बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक अवैध गन फैक्ट्री का खुलासा किया है। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
कार्रवाई के दौरान, पुलिस ने कई हथियार और हथियार बनाने में प्रयुक्त औजारों को भी जब्त किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर इसुआपुर गांव में पुनकिश बैठा के घर पर छापेमारी कर अवैध गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया।
पुलिस ने तत्काल पुनकिश बैठा को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। मौके से चार कट्टा, दो अर्धनिर्मित कट्टा, 17 पीस बैरल सहित बड़ी मात्रा में छोटे-बड़े औजार और पार्ट्स बरामद किए गए हैं। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अब तक वह किन-किन लोगों को हथियार बनाकर सप्लाई कर चुका है।
मामला तब सामने आया, जब कुचायकोट थाना क्षेत्र के मनियारा गांव में आयोजित तिलक समारोह में गांव के रिशु कुमार और विक्की कुमार द्वारा जश्न के दौरान हथियार लहराया गया था।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों की पहचान कर ली। पुलिस ने तत्काल मनियारा गांव में छापेमारी कर हथियार लहराने वाले दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान दो कट्टे उसके घर के पीछे से बरामद किए गए।
दोनों युवकों ने सासामुसा के बजरंगी सिंह उर्फ छोटू सिंह से हथियार खरीदने की बात बताई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छोटू सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
छोटू सिंह ने पूछताछ में स्वीकार किया कि ये हथियार इसुआपुर गांव के पुनकिश बैठा के घर पर बनाए जाते हैं, जिसे वह बेचता है। इसके बाद पुलिस ने इसुआपुर में छापेमारी कर अवैध गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया।
*गोपालगंज जिले के कुचायकोट थानांतर्गत #BiharPolice के द्वारा अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए संलिप्त 04 अपराधकर्मियों को किया गया गिरफ्तार।
— Bihar Police (@bihar_police) May 11, 2025
04 देशी कट्टा, 07 जिंदा कारतूस एवं अर्द्धनिर्मित अवैध आग्नेयास्त्र तथा हथियार बनाने वाले अन्य कई उपकरणों की सामग्री बरामद। (1/2) pic.twitter.com/eECI9YccJH
ऑपरेशन सिंदूर: जानिए उन तीन अफ़सरों के बारे में जिन्होंने दी हर जानकारी
स्नेह राणा ने महिला वनडे में रचा इतिहास, वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर मचाई खलबली
क्या फ्रांस के राष्ट्रपति और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ले रहे थे कोकीन? रूस ने वीडियो दिखाकर किया दावा
पाकिस्तान को AIMIM नेता का करारा जवाब: सबसे बड़ी पोर्न इंडस्ट्री तो तुम्हारे यहां चल रही है!
महाराष्ट्र के गांव में भीषण आग, 15 गोदाम जलकर खाक
ट्रंप को सरपंच किसने बनाया? भारत-पाक सीजफायर पर भड़का विपक्ष, राउत ने बीजेपी को बताया नकली चाणक्य
भारत-पाकिस्तान DGMO वार्ता: क्या यह सीजफायर को स्थायी बना पाएगी?
शिव तांडव से गूंजा सेना का मंच: जानिए क्यों चुना गया यह स्तोत्र
ऊंट पर भारी वजन: फिसलते-फिसलते बचे पति-पत्नी, वायरल हुआ मजेदार वीडियो
विकेटकीपर ने किया कंफ्यूजिंग काम, विरोधी टीम को मिले 5 मुफ्त रन!