एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के पाकिस्तान पर दिए गए हालिया बयान को बॉलीवुड अभिनेता रणवीर शौरी का समर्थन मिला है।
ओवैसी ने कहा था कि भारत यह भूल जाता है कि यहां 23 करोड़ से अधिक मुसलमान रहते हैं, जिनके पूर्वजों ने द्वि-राष्ट्र सिद्धांत को खारिज कर दिया था। उनका यह बयान भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच आया है।
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए ओवैसी ने सवाल उठाया कि पाकिस्तान दो-राष्ट्र सिद्धांत की बात करते हुए अफगान और ईरानी सीमा चौकियों पर बमबारी क्यों कर रहा है, जबकि अफगान और ईरानी दोनों ही मुसलमान हैं।
उन्होंने कहा, यह पाकिस्तान की गहरी नीति है, जो सभी अवैध गतिविधियों और आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए इस्लाम का इस्तेमाल एक मुखौटे के रूप में करती है। यही वह चीज है जो वे पिछले 75 सालों से भारत के खिलाफ करते आ रहे हैं।
असदुद्दीन ओवैसी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए रणवीर शौरी ने हाथ उठाने वाली इमोजी के साथ टिप्पणी की, जिससे जाहिर हुआ कि वह ओवैसी के विचारों का समर्थन करते हैं।
ओवैसी ने आगे कहा कि इस बार पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ देश में जो एकता दिख रही है, वह जबरदस्त है। उन्होंने कहा, पाकिस्तान के पास मतभेद पैदा करने की सारी चालें हैं, जो इस बार काम नहीं आएंगी। देश एकजुट है और हमें भारत में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को खत्म करना होगा।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया था, जिसमें लगभग 26 लोगों की जान चली गई थी। इस हमले से भारत के लोगों में गुस्सा फैल गया, जिसके बाद भारत को कार्रवाई करनी पड़ी। भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसके तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया।
#WATCH | Hyderabad, Telangana: AIMIM Chief Asaduddin Owaisi says, Pakistan conveniently forgets that there are more than 230 million Muslims living in India and our forefathers rejected the two-country theory. We despise, we rejected the two-nation theory proposed by Jinnah,… pic.twitter.com/G3DY5hBegr
— ANI (@ANI) May 10, 2025
पाकिस्तान की बोलती बंद! 86 घंटे में युद्ध विराम की गुहार, ऑपरेशन सिंदूर से मची खलबली
पाकिस्तानी सेना से मत भिड़ना, नहीं तो सरेंडर! सीजफायर के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़
डोभाल का चीनी विदेश मंत्री को संदेश: युद्ध किसी के हित में नहीं!
सीजफायर के बीच पाक एक्ट्रेस का विवादित ट्वीट, यूजर्स बोले - ‘जूते मारकर भगाया!
कुत्ते की दुम टेढ़ी ही रहती है: पाकिस्तान के धोखे पर सहवाग का करारा व्यंग्य
प्रधानमंत्री मोदी की बड़ी बैठक के बाद पाकिस्तान में हाहाकार, भारतीय सेना के तेवर देख घुटनों पर आया पाकिस्तान!
इस्लामाबाद में भारतीय सेना का तांडव, पाकिस्तानी सैन्य अड्डा तहस-नहस!
भारत से थर्राए पाक रक्षा मंत्री, आतंकी मदरसों का सच उगला
भारत और पाकिस्तान के बीच तत्काल युद्धविराम पर सहमति
भारत-पाकिस्तान सीजफायर समझौता: किसी तीसरे देश की भूमिका नहीं, द्विपक्षीय वार्ता से बनी बात