पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। इस ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के तीनों अंगों ने मिलकर काम किया और 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर है।
पाकिस्तान की ओर से दावा किया गया कि उसने भारत के IAF जेट मार गिराए हैं। इस दावे की सच्चाई जानने के लिए एक पत्रकार ने पाकिस्तानी रक्षा मंत्री से सबूत मांगा, जिसके जवाब में मंत्रीजी ने जो कहा, वो सुनकर हंसी रोकना मुश्किल है।
दरअसल, CNN अबू धाबी की मैनेजिंग एडिटर बेकी एंडरसन ने रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ से सवाल किया कि पाकिस्तान भारत के 5 फाइटर जेट गिराने का दावा कर रहा है, जबकि भारत इसे झूठा बता रहा है। क्या आपके पास कोई सबूत है?
जवाब में ख्वाजा आसिफ पहले तो हकलाने लगे, फिर उन्होंने सबूत के तौर पर सोशल मीडिया का हवाला दिया और कहा कि आप पाकिस्तान की नहीं, भारत की सोशल मीडिया देखिए। वहां फाइटर जेट के गिराने के सबूत हैं।
एंकर बेकी एंडरसन ने तुरंत उनकी बोलती बंद कर दी और कहा कि माफ कीजिएगा, हमने आपको यहां सोशल मीडिया के कंटेंट के बारे में बात करने के लिए नहीं बुलाया है। मैं आपसे प्रॉपर सबूत मांग रही हूं।
इससे पहले, पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने भी एक विदेशी समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में एयरस्ट्राइक को लेकर झूठे दावे किए थे। स्काई न्यूज को दिए इंटरव्यू में उन्होंने आम नागरिकों को निशाना बनाने का आरोप लगाया, जिस पर एंकर ने उन्हें याद दिलाया कि भारतीय सेना ने केवल 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है।
मंत्री तरार ने तो यहां तक कह दिया कि पाकिस्तान में कोई आतंकी शिविर ही नहीं है और पाकिस्तान ही आतंकवाद से पीड़ित है। उन्होंने भारत पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप भी लगाया।
एंकर ने इसके बाद उन्हें पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का हफ्ते भर पहले उसी शो में दिया बयान याद दिलाया। उन्होंने बताया कि ख्वाजा आसिफ ने खुद स्वीकार किया था कि पाकिस्तान ने दशकों तक आतंकी गुटों को समर्थन, फंडिंग और ट्रेनिंग दी है। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि 2018 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान की सैन्य सहायता इसलिए बंद कर दी थी क्योंकि पाकिस्तान आतंकियों को पनाह दे रहा है।
इस तरह, महिला पत्रकार ने पाकिस्तानी रक्षा मंत्री और सूचना मंत्री दोनों को ही झूठे दावों के लिए सरेआम बेइज्जत किया।
Proof of Pakistan shooting down Indian Jets is “Social Media” according to Pakistan’s Defense Minister. Come on! Is that the proof a Defense Minister has? 🤦🏻♂️#IndiaPakistanWar #OperationSindoor pic.twitter.com/wewrnav9rC
— Zahack Tanvir — ضحاك تنوير (@ZahackTanvir) May 8, 2025
कर्नल सोफिया के पिता का ऐलान: मौका मिले तो पाकिस्तान को कर दूं खत्म!
लाहौर में धमाकों से मची अफरा-तफरी, हवाई अड्डे पर उड़ानें निलंबित
भारत की जवाबी कार्रवाई में रावलपिंडी स्टेडियम तबाह, आज का मैच स्थगित; तारीख तय नहीं
पाकिस्तानी संसद में शहबाज शरीफ के सांसद का रुदन: अब अल्लाह ही हमारी हिफाजत करे
क्या है हारोप ड्रोन, जिसे भारत ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस को ध्वस्त करने में इस्तेमाल किया?
एक भी मिसाइल नहीं रोक सके: पाकिस्तानी नागरिक ने खोली पाक सेना की पोल
रावलपिंडी स्टेडियम के पास ड्रोन क्रैश: भारत ने दिया पाकिस्तान को कभी न भूलने वाला दर्द?
या खुदा आज बचा लो! - संसद में फूट-फूटकर रोया पाकिस्तानी सांसद
ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान की खुली पोल, भारत ने दिखाया दम
उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर दुर्घटना: 5 महिलाओं की मौत, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो