हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान एक पाकिस्तानी नागरिक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसने अपने देश के एयर डिफेंस सिस्टम की पोल खोल दी है।
वीडियो में वह शख्स ऑपरेशन सिंदूर की सच्चाई बताते हुए कहता है कि भारत की 24 मिसाइलें एक-एक करके अपने निशाने पर लगीं और पाकिस्तान उन्हें रोकने में पूरी तरह नाकाम रहा।
उसने गंभीर लहजे में कहा, भारत ने जो मिसाइलें छोड़ीं, उनमें से एक भी नहीं चूकी। कोई मिस हो जाती तो हम चैन की सांस लेते, लेकिन हर मिसाइल ने अपना टारगेट भेदा। उसने यह भी कहा कि पाकिस्तान की सेना या रक्षा प्रणाली उन मिसाइलों को पहचान भी नहीं पाई और न ही उन्हें मार गिरा पाई।
शख्स ने आगे कहा कि अगर भारत चाहता तो उन मिसाइलों का निशाना रिहायशी इलाके हो सकते थे। शुक्र मनाओ कि भारत ने उन मिसाइलों को ऐसी जगहों पर टारगेट नहीं किया जहां आम जनता रहती है, वरना हम तो अब तक खत्म हो चुके होते, उसने कहा।
उसने दावा किया कि पाकिस्तान की मीडिया और सरकार इस हमले की सच्चाई को छिपा रही हैं, लेकिन आम लोगों के बीच अब सच सामने आने लगा है। उसने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने कोई भारत के जेट नहीं गिराए हैं, और सोशल मीडिया पर दिखाई जा रही खबरें या तो पुरानी हैं या झूठी।
वीडियो में शख्स ने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि इजराइल के डिफेंस सिस्टम की तरह पाकिस्तानी सिस्टम काम नहीं करता। उसने कहा कि भारत ने अभी तक अपनी असली ताकत भी नहीं दिखाई है, और पाकिस्तान उसे भी नहीं रोक पाया।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, अब तो खुद पाकिस्तानी भी कह रहे हैं कि घर में घुसकर मारा है।
जय हिंद, जय भारत pic.twitter.com/7gooxxrNtg
— आजाद भारत का आजाद नागरिक (@AnathNagrik) May 8, 2025
ऑपरेशन सिंदूर: क्या अब लाहौर पर चढ़ाई करनी होगी?
ऑपरेशन सिंदूर के बाद सर्वदलीय बैठक: विपक्ष ने कहा, हम सरकार के साथ!
बलूचिस्तान में बलूच आर्मी का कहर, रिमोट बम से उड़ाए 12 पाकिस्तानी सैनिक!
ऑपरेशन सिंदूर: क्या पाकिस्तान में मची तबाही? नया वीडियो देख आतंक के आका मांगने लगे पानी!
चीख-चिल्लाते रहे दुकानदार, नहीं रुका बुलडोजर: रौंद डाली लाखों की सब्जी, महिलाएं बोलीं- हम गरीब लोग, कहां जाएंगे!
बिहार की बर्बादी का ज़िम्मेदार कौन? राजद के वीडियो से बीजेपी में खलबली!
लाहौर में ताबड़तोड़ धमाके, पाकिस्तानी एयरस्पेस सील!
भारत का करारा जवाब: पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह!
दीदी का रील बनाने का नशा पड़ा भारी, नदी में गिरी, रीलबाज हुए सावधान!
गाजियाबाद: 11 लाख की रिश्वत मांगने वाला इंस्पेक्टर 2 लाख लेते गिरफ्तार