इस्लामाबाद: पाकिस्तान की संसद में शुक्रवार को भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर तीखी बहस हुई। विपक्षी पार्टी पीटीआई के सांसद शाहिद अहमद ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार पर जमकर निशाना साधा।
सांसद शाहिद अहमद ने टीपू सुल्तान की एक पंक्ति उद्धृत करते हुए अपनी सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा, अगर एक लश्कर (सेना) जिसका सरदार शेर हो और उसके साथ लश्कर में गीदड़ हो तो वो शेरों की तरह लड़ते हैं। अगर शेरों का लश्कर, उसका सरदार गीदड़ हो तो वो नहीं लड़ सकते। वो जंग हार जाते हैं।
अपने बयान में, पीटीआई सांसद ने अपनी सरकार को गीदड़ कहकर संबोधित किया और आरोप लगाया कि यह सरकार इतनी कमजोर है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेने से भी डरती है। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सांसद अहमद ने बिना किसी का नाम लिए अपनी सरकार को गीदड़ और प्रधानमंत्री मोदी को शेर बताया। उन्होंने यह भी कहा कि आम जनता मौजूदा सरकार से नाराज है और उसे इमरान खान की कमी महसूस हो रही है।
इमरान खान के विषय में बात करते हुए, शाहिद अहमद ने कहा कि 9 मई 2023 को जब उन्हें जेल में डाला गया, तब पूरे पाकिस्तान में गुस्सा फूट पड़ा था। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग इमरान खान को जेल में डालने के पीछे हैं, वे असल में पाकिस्तान की जनता के खिलाफ काम कर रहे हैं। उनका मानना है कि इमरान खान ही वह नेता हैं, जिनके साथ जनता और सेना दोनों खड़ी हो सकती है।
सुनिए पाकिस्तान की संसद में इमरान खान की पार्टी पीटीआई के सांसद शाहिद अहमद का बयान#IndiaPakistanWar2025 pic.twitter.com/uQ2ACkyeNF
— Newstrack (@newstrackmedia) May 9, 2025
भारत-पाक तनाव के बीच गुरुग्राम में सुरक्षा अलर्ट, इन चीजों पर लगा प्रतिबंध
सेना प्रमुख को मिली असीमित शक्तियां, प्रादेशिक सेना अलर्ट!
हरियाणा: जुमे की नमाज के बाद इमाम का बड़ा बयान, भारत में हमारा सबकुछ
पाकिस्तान में संसद सत्र: अपने ही प्रधानमंत्री को गीदड़ , मोदी को बताया शेर
कंगाल पाकिस्तान पर मंडराया खतरा: IMF से मिलने वाला कर्ज रुक सकता है!
वीजा लेकर जाना चाहता हूं... : कुमार विश्वास का पाकिस्तान को करारा जवाब, बलूच पर कही ये बात
नदी में गिरी स्टंट कर रही लड़की, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो!
आतंकवाद पर पश्चिमी मीडिया का दोहरा मापदंड!
आईपीएल 2025: रद्द मैच के बाद ट्रेन में दिखा पंजाब और दिल्ली टीमों का भाईचारा
क्या एर्दोगन, शहबाज शरीफ के साथ मिलकर भारत के खिलाफ साजिश रच रहे हैं?