पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बहावलपुर शहर में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्य केंद्र, जो आतंकी गतिविधियों का अड्डा था, अब मलबे में तब्दील हो गया है। यह तबाही ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई कार्रवाई के बाद हुई है।
बहावलपुर में स्थित मरकज सुभान अल्लाह 2015 से प्रशिक्षण के लिए इस्तेमाल हो रहा था और जैश-ए-मोहम्मद के परिचालन मुख्यालय के रूप में कार्य कर रहा था। दुखद रूप से, 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के आतंकियों को इसी जगह प्रशिक्षित किया गया था।
यही वह जगह थी जहाँ से मसूद अजहर भारत के खिलाफ ज़हर उगलता था। इस मरकज में जैश के प्रमुख मसूद अजहर, मुफ्ती अब्दुल रऊफ असगर और मसूद अजहर के परिवार के अन्य सदस्यों के आवास भी शामिल थे। मसूद अजहर यहीं से भारत के खिलाफ बयानबाजी करता था और युवाओं को इस्लामिक जिहाद में शामिल होने के लिए उकसाता था। जैश मरकज सुभान अल्लाह अपने कैडर के लिए नियमित हथियार, शारीरिक और धार्मिक प्रशिक्षण आयोजित करता था।
बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद बहावलपुर में यह आतंकवादी ठिकाना पूरी तरह से नष्ट हो गया।
दिल्ली में ऑपरेशन सिंदूर पर एक प्रेस ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए विदेश सचिव विक्रम मिसरी, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ऑपरेशन के उद्देश्यों को विस्तार से बताया।
पाकिस्तान में कुल नौ आतंकी साइटें, जिनमें से पाँच POJK में थीं, जो लश्कर-ए-तैयबा (LET) और जैश-ए-मोहम्मद (JEM) से जुड़ी हुई थीं, को निशाना बनाया गया। यह कार्रवाई सावधानीपूर्वक योजना के साथ की गई ताकि आम जनता को कोई नुकसान न पहुंचे।
कर्नल कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान में नष्ट किए गए चार आतंकवादी शिविर बहावलपुर, मुरीदके, सरजल और महमून जोय में स्थित थे। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के 100 किमी के अंदर बहावलपुर में स्थित मरकज सुभानल्लाह को तबाह कर दिया, जो जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय था।
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ऑपरेशन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि ऑपरेशन सिंदूर 22 अप्रैल के पाहलगाम आतंकी हमले का बदला था। इसका उद्देश्य निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों को न्याय दिलाना था। कुल मिलाकर नौ आतंकी शिविरों को टारगेट कर नष्ट कर दिया गया।
व्योमिका सिंह ने ऑपरेशन की सटीकता पर जोर देते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के लिए लक्ष्य विश्वसनीय खुफिया जानकारी और स्थानों पर आधारित थे। यह सुनिश्चित किया गया कि नागरिक बुनियादी ढांचे को नुकसान न पहुंचे और नागरिकों की जान-माल की हानि को कम से कम रखा जाए।
#WATCH | Visuals from the Pakistani city of Bahawalpur in Punjab province show the terror hotbed in rubble following Indian missile strikes
— ANI (@ANI) May 8, 2025
(Source - Reuters) pic.twitter.com/yGObVca0Nv
लाहौर में घुसकर भारत ने दिया पाकिस्तान को करारा जवाब, ऑपरेशन सिंदूर-2 की पूरी कहानी
ये कैसा संयोग! रोहित शर्मा और धोनी ने एक ही समय पर तोड़ा फैंस का दिल
रक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान: ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी!
पहलगाम आतंकी हमला: NIA ने जानकारी के लिए जनता से की अपील
मौका मिले तो पाकिस्तान को खत्म कर दूंगा : कर्नल सोफिया के पिता का देशभक्ति से भरा बयान
लाहौर में सिलसिलेवार धमाके, एयरपोर्ट बंद!
RCB को IPL 2025 के बीच बड़ा झटका! देवदत्त पडिक्कल पूरे सीजन से बाहर, मयंक अग्रवाल को मिली एंट्री
शादी के दिन भयंकर तूफान! टेंट को पकड़े थे 25 लोग, फिर आसमान में ही देखते रह गए सब
रील बनाने का नशा: नदी में गिरी दीदी, देखकर डर जाएंगे रीलबाज!
जम्मू-श्रीनगर हाईवे भूस्खलन से बंद, मौसम विभाग का अलर्ट जारी