उत्तरप्रदेश के झांसी से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है. नगर निगम के बुलडोजर ने गरीब सब्जी विक्रेताओं की सब्जियों को निर्ममता से रौंद डाला.
सड़क किनारे अपनी दुकानें लगाए बैठे सब्जी विक्रेताओं की चीख-पुकार अनसुनी कर, उनकी आजीविका को मिट्टी में मिला दिया गया. दुकानदार गिड़गिड़ाते रहे, मोहलत मांगते रहे, लेकिन बुलडोजर नहीं रुका. करीब दर्जन भर अवैध दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया, जिससे उनमें रखी सब्जियां सड़क पर बिखर गईं.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को आक्रोशित कर दिया है.
नगर निगम की कार्यशैली से नाराज स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर जमकर नारेबाजी की. करीब एक घंटे बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत किया और जाम खुलवाया.
नगर आयुक्त ने इस घटना को निंदनीय बताते हुए अतिक्रमण प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा है और विभागीय कार्यवाही करने की बात कही है.
यह पूरा मामला झांसी के सीपरी बाजार का है, जहां रेलवे पुल के पास कई दुकानदार सड़क किनारे सब्जी की दुकानें लगाते हैं. इसी आय से वे अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं.
गुरुवार को भी दुकानें लगी थीं, तभी बिना किसी पूर्व सूचना के नगर निगम झांसी का अतिक्रमण दस्ता बुलडोजर लेकर आ धमका और गुंडई दिखाते हुए उन्हें हटने के लिए कहने लगा. दुकानदारों ने थोड़ी सी मोहलत मांगी, लेकिन बुलडोजर सब्जियों पर चढ़ा दिया गया.
बुलडोजर ड्राइवर ने बार-बार बुलडोजर आगे-पीछे कर सब्जियों को नष्ट किया, जिससे गुस्साए लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क को जाम कर दिया. इस दौरान दुकानदारों की कुछ लोगों से झड़प भी हुई. अतिक्रमण दस्ता मौके से भाग गया.
जाम लगने के करीब एक घंटे बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां पीड़ितों ने उन्हें पूरी घटना बताई.
रोते हुए महिला सब्जी विक्रेता विद्या ने कहा, हम गरीब आदमी हैं और बरुआसागर से यहां सब्जी बेचने आते हैं. हम बड़े आदमी होते तो सड़क पर दुकान न लगाते. हमारी पूरी सब्जी को कुचल दिया है नगर निगम वालों ने. वे लोग आए और कहा कि सब हटाओ, जिस पर हमने कहा हटा रहे हैं, लेकिन तब तक उन्होंने मशीन लगाकर पूरी सब्जी को कुचल दिया. अब हम क्या करें.
नगर आयुक्त सत्य प्रकाश ने कहा, यह वीडियो संज्ञान में आया है. अतिक्रमण अधिकारी ने जो कृत्य किया है, वह निंदनीय है. अतिक्रमण अधिकारी बृजेश वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और विभागीय कार्रवाई के लिए आदेशित किया गया है. सब्जी विक्रेताओं का जो नुकसान हुआ है, उसका आकलन कर नगर निगम द्वारा आर्थिक मदद की जाएगी.
#झांसी
— Abhimanyu Singh Journalist (@Abhimanyu1305) December 27, 2024
पूंजी पतियों भ्रष्टाचारियों की शब्जी दुकानों में चला योगी जी का बुलडोजर, सीपरी पुल के पास नगर निगम की निगरानी में हुई बड़ी कार्यवाही। pic.twitter.com/o0GBiZ3wit
रावलपिंडी स्टेडियम के पास ड्रोन क्रैश: भारत ने दिया पाकिस्तान को कभी न भूलने वाला दर्द?
पहलगाम हमला: ये वही देश जहां लादेन छिपा था , ब्रिटेन की संसद में गूंजी भारत की आवाज
रक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान: ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी!
अवनीत कौर कांड के बाद कोहली से नाराज़ अनुष्का? इग्नोर करने पर फैंस ने लिए मजे
पाकिस्तान के 5 बड़े शहरों पर ड्रोन हमला, मची अफरा-तफरी
शिकायत करना जुर्म है! ट्रेन में शिकायत करने पर यूट्यूबर की पिटाई
9 मई तक 27 एयरपोर्ट बंद: क्या आपकी उड़ान भी रद्द हो गई?
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत विरोधी पोस्ट! SRM यूनिवर्सिटी प्रोफेसर निलंबित
ऑपरेशन सिंदूर 2 की तैयारी? मोदी-डोभाल की एक घंटे की गुप्त बैठक!
एक भी मिसाइल हम रोक नहीं सके : पाकिस्तानी युवक ने अपनी ही सेना को लताड़ा, वीडियो वायरल