पहलगाम आतंकी हमले के गुनाहगारों को सजा देने के लिए चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बारे में सेना ने रविवार को विस्तार से जानकारी दी। सेना की ओर से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में तीनों सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। अधिकारियों ने सिलसिलेवार ढंग से सेना की जवाबी कार्रवाई और पाकिस्तान में आतंकी ढांचों और उसकी सेना को पहुंचे नुकसान के बारे में बताया। नुकसान को दिखाने के लिए सैटेलाइट तस्वीरें भी जारी की गईं।
सेना ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत तय लक्ष्य सफलतापूर्वक प्राप्त हुए। इस अभियान में 100 से ज्यादा आतंकवादी और पाकिस्तानी सेना के 35-40 जवान मारे गए। ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है और पाकिस्तानी सेना ने आगे सीज फायर तोड़ा तो उसे माकूल जवाब दिया जाएगा, क्योंकि जवाबी कार्रवाई करने के लिए सेना को छूट मिली हुई है।
ऑपरेशन सिंदूर में आईसी-814 को हाईजैक करने और पुलवामा हमले में शामिल आतंकवादी भी मारे गए। यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदासिर अहमद जैसे बड़े आतंकी भी ढेर हुए। नौसेना ने कहा कि वह पाकिस्तान के बंदरगाह शहर को निशाने बनाने के लिए तैयार थी।
भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के कई फाइटर जेट्स को अपनी हवाई सीमा में दाखिल होने से रोका और इस दौरान उसके कुछ आधुनिक फाइटर जेट्स मार गिराए गए। रिपोर्टों में दावा किया गया है कि भारत ने पाकिस्तान के एक F-16 फाइटर जेट और संभवत: दो JF-17 लड़ाकू विमानों को मार गिराया।
सेना ने कहा कि तीन-चार दिन तक युद्ध जैसा माहौल रहा। आगे भी आतंकियों के कैंप पर कार्रवाई संभव है। भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तानी सेना में दहशत का माहौल था। इसे रोकने के लिए उसमें छटपटाहट देखी गई। वह सीजफायर की मांग करने लगा। सीजफायर करने के लिए 10 मई को पाकिस्तान के डीजीएमओ का फोन आया।
लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि 10 मई को हुई डीजीएमओ वार्ता के तहत बनी सहमति के उल्लंघन होने की स्थिति में जवाबी कार्रवाई के लिए सेना के कमांडरों को पूरी छूट दे दी गई है। पश्चिमी सीमा पर किसी भी तरह के उल्लंघन पर सेना तुरंत और प्रभावी जवाब देगी।
7 से 10 मई के बीच नियंत्रण रेखा पर तोपखाने और छोटे हथियारों से गोलीबारी में पाकिस्तानी सेना के लगभग 35 से 40 जवान मारे गए। भारतीय सेना ने कहा कि 7 मई को ऑपरेशन के दौरान यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदासिर अहमद जैसे महत्वपूर्ण ठिकानों सहित 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया गया।
भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बहावलपुर स्थित एक प्रमुख आतंकी अड्डे पर मिसाइल हमला किया, जिसमें कैंप पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। यह इलाका जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ माना जाता है। इसके साथ ही, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुरीदके स्थित एक और आतंकी शिविर को भी सटीक मिसाइल हमले में नष्ट किया गया। यह क्षेत्र लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद का गढ़ माना जाता है।
#WATCH | Delhi | DGMO Lieutenant General Rajiv Ghai says, ...The activities that have been going on for the last 3-4 days are no less than a war. Under normal circumstances, the air forces of each other s countries do not fly in the air and attack each other...Under normal… pic.twitter.com/35wk4QrvWo
— ANI (@ANI) May 11, 2025
आई लव यू, उठ जा यार : शहीद पत्नी का लाल जोड़े में चीत्कार, वीडियो ने देश को झकझोरा
सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2025: कब होगा जारी, यहां करें चेक!
भारत-पाक तनाव के बीच ट्रंप का बड़ा ऐलान: 24 घंटे में कुछ बड़ा होने वाला है!
सेना कमांडरों को मिला संघर्ष विराम उल्लंघन से निपटने का पूर्ण अधिकार!
एयर मार्शल भारती का पाकिस्तान को कड़ा संदेश: भय बिनु होइ न प्रीति
विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर विश्व क्रिकेट भावुक
हिन्दुस्तान का बब्बर शेर , अब आराम के मूड में? पूर्व क्रिकेटर की विराट से बड़ी अपील!
ऑपरेशन सिंदूर: भारत के ज़बरदस्त मिलिट्री एक्शन ने कैसे 4 दिन में हिला दी पाकिस्तान की जंगी मशीन
राफेल नहीं, सुखोई से पहली बार बरसी थी ब्रह्मोस मिसाइल, दुश्मन के उड़ जाएंगे होश!
शिव तांडव से गूंजा सेना का मंच: जानिए क्यों चुना गया यह स्तोत्र