भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पाकिस्तान की ओर से लगातार ड्रोन और मिसाइल हमलों के जवाब में भारत ने सख्त कार्रवाई की है।
हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पाकिस्तान का सरगोधा एयरबेस जलता हुआ दिखाई दे रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह भारतीय सेना के हमले का नतीजा है।
सरगोधा एयरबेस पाकिस्तानी पंजाब के सरगोधी में स्थित है। इसे नंबर 38 (टैक्टिकल) विंग के नाम से जाना जाता है। यह सेंट्रल एयर कमांड के अधीन है और इसमें कमांड मुख्यालय भी है। 2003 तक इसे पीएएफ बेस सरगोधा के नाम से जाना जाता था। बाद में इसका नाम बदलकर एयर चीफ मार्शल मुशफ अली मीर के सम्मान में रखा गया, जिनका विमान कोहाट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
इस एयरबेस में कॉम्बैट कमांडर्स स्कूल (CCS) भी है, जो रणनीति, हथियार प्रणाली और विभिन्न इकाइयों के मानकीकरण और मूल्यांकन के क्षेत्र में अनुसंधान करता है। CCS के पास तीन स्क्वाड्रन हैं: स्काईबोल्ट्स , डैशिंग्स और ड्रेगन्स , जो मिराज III/5, चेंगदू F-7P, और JF-17 उड़ा रहे हैं।
भारत ने इससे पहले 06-07 मई की रात भी पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक की थी, जिसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया था। इस स्ट्राइक में पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादियों के 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया था, जिसमें कई आतंकवादी मारे गए थे। भारत ने कहा था कि यह कार्रवाई पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी और इसमें किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने या आम नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचाया गया था।
पाकिस्तान की ओर से भारत पर लगातार उकसावे की कार्रवाई की जा रही है। पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान की ओर से रात के समय भारत के शहरों को निशाना बनाकर मिसाइल और ड्रोन दागे जा रहे हैं। हालांकि, भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने इन हमलों को नाकाम कर दिया है।
यह दूसरी बार है जब भारत ने सरगोधा एयरबेस पर हमला किया है। 1965 में भी भारत ने इस एयरबेस को तबाह किया था। यहीं से मिराज से लेकर फाल्कन जैसे विमान संचालित होते हैं। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के रफीकी एयरबेस को भी तबाह कर दिया है, जिसे भारत ने 1965 में भी निशाना बनाया था।
पाकिस्तान का सरगोधा एयरबेस हुआ धुआं धुआं#IndiaTVwithIndianArmy #Pakistan #OperationSindoor #IndianArmy #IndianAirForce @journosaurav @peenaz_tyagi pic.twitter.com/kH4bae8X04
— India TV (@indiatvnews) May 10, 2025
भारत का करारा जवाब: पाकिस्तान के 5 सैन्य अड्डे तबाह!
विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास: एक युग का अंत!
भारत से हम नहीं जीत सकते : पाकिस्तानी एयर मार्शल ने खोली सेना की पोल
लगता है...अब हम ही छुड़ाएंगे : भारत-पाक तनाव के बीच रणवीर शौरी ने उड़ाया इमरान खान का मज़ा
जहां पलते हैं आतंकी, वहीं भारत ने बोला धावा: अमेरिकी पत्रकार ने सुनाई 2002 की हैरान करने वाली कहानी
धुंआ-धुंआ हुआ आतंकी लॉन्च पैड, भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर मचाई तबाही!
पाकिस्तान का सरगोधा एयरबेस धुआं-धुआं, भारत ने मचाई तबाही!
दिल्ली पर पाक मिसाइल हमला नाकाम: फतेह-1 हवा में खाक, जानिए कितनी खतरनाक थी ये मिसाइल!
किसी भी आतंकी हमले को युद्ध मानेगा भारत! मोदी सरकार का बड़ा फैसला
अमृतसर में नाकाम हुआ पाकिस्तानी ड्रोन हमला, सेना ने जारी किया वीडियो