रामपुर पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल चमन सिंह ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार को एक अप्रत्याशित पत्र लिखा है। भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच, चमन सिंह ने डीजीपी को पत्र लिखकर भारत-पाक युद्ध जैसी स्थिति में सेवा देने के लिए खुद को स्वेच्छा से पेश किया है।
चमन सिंह ने डीजीपी को लिखे पत्र में कहा कि वह वर्तमान हालात को देखते हुए स्वेच्छा से भारत-पाक संघर्ष की स्थिति में युद्ध के मैदान में उतरना चाहते हैं। उनका कहना है कि वह हर परिस्थिति में देश की सेवा के लिए तैयार हैं, और अगर उन्हें अपनी जान की बाज़ी भी लगानी पड़े तो वह पीछे नहीं हटेंगे।
चमन सिंह की तैनाती रामपुर पुलिस लाइन में थी। उनके इस पत्र के सोशल मीडिया पर वायरल होने के तुरंत बाद, उनका तबादला रामपुर से लखीमपुर खीरी कर दिया गया। चमन सिंह ने इस निर्णय को सरकार का अच्छा कदम बताया और कहा कि वह हर हाल में भारत की रक्षा के लिए तैयार हैं।
यह घटना जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद हुई है, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई थी। इस हमले के बाद भारत में आक्रोश और सतर्कता दोनों बढ़ गई है। इस हमले के जवाब में सेना ने मिशन सिंदूर के तहत कई आतंकी ठिकानों को नष्ट किया है।
ऐसे माहौल में एक पुलिसकर्मी का यह साहसिक कदम जनता में चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर हेड कांस्टेबल चमन सिंह का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह देशभक्ति से भरे शब्दों में युद्ध में जाने की इच्छा जाहिर करते नजर आते हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें ग्राउंड जीरो हीरो कहा जा रहा है।
*Chaman Singh of UP Police applied to fight on behalf of the Indian Army.#IndiaPakistanWar pic.twitter.com/9LAolPQR3P
— Sanjay Insights (@SanjayInsights) May 9, 2025
जम्मू के प्रसिद्ध शंभू मंदिर पर पाकिस्तानी हमला, भारी नुकसान!
पाकिस्तान को हमने बहुत भारी नुकसान पहुंचाया : सीजफायर के बाद कर्नल सोफिया कुरैशी का बयान
पाक संसद में बवाल: महिला सांसद ने रक्षा मंत्री को अंग्रेजी पर घेरा, कहा - अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में न जाएं!
इमरान खान की हत्या? पाकिस्तानी मीडिया में ISI पर लगे गंभीर आरोप, मची खलबली!
मुझे युद्ध में जाना है : सिपाही का डीजीपी को पत्र, और फिर हो गया तबादला!
प्रधानमंत्री मोदी की बड़ी बैठक के बाद पाकिस्तान में हाहाकार, भारतीय सेना के तेवर देख घुटनों पर आया पाकिस्तान!
लाहौर में धमाका! वीडियो में दिखा धुंआ, पाकिस्तान में मची खलबली!
भारत-पाक युद्धविराम पर मावरा होकेन के बयान से मचा बवाल
भारत-पाकिस्तान सीजफायर: क्या 12 मई को सामान्य होंगे रिश्ते?
चीन का दोहरा रवैया: सीजफायर उल्लंघन के बीच पाकिस्तान को समर्थन!