भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं. भारतीय सशस्त्र बलों के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान बौखला गया है और भारत को पस्त करने की कोशिश कर रहा है.
पाकिस्तान पिछले दो-तीन रातों से भारतीय शहरों पर हमले की कोशिश कर रहा है, लेकिन भारतीय सुरक्षा बल उनके मंसूबों को विफल कर रहे हैं.
शनिवार सुबह 11 बजे सेना की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. इस दौरान विदेश सचिव विक्रम मिस्री, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह मौजूद रहीं.
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि पाकिस्तान ने आज सुबह राजौरी शहर पर गोलीबारी की, जिसमें अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा की मृत्यु हो गई है, जिससे नागरिकों की हताहतों की संख्या में वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की हरकतें उत्तेजनात्मक और तनाव बढ़ाने वाली हैं, जिनका भारत संतुलित तरीके से बचाव कर रहा है.
कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान ने श्रीनगर, अवंतीपुर और उधमपुर के हवाई अड्डों, अस्पतालों और स्कूल परिसरों को निशाना बनाया, जो निंदनीय है. नागरिक बुनियादी ढांचे पर हमला पाकिस्तान की गैर-जिम्मेदाराना प्रवृत्ति को दर्शाता है. उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तानी सेना पश्चिमी सीमाओं पर लगातार हमले कर रही है और भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने के लिए ड्रोन, मिसाइलों और लड़ाकू विमानों सहित अन्य हथियारों का इस्तेमाल कर रही है, लेकिन भारत ने उन सभी को नाकाम कर दिया है.
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि पाकिस्तानी सेना अपने सैनिकों को अग्रिम क्षेत्रों की ओर ले जा रही है, जिससे पाकिस्तान के आक्रामक इरादे स्पष्ट हैं. भारत ने तत्परता दिखाते हुए पाकिस्तान की शत्रुतापूर्ण कार्रवाइयों का प्रभावी ढंग से मुकाबला किया है. उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के सैन्य प्रतिष्ठान पर सटीक हमला किया.
व्योमिका सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि पाकिस्तान द्वारा भारतीय एस-400 प्रणाली को नष्ट करने का दावा झूठा है और भारत ऐसे दावों को खारिज करता है.
*#WATCH | Foreign Secretary Vikram Misri says, Earlier this morning, Pakistan shelled the town of Rajouri, killing the Additional District Development Commissioner Raj Kumar Thapa adding to the civilian casualties and the damage in that state... pic.twitter.com/yvwYzsqnk7
— ANI (@ANI) May 10, 2025
फ़तह-2: दिल्ली आ रही पाकिस्तानी मिसाइल को सेना ने सिरसा में किया ध्वस्त, पहली तस्वीर सामने आई
पाकिस्तान के तीन झूठे दावे: भारतीय पायलट की गिरफ्तारी, जेट क्रैश और S-400 की तबाही - PIB फैक्ट चेक का पर्दाफाश
भारत-पाक तनाव: राजस्थान के श्रीगंगानगर और बीकानेर में ग्रीन अलर्ट, डरने की आवश्यकता नहीं
पाकिस्तान की भारत को बदनाम करने की साजिश, सत्यपाल मलिक और राहुल गांधी के वीडियो का इस्तेमाल!
भारत-पाक तनाव के बीच IPL मैच में दहशत, चीयरलीडर का डरावना वीडियो वायरल
पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश: महिला पायलट की गिरफ्तारी और S-400 को नष्ट करने का दावा गलत
दिवाली के पटाखे सी फुस्स निकली पाकिस्तानी मिसाइलें!
भारत ने सिरसा में गिराई पाकिस्तानी मिसाइल, वायरल हुआ वीडियो
भारत का करारा जवाब: पाकिस्तानी एयरबेस मिसाइलों से छलनी, ड्रोन हमलों का मुंहतोड़ जवाब!
भारत के S-400 से पाकिस्तान में खलबली, सेना ने कहा - भंडार पूरी तरह सुरक्षित!