भारतीय प्रतिनिधिमंडल, आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति को दुनिया के साथ साझा करने के उद्देश्य से अमेरिका पहुंचा है. प्रतिनिधिमंडल ने 9/11 हमले में जान गंवाने वाले लोगों को मेमोरियल पहुंचकर श्रद्धांजलि दी.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर, जो प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं, ने कहा कि जिस प्रकार अमेरिका आतंकवाद का शिकार हुआ है, उसी तरह भारत भी बार-बार इसका शिकार हो चुका है.
न्यूयॉर्क में 9/11 मेमोरियल के बाहर मीडिया से बात करते हुए थरूर ने कहा, 9/11 मेमोरियल की यह यात्रा एक गंभीर स्मरण है कि जिस प्रकार अमेरिका आतंकवाद का शिकार हुआ, उसी तरह भारत भी बार-बार इस घाव को झेल चुका है. इस मार्मिक स्मारक में आज जिन घावों के निशान देखे जा रहे हैं, वैसे ही घाव हमने भी सहे हैं. हम यहां एकजुटता की भावना के साथ आए हैं और यह भी कहने आए हैं कि यह एक मिशन है.
शशि थरूर ने यह भी कहा कि भारत बुरी ताकतों के खिलाफ डटकर खड़ा हुआ है. अमेरिका के बाद, प्रतिनिधिमंडल गुयाना, पनामा, ब्राजील और कोलंबिया की यात्रा करेगा.
थरूर ने कहा कि जिस तरह अमेरिका ने 9/11 के बाद साहस और संकल्प दिखाया, उसी तरह भारत भी 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के बाद बुरी ताकतों के खिलाफ डटकर खड़ा हुआ है.
उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत पहलगाम हमले के दोषियों और उन्हें ट्रेनिंग, फंड और हथियार देने वालों के खिलाफ चुप नहीं बैठेगा.
सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल बीजेपी नेता शशांक मणि ने कहा कि आतंकवाद किसी एक देश की समस्या नहीं है, बल्कि यह एक वैश्विक समस्या है.
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने सिद्ध कर दिया है कि भारत ने आतंकवाद पर प्रहार किया है और विकसित भारत के निर्माण के लिए आतंकवाद का सफाया करना पड़ेगा. उन्होंने सभी देशों से भारत के साथ जुड़ने का आह्वान किया.
#WATCH | New york, US: After paying tribute at 9/11 memorial, Congress MP Shashi Tharoor says, It was obviously a very moving moment for us, but it was also meant to send a very strong message that we are here in a city which is bearing still the scars of that savage terrorist… pic.twitter.com/pRBiT4miKC
— ANI (@ANI) May 24, 2025
लोगों की हत्या के लिए धर्म का इस्तेमाल: ओवैसी ने बहरीन में पाकिस्तान को बेनकाब किया
शुभमन गिल बने भारत के नए टेस्ट कप्तान, खुद चुना बल्लेबाजी क्रम
आईएमएफ रिपोर्ट: भारत ने जापान को पछाड़ा, बनी चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था!
अगली बार हिम्मत की तो उम्मीद से परे... मुस्लिम देश से ओवैसी की पाकिस्तान को खुली चेतावनी
भारत भी उसी दर्द से गुजरा है, जैसे अमेरिका ने झेला: शशि थरूर
भयंकर बारिश का अलर्ट: 70 किमी/घंटा की रफ्तार से तूफान, 31 मई तक खतरा!
विराट और अनुष्का ने अयोध्या में टेका मत्था, महंत ने बताया सनातन धर्म से गहरा नाता
आईपीएल 2025: 10.75 करोड़ का खिलाड़ी, पूरे सीजन में डाली सिर्फ 18 गेंद, क्या दिल्ली ने बर्बाद किए पैसे?
पहलगाम हमला: आतंकियों ने चुन-चुन कर सिर्फ हिंदुओं को मारा - शशि थरूर ने खोली पाकिस्तान की पोल
भारत में iPhone बना तो लगेगा 25% टैरिफ: ट्रंप की टिम कुक को धमकी!