कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने सीमा पार झड़पों के बाद पाकिस्तान के साथ सीजफायर का समर्थन किया है. उन्होंने भारत सरकार के इस फैसले को बुद्धिमानी भरा और जरूरी कदम बताया है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि स्थिति को और न बिगाड़ने के लिए यह एक बुद्धिमानी भरा फैसला है.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि भारत जो सबक देना चाहता था, वह दे दिया गया है और संघर्ष को लंबा खींचने का कभी इरादा नहीं था.
चिदंबरम ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के भीतर भारतीय हमलों के बाद कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने खतरों को पहचाना ही नहीं, बल्कि बुद्धिमानी से चुनिंदा लक्ष्यों तक सीमित एक संतुलित सैन्य प्रतिक्रिया का चयन भी किया.
भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और PoK में मौजूद नौ आतंकवादी ठिकानों को तबाह कर दिया था. पाकिस्तान में चार और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पांच मिसाइलें और ड्रोन दागे थे.
यह अभियान पैमाने और दायरे में किया गया था, जिससे बस्तियों या पाकिस्तान की सैन्य संपत्तियों को नुकसान पहुंचाए बिना अपने टारगेट को सफलतापूर्वक निशाना बनाया गया. चिदंबरम ने इसे एक पीड़ित देश की वैध प्रतिक्रिया बताया.
उन्होंने चेतावनी दी कि यह मान लेना भोलापन होगा कि पाकिस्तान में बैठे सैन्य अधिकारी आने वाले दिनों और हफ्तों में आक्रामक तरीके से जवाबी कार्रवाई नहीं करेंगे.
चिदंबरम ने यह भी कहा कि यह मानना भी भोलापन होगा कि टारगेट किए गए तीन आतंकवादी संगठन - द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ), लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) - 7 मई की प्रतिक्रिया में खत्म हो गए. उनका नेतृत्व अभी भी बरकरार है और वे मारे गए नेताओं के स्थान पर नए नेताओं को खड़ा करने में सक्षम हैं.
चिदंबरम ने आगाह करते हुए कहा कि पाकिस्तान में ऐसे युवा हैं जो भारत में आतंकवादी कृत्य करने के लिए भर्ती होने, ट्रेंड होने और प्रेरित होने के लिए तैयार हैं, जिसमें अपनी जान की कुर्बानी भी शामिल है. जब तक पाकिस्तान के सैन्य आका और आईएसआई का शासन रहेगा, तब तक भारत के लिए खतरा खत्म नहीं होगा.
उन्होंने माना कि किसी भी सशस्त्र संघर्ष में दोनों पक्षों के लोगों की जान और सैन्य उपकरणों का नुकसान होता है. सरहद पार से गोलीबारी में भारतीय नागरिकों की मौतों का जिक्र करते हुए उन्होंने इसे दुखद और दर्दनाक बताया, लेकिन कुछ लोगों की जान जाना अपरिहार्य है.
उन्होंने लिखा कि युद्ध निर्दयी है और अगर एहतियाती उपायों के बावजूद सीमा पार से गोलाबारी फैलती है, तो भारतीय पक्ष को और अधिक नुकसान होगा.
इस बीच, चिदंबरम ने पाकिस्तान द्वारा भारतीय विमान को मार गिराने के दावे को बेकार बताया.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी कहा कि सरकार की प्रतिक्रिया ने अपना मकसद पूरा कर लिया है. उन्होंने कहा कि सरकार को अब पहलगाम हमले के लिए ज़िम्मेदार लोगों की पहचान करने और उन्हें न्याय के कटघरे में लाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.
VIDEO | India-Pakistan ceasefire: I think peace is essential, we need to have more details, but I am very glad. India never wanted a long-term war, but India wanted to teach terrorists a lesson, I believe that lesson has been taught, says Congress MP Shashi Tharoor… pic.twitter.com/aA58OtBCWg
— Press Trust of India (@PTI_News) May 10, 2025
सीबीएसई 10वीं का परिणाम घोषित: 93.66% छात्र उत्तीर्ण!
आपने देश की फजीहत करा दी : पीएम मोदी पर नेहा सिंह राठौर का तीखा हमला
भारत में ट्रंप टावर की धूम: लॉन्च होते ही सारे फ्लैट बिके, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग!
कुख्यात आतंकी को शरीफ इंसान बताकर पाकिस्तानी सेना की थू-थू
क्यों सोते नहीं दुश्मन पायलट? आदमपुर एयरबेस पर पीएम मोदी की तस्वीर ने दिया कड़ा संदेश
मराठी बोलो, वरना पैसे नहीं! पिज्जा डिलीवरी एजेंट से मुंबई में दंपत्ति का हाई वोल्टेज ड्रामा
शोपियां में मुठभेड़: लश्कर के 3 आतंकी ढेर, ऑपरेशन सिंदूर जारी!
भारत के हमले के डर से पाकिस्तान ने आतंकियों और परिवारों को अज्ञात स्थान पर भेजा!
मंत्री जी का विवादित बयान: कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी, जनता स्तब्ध
पति के संन्यास के बाद अनुष्का शर्मा पहुंची प्रेमानंद महाराज की शरण में!