भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत 7 मई, 2025 को किए गए सटीक सैन्य हमलों के बाद पाकिस्तान की सेना और सरकार में बेचैनी दिखाई दे रही है.
पाकिस्तान सरकार सीमा पर गोलाबारी और मिसाइल हमलों से जवाबी कार्रवाई करने की कोशिश कर रही है, जबकि उसके सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी खुद मान रहे हैं कि भारत के सामने उनकी सैन्य शक्ति कमजोर है.
पाकिस्तान के डॉन टीवी पर प्रसारित एक वीडियो में पूर्व एयर मार्शल मसूद अख्तर ने पाकिस्तान की सैन्य स्थिति पर गंभीर चिंता जताई. उन्होंने कहा, भारत के पास 16 लाख की सेना है, हमारे पास केवल 6 लाख. कोई भी गजवा हमें नहीं बचा सकता.
उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि भारत ने चार बार बड़े पैमाने पर हमले की योजना बनाई थी, लेकिन पाकिस्तान में इसकी कोई तैयारी या जवाब मौजूद नहीं है. मसूद अख्तर ने पाकिस्तान के नेतृत्व को भविष्य के लिए गंभीर सोच और अंतरराष्ट्रीय दबाव (विशेषकर अमेरिका) की जरूरत बताई.
ऑपरेशन सिंदूर, भारत की एक मापी हुई सैन्य कार्रवाई थी. 7 मई को शुरू हुए इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया.
इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े कम से कम 100 आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.
भारत की इस कार्रवाई को पाकिस्तान सरकार ने नागरिकों पर हमला कहकर प्रचारित करने की कोशिश की. लेकिन जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मौलाना मसूद अजहर के स्वीकृति बयान ने इस झूठ को उजागर कर दिया. मसूद अजहर ने खुद स्वीकार किया कि भारत की मिसाइल स्ट्राइक में उसके 10 पारिवारिक सदस्य और चार शीर्ष सहयोगी मारे गए.
आमतौर पर सरकार की सैन्य कार्रवाई पर आलोचना करने वाले विपक्षी दलों ने भी इस बार एकजुट होकर ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन किया है.
जद (यू) नेता संजय झा ने कहा कि 2001 के बाद भारत में हुए हर बड़े आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार शिविरों को खत्म किया गया है.
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सशस्त्र बलों और सरकार की तारीफ करते हुए संयुक्त राष्ट्र से मांग की कि लश्कर के प्रॉक्सी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन घोषित किया जाए.
पाकिस्तान सरकार अब भारत के जवाब में गोलाबारी और ड्रोन हमलों का सहारा ले रही है, लेकिन देश के भीतर से आ रही प्रतिक्रियाएं दर्शाती हैं कि पाक सेना आंतरिक रूप से घबराई हुई है. राष्ट्र की सुरक्षा रणनीति असंतुलित है और राजनीतिक नेतृत्व दिशाहीन नजर आ रहा है.
Pakistan’s Retired Air Marshal Masood Akhtar gives a wake up call to bosses running fake agenda:
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) May 10, 2025
“Our condition is very bad , India has a force of 16 lakh, our strength is of mere 6 lakh. Neither can be match them in other fields. We can’t fight for long with India.” pic.twitter.com/g7ZEDdOpts
रोजाना 200 छक्के और चने: CSK स्टार की फिटनेस का राज!
अभिषेक शर्मा से भिड़ना दिग्वेश राठी को पड़ा भारी, निलंबन और जुर्माना!
मंच पर नेता की गुंडागर्दी: दरोगा को धमकाया, कहा - एक मिनट में समझा दूंगा, कप्तान को जाकर नाम बता देना!
बिना नाविक के दो साल तक समुद्र में तैरता रहा घोस्ट शिप , आयरलैंड के तट पर मिला
फील्ड में हार, पाकिस्तान में तख्तापलट ? आसिम मुनीर बने फील्ड मार्शल !
बलूचिस्तान का पलटवार: पाकिस्तानी सेना को IED से उड़ाने का वीडियो जारी
इंडियन एयर फोर्स का शौर्य देख गरज उठा आसमान! सेना ने जारी किया अद्भुत साहस का वीडियो
बिहार में गोतनी का झगड़ा बना महाभारत, चले लाठी-डंडे और पत्थर!
क्या खतरे में है PM मोदी की कुर्सी? 10 साल में पहली बार एयरपोर्ट पर दिखा ऐसा नज़ारा
राहुल गांधी के चेहरे को मुनीर से मिलाने पर बवाल, कांग्रेस बोली - औकात में रहें अमित मालवीय