पाकिस्तानी संसद में शहबाज शरीफ के सांसद का रुदन: अब अल्लाह ही हमारी हिफाजत करे
News Image

भारतीय सेना द्वारा आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले के बाद पाकिस्तान में खलबली मची हुई है. 8 मई को पाकिस्तान के मिसाइल हमले को नाकाम करते हुए भारत ने फिर उसके कई इलाकों में मिसाइल और ड्रोन से जबरदस्त हमले किए.

बीते दो दिनों के घटनाक्रम से पाकिस्तान का अंदरूनी हाल क्या है, ये उसकी नेशनल असेंबली के एक वीडियो से पता चलता है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के सांसद ताहिर इकबाल असेंबली में बहस के दौरान फूट-फूटकर रो पड़े. उन्होंने रोते हुए दुआ मांगी कि अल्लाह उनके मुल्क की हिफाजत करे. PML-N पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की पार्टी है. ताहिर इकबाल का वीडियो वायरल हो रहा है.

PML-N के सांसद ने असेंबली में रोते हुए कहा, माननीय स्पीकर यह बात साफ तौर पर कह देनी चाहिए. हमारी कौम जहां भी है. मैं सबसे यही कहूंगा कि मिलकर चलें. अपने रब (ईश्वर) से रुजू (झुकना) करें. ऐ रब! हम तेरे आगे दुआ करते हैं कि इस मुल्क की हिफाजत फरमा. जो कुछ हमने देखा है. वह नबी की दुआओं का असर है. जब कायद-ए-आज़म (मोहम्मद अली जिन्ना) इंग्लैंड में थे, तो उनसे कहा गया कि वापस जाओ और पाकिस्तान के मसले को हल करो.

सांसद ताहिर ने आगे कहा, रब ने ख्वाब में हुक्म दिया कि यह मुल्क बनेगा. और पाक बनेगा. यह बहुत बड़ा मोजिजा (चमत्कार) है. जो अल्लाह पाक ने हमें अता किया है. हम दुआ करते हैं कि अल्लाह इस देश को फायदा और बरकत फरमाए.

इसके बाद सांसद ने कहा, दुनिया में जहां भी देखो शायद हमारी ही कुछ कमी है. हम मजबूर हैं. हम गुनहगार हैं. लेकिन रब्बा तेरे हबीब (प्यार) की उम्मत तुझसे उम्मीद रखती है.

ताहिर इकबाल यहीं नहीं रुके. उन्होंने ये भी कहा, फिलिस्तीन चले जाओ, कश्मीर चले जाओ. जहां भी जाओ मुसलमानों के साथ जो कुछ हो रहा है. वह हम सोच भी नहीं सकते. इसलिए ऐ रब! तू हमें माफ कर दे. हम तेरे सामने सिर झुकाते हैं. माफी मांगते हैं. इसमें कोई दो राय नहीं कि ऐ मौला! हम बड़े गुनहगार हैं. लेकिन तेरी रहमत (दया) बहुत वसी (असीम) है. तू अगर अपनी रहमत का एक जरा भी हमारी तरफ भेज देगा. तो इंशाअल्लाह हमारी कामयाबी होगी. मैं दुआ करता हूं इस मुल्क के लिए. हर पाकिस्तानी के लिए अल्लाह पाक सबकी हिफाजत फरमाए. हमें आपस में जोड़े रखे.

बताया जा रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद 7-8 मई की दरम्यानी रात पाकिस्तानी सेना ने भारत के कई इलाकों में मिसाइल और ड्रोन के जरिये हमला किया था. लेकिन भारतीय सेना ने अपने डिफेंस सिस्टम की मदद से इस हमले को न सिर्फ पूरी तरह नाकाम किया, बल्कि उसी इन्टेन्सिटी के साथ पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई भी की. इस जवाबी हमले में भारतीय मिसाइलों और ड्रोन्स का इस्तेमाल किया गया जिन्होंने पाकिस्तानी सेना के एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह बर्बाद कर दिया.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

क्या रोहित शर्मा खेलेंगे अभी इतने साल और? बीसीसीआई ने दिया बड़ा संकेत!

Story 1

युद्ध शुरू? पाकिस्तान ने भारत पर दागी मिसाइलें, S-400 ने किया नेस्तनाबूद

Story 1

पाकिस्तानी मिसाइल हमले के बाद: अमेरिकी विदेश मंत्री ने एस जयशंकर से फोन पर की बात, अमेरिका बोला- तनाव कम हो...

Story 1

पाकिस्तान अपने ही जाल में फंसा! स्वर्ण मंदिर पर हमले की साजिश नाकाम

Story 1

भारत के हमले से पाकिस्तान में खौफ, संसद में रोते हुए पूर्व मेजर बोले- अल्लाह हमारी हिफाजत करे

Story 1

पाकिस्तान का हमला, भारत का करारा जवाब: सेना ने खोली पाक की पोल

Story 1

पाकिस्तानी नागरिकों ने तारे को मिसाइल समझा, ऑपरेशन सिंदूर के बाद दहशत का माहौल

Story 1

पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम HQ-9 तबाह, चीनी तकनीक हुई फेल!

Story 1

पुंछ में भयावह गोलाबारी: जामिया जिया-उल-उलूम के वाइस प्रिंसिपल बोले - ऐसा पहली बार हुआ है जब...

Story 1

मुकेश अंबानी ने ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ की, आतंकवाद का किया विरोध