चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का भविष्य एक बार फिर चर्चा में है. उनकी फिटनेस को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं, लेकिन गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ सीजन के आखिरी मैच के बाद धोनी ने अपने भविष्य को लेकर अहम बात कही है.
धोनी, IPL 2025 के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. 43 साल की उम्र में भी वे मैदान पर अपना योगदान दे रहे हैं. उनके मुताबिक, अगले सीजन में वापसी से पहले उनके पास 4-5 महीने का समय है, जिसमें वे यह तय करेंगे कि उन्हें खेलना जारी रखना है या नहीं.
गुजरात टाइटंस के खिलाफ 83 रनों की शानदार जीत के बाद धोनी ने मैच के बारे में बात करते हुए कहा कि ये जीत बहुत अच्छी है. उन्होंने कहा कि दर्शकों की अच्छी संख्या में उपस्थिति से वे खुश हैं. हालांकि, उन्होंने माना कि इस सीजन में उनकी टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा, लेकिन इस मैच में उनकी टीम का प्रदर्शन लगभग परफेक्ट था. धोनी ने इस सीजन में खराब कैचिंग पर भी बात की, लेकिन उन्होंने खुशी जताई कि इस मैच में उनकी टीम ने अच्छी कैचिंग की.
अपने भविष्य को लेकर धोनी ने कहा, यह तब का तब देखेंगे. अभी मेरे पास यह फैसला लेने के लिए 4-5 महीने हैं. कोई हड़बड़ी नहीं है. मुझे अपनी बॉडी को फिट रखना होगा और अपनी ओर से बेस्ट करने की कोशिश करनी होगी.
इस सीजन में धोनी अपनी बेहतरीन फॉर्म में नहीं दिखे. उन्होंने 14 मैचों में 24.50 की औसत से केवल 196 रन बनाए. अपने प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि अगर क्रिकेटर्स अपने परफॉर्मेंस के आधार पर रिटायरमेंट लेने लगें तो कई प्लेयर्स को 22 साल की उम्र में ही रिटायरमेंट लेना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सबसे जरूरी यह देखना है कि प्लेयर में कितनी भूख है.
धोनी ने कहा कि वे रांची वापस जाएंगे और कुछ बाइक राइड्स का आनंद लेंगे. उन्होंने स्पष्ट रूप से यह नहीं कहा कि यह उनका आखिरी सीजन है और न ही उन्होंने यह कहा कि वे निश्चित रूप से वापस आएंगे. उन्होंने कहा कि उनके पास फैसला लेने के लिए समय है और वे पहले इस बारे में सोचेंगे और फिर तय करेंगे कि क्या करना है.
इस सीजन में टीम के प्रदर्शन को लेकर धोनी ने कहा कि जब उन्होंने सीजन की शुरुआत की तो उनके छह में से चार मैच चेन्नई में थे. उन्होंने महसूस किया कि विकेट अच्छी थी और उन्हें पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए थी. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें बैटिंग डिपार्टमेंट को लेकर थोड़ी चिंता है और कुछ कमियों को अभी भी भरने की जरूरत है.
राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ़ मैच के बाद वैभव सूर्यवंशी द्वारा उनके पैर छूने पर धोनी ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि उन्हें लगता है कि वे बूढ़े हो गए हैं क्योंकि आंद्रे सिद्धार्थ उनसे 25 साल छोटे हैं.
इससे पहले, टॉस जीतने के बाद ब्रॉडकास्टर रवि शास्त्री के साथ बातचीत के दौरान धोनी ने कहा था कि उनका शरीर किसी तरह चल रहा है. उन्होंने कहा कि हर साल नई चुनौतियां होती हैं और उन्हें काफी मेंटेनेंस की जरूरत पड़ती है. उन्होंने यह भी कहा कि यह उनके करियर का लास्ट स्टेज है और जब वे इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे थे तब यह समस्या नहीं थी.
मैच की बात करें तो, CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 230 रन बनाए, जो इस सीजन में टीम का हाईएस्ट टोटल है. इस दौरान डेवाल्ड ब्रेविस और डेवोन कॉन्वे ने अर्धशतक जड़े. 231 रन के टारगेट का पीछा करते हुए GT की शुरुआत खराब रही और टीम 147 रन ही बना सकी.
*It’s good to finish on a good note. This was one of our perfect performances. I think the fielding and the catching, throughout the season, we have caught really well.
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 25, 2025
Read more 🧵👇💛 pic.twitter.com/533Qau2eYM
अयोध्या में दिखा विराट कोहली का भक्तिमय रूप, हनुमान गढ़ी में पत्नी अनुष्का संग टेका माथा
विराट-अनुष्का ने अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर में टेका माथा
सकुराजिमा ज्वालामुखी से आग का फव्वारा, 3000 मीटर तक छाया अंधेरा!
पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने वाले युवकों को पुलिस ने सिखाया सबक, लगवाया हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा
प्यार के इजहार पर परिवार से बेदखल तेज प्रताप, यूजर्स को आई सूर्यवंशम की याद
गोंडा बीजेपी अध्यक्ष का महिला को आलिंगन करते वीडियो वायरल, मची खलबली
कप्तान बनते ही शुभमन गिल का दिल जीतने वाला बयान!
अमेरिका पिछले 100 सालों से दुनिया को युद्ध में झोंक रहा: पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का सनसनीखेज आरोप
दिल्ली-NCR में आंधी-बारिश का कहर, सड़कें बनीं तालाब, रेड अलर्ट जारी
बिहार: गया में अगले दो घंटे में भारी बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी