लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पाकिस्तान पर हमला करने की इच्छा जताई है। उन्होंने खुद को सीमा पर तैनात करने की बात भी कही है।
पायलट की ट्रेनिंग ले चुके तेज प्रताप ने कहा है कि वह देश के दुश्मनों से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ऑपरेशन सिंदूर के तहत मिशन में शामिल होने की इजाजत भी मांगी है। तेज प्रताप ने कहा कि अगर देश की रक्षा करते हुए उनकी जान भी चली जाए, तो वे इसे अपना सौभाग्य मानेंगे।
तेज प्रताप यादव ने एक्स पर पोस्ट किया है, जिसमें वह पायलट की वर्दी में और ट्रेनिंग विमान में बैठे नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा, माननीय प्रधानमंत्री जी, वंदे मातरम। संकट की इस स्थिति में सभी देशवासी एक साथ हैं। मैं, तेज प्रताप यादव, पिता: श्री लालू प्रसाद यादव, निवासी: पटना, राज्य: बिहार, एक एविएटर के तौर पर भी अपने कर्तव्यों का पालन करने में सक्षम हूं।
उन्होंने आगे लिखा, सीमा पर सुरक्षा प्रहरियों के साथ कंधे-से-कंधा मिलाकर शत्रुओं के नापाक इरादों को नेस्तनाबूत करने की प्रबल इच्छा रखता हूं। आप से अनुरोध है कि हम नागरिकों को भी भारत माता की सेवा करने का अवसर दिया जाए। देश व देश के नागरिकों की रक्षा में यदि मेरे प्राण भी निकल जाए तो मैं स्वयं को सौभाग्यशाली समझूंगा।
7 मई को भी तेज प्रताप यादव ने एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो, मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूं। आपके जानकारी के लिए बता दू की मैने भी पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है और देश के लिए मेरी जान भी चली जाए तो अपने आपको भाग्यशाली समझुगा। जय हिंद...
गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भारत पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया। इस बीच भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है। 8 मई की रात को पाकिस्तान ने एक बार फिर हमला करने की नाकाम कोशिश की, जिसे भारत के मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया।
*माननीय प्रधानमंत्री जी,
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 8, 2025
वन्दे मातरम l
विपदा की इस परिस्थिति में हम समस्त देशवासी एक साथ हैं।
मैं तेज प्रताप यादव, पिता : श्री लालू प्रसाद यादव, निवासी : पटना, राज्य : बिहार, बतौर वायुयान चालाक भी अपने दायित्वों का निर्वाह करने में सक्षम हूँ। सीमा पर सुरक्षा प्रहरियों के साथ… pic.twitter.com/Z5GVww5bLO
यह सब बकवास है : सिंधु जल संधि पर वर्ल्ड बैंक ने पाकिस्तान को दिखाया आईना!
दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान: आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तानी सेना की मौजूदगी आतंकवाद का समर्थन
भारत के ड्रोन अटैक क्यों नहीं रोक पाए? PAK रक्षा मंत्री का हास्यास्पद जवाब!
पाकिस्तान में संसद सत्र: अपने ही प्रधानमंत्री को गीदड़ , मोदी को बताया शेर
रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात, पाकिस्तान की बढ़ी चिंता?
तुर्की के ड्रोन से हमला! पाकिस्तान की नापाक कोशिश नाकाम, 36 ठिकाने बने निशाना
S-400: भारत का सुदर्शन चक्र , आसमान में बना अभेद्य किला
क्या 2025 में पाकिस्तान के होंगे तीन टुकड़े? बलूच विद्रोहियों का सैन्य ठिकानों पर धावा, फहराया स्वतंत्रता ध्वज
भारत के ड्रोन अटैक पर पाकिस्तान के बदले बयान, रक्षा मंत्री का दावा अलग, सेना का अलग
जैश के सात आतंकवादी ढेर, भारत में घुसपैठ की कोशिश नाकाम!