ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के साथ-साथ अब उसके भाईजान तुर्की को भी घेरे में लिया है।
ओवैसी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर पाकिस्तान की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा है कि जो तुर्की अपने यहां आतंकियों पर बम बरसाता है, वही पाकिस्तान जैसे देश का समर्थन कैसे कर सकता है?
ओवैसी ने कहा कि जब तुर्की खुद कुर्दों पर हमले करता है, तो वह भारत पर कैसे सवाल उठा सकता है?
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की मौत हुई थी। भारत ने इसे पाकिस्तान प्रायोजित हमला करार दिया है और इसके पुख्ता सबूत भी पेश किए हैं।
पाकिस्तान ने हमेशा की तरह किसी भी संलिप्तता से इनकार किया है।
ओवैसी ने तुर्की की दोहरी नीति पर सवाल उठाते हुए कहा, हमें तुर्की को ये बात समझानी चाहिए कि ये वही देश है जो अपनी ही जमीन पर कुर्द आतंकियों पर बमबारी करता है। इराक और सीरिया में भी वह आतंकियों के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर चुका है। लेकिन जब बात भारत और पाकिस्तान की आती है, तो तुर्की पाकिस्तान के साथ खड़ा नजर आता है। आखिर ऐसा दोहरा रवैया क्यों?
ओवैसी ने कहा कि अगर तुर्की आतंक के खिलाफ इतना सख्त है, तो फिर भारत की आतंकवाद विरोधी कार्रवाइयों पर सवाल उठाने का उसे कोई हक नहीं है।
दिसंबर में तुर्की के विदेश मंत्री हकन फिदान ने कहा था कि, अगर सीरिया का नया प्रशासन हमारे सुरक्षा हितों का ध्यान नहीं रखता, तो हम अपनी रक्षा के लिए जो जरूरी होगा, करेंगे। ओवैसी ने इसी बयान को आधार बनाकर तुर्की को आइना दिखाने की कोशिश की है।
ओवैसी का यह बयान न केवल पाकिस्तान के पक्षपातपूर्ण रवैये को उजागर करता है, बल्कि तुर्की जैसे देशों के दोहरे मानकों पर भी सवाल खड़े करता है। यह टिप्पणी भारत के आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक समर्थन को मजबूत करने में असर डाल सकती है।
*जब तुर्की खुद कुर्दों पर हमले करता है, तो वह भारत पर कैसे सवाल उठा सकता है?pic.twitter.com/1HryO6vanI
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) May 8, 2025
पाकिस्तान युद्ध की आशंका के बीच RSS की देशवासियों से अपील, सेना के साथ खड़े रहें!
नदी में गिरी स्टंट कर रही लड़की, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो!
ऑपरेशन सिंदूर से डरे पाकिस्तानी सेना प्रमुख मुनीर, जवानों से बोले - अल्लाह के रास्ते पर कुर्बानियां होती हैं
कोरोनिल: सवालों के घेरे में, फिर भी 69% मरीजों को 3 दिन में ठीक करने का दावा, आयुष मंत्रालय ने भी माना असर
भारत ने चिनाब नदी पर सलाल बांध के गेट खोले, पाकिस्तान में जलस्तर बढ़ने की आशंका!
भारत-पाक तनाव के बीच यूएई ने रद्द किया PSL का आयोजन!
टेरिटोरियल आर्मी: भारतीय सेना से अलग, कब और क्यों होती है तैनाती?
IPL 2025: इंग्लैंड ने BCCI को दिया मेजबानी का प्रस्ताव, UAE ने ठुकराया पाकिस्तान का PSL अनुरोध
बड़ी खबर: पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर भारतीय सेना का जवाबी हमला, कई हथियार डिपो और पाकिस्तानी चौकियां ध्वस्त
लोकेशन बंद कर दीजिए, आपको ड्रोन ढूंढ लेगा? वायरल मैसेज की सच्चाई!