पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है। इस दौरान पाकिस्तानी सीमा से भारतीय क्षेत्र में बड़ी संख्या में ड्रोन भी भेजे गए।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तानी रेंजर्स की फायरिंग का पूरी ताकत से जवाब दिया। दोनों देशों ने शनिवार शाम सीजफायर समझौते पर सहमति जताई थी, लेकिन कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन कर दिया।
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शनिवार रात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने का जो समझौता हुआ था, उसका पाकिस्तान ने घोर उल्लंघन किया है।
भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है और इस सीमा अतिक्रमण से निपट रही है। मिस्री ने कहा कि यह अतिक्रमण अत्यंत निंदनीय है और पाकिस्तान इसके लिए जिम्मेदार है।
उन्होंने आगे कहा कि भारत का मानना है कि पाकिस्तान स्थिति को समझे और अतिक्रमण को रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई करे। सेना स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है और उसे किसी भी अतिक्रमण से निपटने के लिए ठोस और सख्त कदम उठाने के आदेश दे दिए गए हैं।
दोनों देशों के बीच शनिवार शाम पांच बजे से सीमा पर हो रही फायरिंग और सैन्य कार्रवाई को रोकने पर सहमति बनी थी और सभी संबंधित अधिकारियों को समझौता लागू करने के निर्देश दिए गए थे।
हालांकि, देर शाम पाकिस्तानी सेना ने जम्मू, अखनूर, राजौरी और आरएस पुरा सेक्टरों में तोपखाने से गोलाबारी की। पाकिस्तान की ओर से श्रीनगर में बड़ी संख्या में ड्रोन भी देखे गए जो बाद में वापस चले गए।
*WATCH Full Video | Special MEA press briefing: This is a breach of understanding. Indian Armed Forces giving appropriate response to Pakistani actions, says Foreign Secretary Vikram Misri on the recent violations of decision to stop military action by Pakistan.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 10, 2025
(Full video… pic.twitter.com/5w1Ba2M8Xs
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाहट: राघव चड्ढा ने पाकिस्तान को दिखाया आईना
अब हर आतंकी हमला माना जाएगा युद्ध! भारत ने खींची रेड लाइन
कच्छ में ड्रोन दिखने से ब्लैकआउट, गृह मंत्री ने कहा - सुरक्षित रहें, घबराएं नहीं
लाहौर में धमाका! वीडियो में दिखा धुंआ, पाकिस्तान में मची खलबली!
सीजफायर उल्लंघन: सेना को पाकिस्तान के खिलाफ ठोस कार्रवाई की खुली छूट
चीन का दोहरा रवैया: सीजफायर उल्लंघन के बीच पाकिस्तान को समर्थन!
सीज़फायर उल्लंघन के बाद IPL 2025 पर संकट के बादल, टूर्नामेंट स्थगित!
भारत और पाकिस्तान सीजफायर पर सहमत! ट्रंप ने किया बड़ा ऐलान
भारी बारिश का अलर्ट: 10 से 14 मई तक तूफान और बारिश का कहर!
विदेश मंत्री जयशंकर के माफी मांगने का वीडियो फर्जी, AI का कमाल!