पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की सख्त कार्रवाई से पाकिस्तान घबरा गया। गीदड़भभकी देने वाली पाकिस्तानी सेना 86 घंटे में ही ठिकाने आ गई।
पाकिस्तान ने भारतीय सीमा पर जो सैन्य हमले शुरू किए थे, उसे तीन दिन में ही समझ आ गया कि भारत रुकने वाला नहीं है। हर एक्शन से पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हुआ।
ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के 86 घंटे बाद पाकिस्तान ने अमेरिका के जरिए भारत के सामने युद्धविराम की अपील की। दोनों देश 10 मई शाम 5 बजे से युद्ध विराम के लिए राज़ी हो गए।
हम शांति चाहते हैं, ये तो दुनिया ने देखा... अब दुनिया ये भी देखेगी कि हम शांति की रक्षा के लिए अपनी शक्ति का प्रदर्शन भी कर सकते हैं, अटल बिहारी वाजपेयी के ये शब्द आज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।
भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के गुनहगारों को सबक सिखाने के लिए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। पाकिस्तान ने आतंकियों के बचाव में सैन्य कार्रवाई शुरू की, जिससे यह भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष बन गया।
पाकिस्तान की अपील और अमेरिका के बीच बचाव करने पर दोनों देशों में युद्ध विराम हो गया है।
क्या है ऑपरेशन सिंदूर और ये क्यों शुरू हुआ?
ऑपरेशन सिंदूर 6 और 7 मई की दरम्यानी रात को शुरू हुआ। इसकी नींव 22 अप्रैल, 2025 को रखी गई थी, जब पाकिस्तान से आए आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 नागरिकों (ज्यादातर पर्यटक) को मार डाला। 26/11 मुंबई हमले के बाद यह सबसे बड़ा आतंकी हमला था।
पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की इकाई द रेजिडेंट फ्रंट ने हमले की जिम्मेदारी ली। यह हमला तब हुआ जब पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर ने हिंदुओं के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया था।
उरी और पुलवामा हमले के बाद, पहलगाम हमले के बाद भी पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई का दबाव था। सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद भी पाकिस्तान में बैठे आतंकी बाज नहीं आ रहे थे।
22 अप्रैल के हमले के बाद भारत सरकार ने कूटनीतिक रूप से पाकिस्तान को घेरना शुरू किया, सिंधु जल समझौते को स्थगित किया, द्विपक्षीय संबंध और व्यापार रोके।
6 मई को भारत ने सैन्य कार्रवाई की और ऑपरेशन सिंदूर शुरू हुआ। पहलगाम के हमले में कई महिलाओं का सिंदूर मिटा था, इसलिए सरकार ने उनके सम्मान में इस ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा।
ऑपरेशन सिंदूर का घटनाक्रम:
6 मई 2025: भारतीय सेना ने ट्वीट किया, प्रहाराय सन्निहिताः, जयाय प्रशिक्षिताः रेडी टू स्ट्राइक, ट्रेन्ड टू विन। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर में आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया है। कुल 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया।
7 मई 2025: विदेश मंत्रालय और सेना ने प्रेस वार्ता की। कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि सेना ने 6-7 मई की रात को 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इन ठिकानों में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा जैसे संगठनों के अड्डे शामिल थे।
8 मई 2025: भारतीय सेना ने पाकिस्तान के दावों को झूठा बताया। कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि 7-8 मई की रात को पाकिस्तान ने उत्तरी और पश्चिमी भारत में सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की कोशिश की, जिसे नाकाम कर दिया गया।
9 मई 2025: पाकिस्तान ने एलओसी पर शेलिंग की और नागरिकों को निशाना बनाया। सेना ने बताया कि 8-9 मई की रात को पाकिस्तान ने 36 स्थानों पर 300-400 ड्रोन से घुसपैठ का प्रयास किया।
10 मई 2025: पाकिस्तान ने फिर ड्रोन अटैक किया, जिसका भारत ने कड़ा जवाब दिया। कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर हवाई घुसपैठ की कोशिश की। भारत ने पाकिस्तान के रफ़ीकी, मुरिद, चकलाला, रहमियारखान, सुक्कुर, और चुनिआन एयरबेस पर फाइटर जेट से अटैक किया। शाम 6 बजे, विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने ऐलान किया कि भारत और पाकिस्तान सीज़फायर को राज़ी हो गए हैं।
भारत-पाकिस्तान तनाव पर दुनिया का रुख
भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद कई देशों ने भारत के आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई का समर्थन किया। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र, यूरोपीय यूनियन, अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों से बात की।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले खुद को इस लड़ाई से बाहर रखने की बात कही थी, लेकिन बाद में अमेरिकी सरकार ने दोनों पक्षों से बात की और सीज़फायर करवाया। सऊदी अरब ने भी दोनों देशों से संपर्क साधा।
अगर वैश्विक रुख को देखेंगे तो पाकिस्तान पूरी तरह से अलग-थलग पड़ा है, सिर्फ तुर्की और अजरबैजान ही उसके साथ खड़े दिखाई दिए।
आम नागरिकों को निशाना बना रहा है पाकिस्तान
पाकिस्तान की शेलिंग से भारत के कई नागरिकों की जान गई है। 10 मई को राजौरी के जिला विकास अधिकारी राज कुमार थापा की भी मौत हो गई। पाकिस्तान ने पंजाब, राजस्थान, गुजरात के नागरिकों को भी निशाना बनाने की कोशिश की।
*प्रहाराय सन्निहिताः, जयाय प्रशिक्षिताः
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) May 6, 2025
Ready to Strike, Trained to Win.#IndianArmy pic.twitter.com/M9CA9dv1Xx
आतंक की कमर टूटी, पाकिस्तान का मनोबल गिरा: भारत को इस युद्ध से क्या मिला?
पाकिस्तानी जनरल की खुशी पर विक्रम मिस्त्री का डेमोक्रेसी वाला अटैक, उड़ी नींद!
भारत-पाक युद्धविराम: अमेरिका को बाप बनने न दें! पप्पू यादव की पीएम मोदी से अपील
क्या पाकिस्तान से हैंडबॉल मैच खेलने पर बैन हो जाएगी टीम इंडिया?
मोदी है तो मुमकिन है : भारत के जवाबी हमले से पाकिस्तान में तबाही, वायरल हुए वीडियो!
पानी की बोतल की शिकायत पर युवक की पिटाई, रेलवे ने लगाया 5 लाख का जुर्माना
भारत और पाकिस्तान के बीच तत्काल युद्धविराम पर सहमति
भारत-पाकिस्तान युद्धविराम पर सहमत, अमेरिका ने निभाई अहम भूमिका
आंखों में आंसू, चेहरे पर गर्व: शादी के 3 दिन बाद दुल्हन ने फौजी पति को विदा किया, यूजर बोले देश ऋणी है
IAF महिला पायलट शिवानी सिंह को पाकिस्तान ने पकड़ा? वायरल वीडियो का सच सामने आया