बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार में इन दिनों उथल-पुथल मची हुई है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक से जुड़े 12 साल पुराने रिश्ते को लेकर हाल ही में एक बड़ा खुलासा हुआ था।
हालांकि, शुरुआत में तेज प्रताप ने आरोप लगाया था कि उनका अकाउंट हैक कर तस्वीरों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। लेकिन इन खबरों की पुष्टि तब हुई जब खुद राजद सुप्रीमो लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया।
इस घटनाक्रम पर अब तेज प्रताप के छोटे भाई तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है। तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा, यह सब हमें अच्छा नहीं लगता है और न ही हम इसे बर्दाश्त करते हैं। हम बिहार की जनता के लिए काम कर रहे हैं, जनता के सुख-दुख में हम भाग ले रहे हैं।
तेजस्वी ने आगे कहा, जहां तक मेरे बड़े भाई की बात है, राजनीतिक और निजी जीवन अलग होता है। निजी जीवन में निर्णय लेने का उनका अधिकार है। राष्ट्रीय अध्यक्ष दल के नेता हैं, उन्होंने अपने ट्वीट के माध्यम से अपनी भावनाएं स्पष्ट कर दी हैं। हम ऐसी चीजों को पसंद नहीं करते हैं।
दरअसल, लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी से निकालने का ऐलान अपने सोशल मीडिया हैंडल से किया था। उन्होंने लिखा था, निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।
लालू यादव ने यह भी लिखा कि तेज प्रताप अपने निजी जीवन का भला-बुरा और गुण-दोष देखने में स्वयं सक्षम है। उन्होंने कहा कि उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सार्वजनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है।
*#WATCH पटना: बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, हमें ये सब अच्छा नहीं लगता है ना हम इसे बर्दाश्त करते हैं। हम बिहार की जनता के लिए काम कर रहे हैं, जनता के सुख-दुख में हम भाग ले रहे हैं... जहां तक मेरे बड़े भाई की बात है, राजनीतिक और निजी जीवन अलग… https://t.co/lBbTnVcD7C pic.twitter.com/X9qp01cJKk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2025
रेगिस्तान में बर्फ का शहर: सऊदी अरब का अद्भुत स्की रिजॉर्ट ट्रोजना
टेस्ट कप्तानी मिलते ही शुभमन गिल सम्मानित, इंग्लैंड सीरीज का किया जिक्र
पाकिस्तान को पैसा देकर पछता रहा IMF? बीजेपी सांसद का बड़ा दावा
भारत भी उसी दर्द से गुजरा है, जैसे अमेरिका ने झेला: शशि थरूर
चलती बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, कंडक्टर ने बचाई यात्रियों की जान!
केरल के पास समुद्र में लाइबेरियन जहाज डूबा, भारतीय तटरक्षक बल ने 21 को बचाया
विराट-अनुष्का ने अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर में टेका माथा
विराट और अनुष्का ने अयोध्या में टेका मत्था, महंत ने बताया सनातन धर्म से गहरा नाता
मुस्तफिजुर रहमान का धमाका: शाकिब को पछाड़कर IPL में बने बांग्लादेश के बादशाह!
विराट-अनुष्का की अयोध्या यात्रा: 1000 साल पुराने हनुमान गढ़ी मंदिर में टेका मत्था