैनिक हैं जो ड्यूटी पर वीरगति को प्राप्त हुईं.
कई पोस्ट्स में वर्दी पहने एक महिला की फोटो भी है. कुछ पोस्ट में एक वीडियो भी है, जिसमें एक महिला फौजी दूसरे फौजी की बाहों में दम तोड़ती दिख रही है. कैप्शन में लिखा है कि देश की पहली ऑन ड्यूटी शहीद महिला अफसर किरण शेखावत 27 वर्ष की आयु में वीरगति को प्राप्त हुईं. हम सब उनकी शहादत को प्रणाम करते हैं.
हालांकि, यह दावा गलत है. किरण शेखावत की मृत्यु हाल ही में नहीं, बल्कि 2015 में हुई थी. उस समय गोवा में उनका डॉर्नियर एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया था.
मार्च 2015 में छपी खबरों के अनुसार, किरण भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट थीं. 24 मार्च, 2015 की रात को गोवा में वह एक डॉर्नियर निगरानी विमान में पर्यवेक्षक के तौर पर मौजूद थीं. यह विमान क्रैश हो गया, जिसमें किरण की जान चली गई. उनके साथ अभिनव नागौरी नाम के एक दूसरे लेफ्टिनेंट की भी मौत हुई थी. किरण राजस्थान के झुंझुनू की रहने वाली थीं और उनकी शादी भी एक नेवी अफसर से हुई थी.
वायरल वीडियो भी हाल का नहीं है. वीडियो में अंत में एक प्रोफेशनल कैमरा नजर आता है, जिससे पता चलता है कि यह किसी शूटिंग का वीडियो है. जांच करने पर पता चला कि इसे यूट्यूब और फेसबुक पर इसी साल मार्च में शेयर किया गया था. यूट्यूब पर वीडियो के साथ यूक्रेनियन भाषा में फिल्मिंग हैशटैग का इस्तेमाल किया गया है.
इसलिए, यह स्पष्ट है कि किरण शेखावत की मृत्यु 2015 में हुई थी और वायरल वीडियो किसी फिल्म की शूटिंग का है. इस घटना का भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव से कोई संबंध नहीं है. सोशल मीडिया पर फैल रहे इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है.
*जय हिंद pic.twitter.com/9an8UMFYKd
— @jay__chau__han (@AjayChauha76906) May 10, 2025
पाप का घड़ा भर चुका था: डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल ने पाकिस्तान को चेताया
पाकिस्तान पर भरोसा नहीं, भारत पर अमेरिका का झुकाव साफ!
पाकिस्तान को AIMIM नेता का करारा जवाब: सबसे बड़ी पोर्न इंडस्ट्री तो तुम्हारे यहां चल रही है!
ऑपरेशन सिंदूर: भारत की दहाड़ से थर्राया पाकिस्तान, सीजफायर की गुहार
भय बिनु होइ न प्रीति: भारतीय सेना का पाकिस्तान को सख्त संदेश!
लश्कर आतंकी पर भोला-भाला मुल्ला का पर्दा: पाकिस्तानी फौज की पोल खुली, ग्लोबल टेररिस्ट से मेल खाया ID
विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, भारतीय टीम को बड़ा झटका
जंगल में स्टंट: लड़की का संतुलन बिगड़ा, नदी में गिरी
विराट कोहली के टेस्ट संन्यास पर गौतम गंभीर का भावुक संदेश: तुम्हें मिस करूंगा, चीक्स...
सीजफायर पर योगेंद्र यादव का बड़ा बयान: राहत और आहत, समझौता क्यों?