राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। उन्होंने खुद को देश सेवा के लिए तैयार बताते हुए सोशल मीडिया पर एक बयान दिया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।
तेज प्रताप यादव ने एक्स (पहले ट्विटर) पर अपनी एक तस्वीर और एक लाइसेंस की फोटो साझा की है। साथ ही उन्होंने लिखा है, अगर मेरी पायलट ट्रेनिंग देश के काम आ सकती है तो मैं हर वक्त देश सेवा के लिए तैयार हूं। मैंने भी पायलट की ट्रेनिंग ली है और अगर देश के लिए जान भी जाए तो इसे मैं अपना सौभाग्य समझूंगा। जय हिंद!
उनकी यह पोस्ट ऑपरेशन सिंदूर के तुरंत बाद सामने आई और देशभर के युवाओं और सोशल मीडिया यूजर्स के बीच तेजी से वायरल हो गई। कई लोग उनकी देशभक्ति की भावना की सराहना कर रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक तेज प्रताप यादव ने बिहार के एक फ्लाइंग इंस्टीट्यूट से पायलट की ट्रेनिंग ली थी। हालांकि उन्होंने इस क्षेत्र में करियर नहीं बनाया लेकिन अब उन्होंने यह संकेत दिया है कि वह अपने इस कौशल को देश सेवा के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं।
तेज प्रताप द्वारा साझा की गई तस्वीर में जो लाइसेंस नजर आ रहा है, उस पर उड़न रेडियो टेलीफोन प्रचालक लाइसेंस (निर्बंधित) लिखा हुआ है। इसका मतलब है कि यह लाइसेंस विमान में रेडियो संचार संचालित करने के लिए है, न कि फाइटर प्लेन उड़ाने के लिए। यह एक सामान्य लाइसेंस होता है जो प्राइवेट पायलट या ट्रेनी पायलट को दिया जाता है।
फाइटर प्लेन उड़ाने के लिए भारतीय वायु सेना की स्पेशल ट्रेनिंग और चयन प्रक्रिया होती है। इसके लिए फिजिकल फिटनेस, साइकोलॉजिकल टेस्ट और स्पेशल टेक्निकल नॉलेज जरूरी होता है। तेज प्रताप यादव के पास जो लाइसेंस है वह उन्हें नागरिक उड्डयन के अंतर्गत सीमित उड़ान की अनुमति देता है। इसलिए फाइटर प्लेन उड़ाने की पात्रता की बात करें तो अभी वह उस स्तर पर नहीं आते।
तेज प्रताप यादव की पोस्ट ऐसे समय में आई जब देश ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर गर्व कर रहा है। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों को टारगेट करके तबाह कर दिया। यह जवाबी कार्रवाई पहलगाम हमले के बाद की गई थी जिसमें निर्दोष लोगों की जान गई थी। इस स्ट्राइक के बाद देशभर में एकजुटता और सेना के समर्थन का माहौल बन गया। इसी दौरान तेज प्रताप का बयान सामने आया जो सोशल मीडिया पर देशभक्ति के जज्बे को और मजबूत करता दिखा।
पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो,मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूँ।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 7, 2025
आपके जानकारी के लिए बता दू की मैने भी पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है और देश के लिए मेरी जान भी चली जाए तो अपने आपको भाग्यशाली समझुगा।
जय हिंद...#TejPratapYadav #Bihar… pic.twitter.com/e5fmGfcNK7
क्या धोनी ले रहे हैं संन्यास? CSK के अंतिम मैच के बाद दिया बड़ा बयान
पंखे की हवा बचाने का अनोखा देसी जुगाड़: देखकर लोग बोले - यह टेक्नोलॉजी भारत में ही रहनी चाहिए!
तेज प्रताप यादव को RJD से निष्कासन: तेजस्वी का बयान - यह सब हमें पसंद नहीं, बर्दाश्त नहीं
विराट-अनुष्का: मैच में गाली, बाकी दिन भक्ति ? अयोध्या दौरे पर भड़के हेटर्स!
मुस्लिम देश से ओवैसी की दहाड़, पाकिस्तान में आतंकियों की अटकी सांसें!
हैरी ब्रूक का सुपरमैन कैच: बेन स्टोक्स भी रह गए दंग!
100 सालों से देशों को लड़वा रहा अमेरिका, युद्ध से कमाता है पैसा: पाकिस्तानी मंत्री का आरोप
गोंडा बीजेपी अध्यक्ष का महिला कार्यकर्ता संग वीडियो वायरल, मचा हड़कंप
पाकिस्तान को पैसा देकर पछता रहा IMF? बीजेपी सांसद का बड़ा दावा
गुजरात की हार से टॉप 2 में मची खलबली, RCB के लिए खुल गया लॉटरी का दरवाजा!